बॉलिवुड की चमक-दमक से भरी दुनिया, किसे आकर्षित नहीं करती? पर बॉलिवुड में सफल और असफल रहे सभी सितारों को इस बात का अंदाज़ा होता है कि यहां, जितनी देर सफलता मिलने में लगती है, उससे कहीं जल्दी आप अर्श से फ़र्श पर आ सकते हैं. यही वजह है कि कई बॉलिवुड सितारों ने बॉलिवुड में सफल रहते-रहते और कई ने अपनी असफलताओं के बाद करियर के दूसरे विकल्प भी अपना लिए. आज हम इन्हीं सितारों के बारे में बात करने जा रहे हैं.
एक तरह के करियर में हाथ आज़माने के बाद यदि आप भी करियर बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अपना होमवर्क अच्छे से करना होगा. करियर बदलने के आपके फ़ैसले का सम्मान करते हुए हम आपको ऐसे सात बॉलिवुड सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बॉलिवुड में सफल रहने के बावजूद करियर के दूसरे विकल्पों को आज़माया और वहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा.
1. सुष्मिता सेन
महज़ 19 वर्ष की उम्र में मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतकर पूरे देश को गर्व महसूस कराने वाली सुष्मिता सेन ने वर्ष 1996 में दस्तक फ़िल्म से बॉलिवुड में क़दम रखा था. यह फ़िल्म तो सफल नहीं हुई, लेकिन दक्षिण भारत में 1997 में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म रत्चंगन ब्लॉकबस्टर साबित हुई. सुष्मिता ने बॉलिवुड में कई फ़िल्में कीं, जैसे-बीवी नंबर 1, आंखें, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यूं किया वगैरह. आज सुष्मिता दो बच्चियों की सिंगल मदर होने के साथ-साथ एक सफल ऑन्त्रप्रनर भी हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम है तंत्रा इन्टरटेन्मेंट. दुबई में सुष्मिता का एक ज्वेलरी रीटेल स्टोर है. यही नहीं, उनका होटेल्स और स्पा की चेन खोलने का भी इरादा है.
2. अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन पर बॉलिवुड में ख़ुद को साबित करने का दबाव बहुत ज़्यादा था, जिसकी वजह थी उनके पिता अमिताभ बच्चन का बॉलिवुड का सर्वप्रिय अभिनेता होना. अभिषेक बच्चन ने वर्ष 2000 में रिफ़्यूजी फ़िल्म से अपनी बॉलिवुड पारी की शुरुआत की. हालांकि उन्होंने उसके बाद कई फ़िल्मों में काम किया, जिसमें धूम सीरीज़ की फ़िल्में भी थीं, जिन्होंने ख़ासा बिज़नेस किया, लेकिन बतौर अभिनेता वे बहुत सफल रहे यह नहीं कहा जाता सकता. इसके बाद एक सफल बिज़नेसमैन की तरह उन्होंने प्रो कबड्डी लीग की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की फ्रैंचाइज़ी ली और वे इंडिया सुपर लीग फ़ुटबॉल टीम चेन्नईयिन एफ़सी के को-ओनर भी हैं.
3. ट्विंकल खन्ना
बॉलिवुड में ट्विंकल खन्ना ने वर्ष 1995 में फ़िल्म बरसात से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी कुछ फ़िल्में कमर्शली सफल भी रहीं, जैसे-बादशाह, लव के लिए कुछ भी करेगा वगैरह. लेकिन वर्ष 2001 में उन्होंने बॉलिवुड को अलविदा कह दिया. अब वे एक प्रसिद्ध लेखिका हैं, अपनी लाइफ़स्टाइल वेबसाइट ट्वीक इंडिया चलाती हैं. अख़बारों में कॉलम्स लिखती हैं और एक सफल फ़िल्म प्रोड्यूसर भी हैं.
4. शिल्पा शेट्टी
शाहरुख़ ख़ान के नकारात्मक क़िरदार वाली बहुचर्चित और बेहद सफल फ़िल्म बाज़ीगर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बॉलिवुड में लंबी और औसत पारी खेली. मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, धड़कन, इंडियन, रिश्ते और फिर मिलेंगे उनके खाते की बेहतरीन फ़िल्में हैं. फ़िलहाल शिल्पा कई टीवी शोज़ में बतौर जज नज़र आती हैं, योग व फ़िटनेस पर क़िताब लिख चुकी हैं. वे सलून और स्पा की चेन आइओसिस की को-ओनर भी हैं.
5. सोहा अली ख़ान
सोहा ने वर्ष 2004 में फ़िल्म दिल मांगे मोर से बॉलिवुड में एंट्री की. उन्होंने रंग दे बसंती, खोया खोया चांद, तुम मिले आदि फ़िल्मों में काम किया. हालांकि सोहा के अभिनय को दर्शकों ने बहुत सराहा, पर अपने कुणाल खेमू से शादी के बाद उन्होंने बॉलिवुड की इस पारी को थोड़ा विराम देते हुए अपने भीतर छुपी लेखिका को बाहर निकाला और एक किताब लिख डाली. उनकी किताब दि पेरिल्स ऑफ़ बीइंग मॉडरेटली फ़ेमस को काफ़ी पसंद किया गया.
6. प्रीति ज़िंटा
प्रीति ने फ़िल्म दिल के साथ बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की, जिसमें उनके साथ थे शाहरुख़ ख़ान. वीर ज़ारा, दिल चाहता है, कल हो ना हो, कोई मिल गया, लक्ष्य जैसी फ़िल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली प्रीति जल्द ही बॉलिवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं. धीरे-धीरे प्रीति ने फ़िल्मों के साथ-साथ बिज़नेस की ओर रुख़ किया. आज वे आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के टी20 ग्लोबल लीग क्रिकेट में स्टेलेनबॉश नामक टीम की भी को-ओनर हैं.
7. डीनो मोरया
डीनो मोरया ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. फ़िल्म प्यार में कभी-कभी से उन्हें बॉलिवुड में ब्रेक मिला. थ्रिलर फ़िल्म राज़ में उनके अभिनय को पसंद किया गया, लेकिन इसके बाद आई उनकी फ़िल्मों ने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया. इसके बाद डीनो ने अपने हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस पर ध्यान केंद्रित किया और फ़िलहाल मुंबई में उनके कई रेस्तरां हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम