लॉकडाउन के चलते लंबे समय तक रिलीज़ की राह देख रही अभिनेता अक्षय कुमार की फ़िल्म लक्ष्मी अंतत: डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म डिज़्नी हॉट स्टार पर रिलीज़ तो हुई, पर क्या यह दर्शकों के लिए इंतज़ार का फल मीठा वाली कहावत पर खरी उतर पाई?
फ़िल्म: लक्ष्मी
कलाकार: अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, अश्विनी कलसेकर, राजेश शर्मा, आयशा रज़ा, मनु ऋषि, शरद केलकर और अन्य
निर्देशक: राघव लॉरेंस
रन टाइम: 2 घंटे, 21 मिनट
कहां देखें: डिज़्नी हॉट स्टार
रेटिंग: 2/5 स्टार
तमिल फ़िल्म कंचना की ऑफ़िशियल रीमेक लक्ष्मी का इंतज़ार दर्शकों को लंबे समय से था. जिस तरह कंचना के डब्ड वर्ज़न को दर्शकों का प्यार मिला था, कुछ ऐसी ही उम्मीद अक्षय कुमार अभिनीत इसके हिंदी रीमेक के मेकर्स को थी, पर दक्षिण की फ़िल्म को बॉलिवुड का तड़का लगाने में कहीं न कहीं चूक ज़रूर हो गई.
वैसे फ़िल्म का ओपनिंग सीन काफ़ी ज़ोरदार बन पड़ा है, जिससे एक मज़ेदार मसाला फ़िल्म की उम्मीद जगती है, पर उसके बाद फ़िल्म जिस तरह धीमी गति अख़्तियार कर लेती है, वह काफ़ी खटकता है. खटकने वाली बातों में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी भी है.
अगर आपने राघव लॉरेंस की तमिल फ़िल्म कंचना देखी है तो यह फ़िल्म उतनी पसंद नहीं आएगी. हालांकि कहानी का ट्रीटमेंट थोड़ा नया है, पर ज़रूरत से ज़्यादा बॉलिवुडिया ड्रामा फ़िल्म की गति पर प्रहार करता है. फ़िल्म के गाने भी मूड किलर का काम करते हैं. अक्षय कुमार और शरद केलकर की ऐक्टिंग ज़रूर प्रभावित करती है, बाक़ी के कलाकार खानापूर्ति का काम भर करते हैं. तो अगर आप लक्ष्मी देखना चाहते हैं तो अपने रिस्क पर देखें. केवल डाइहार्ड अक्षय कुमार फ़ैन्स को ही इस फ़िल्म से कोई परेशानी नहीं होगी. बाक़ी तो हम उस ज्ञानी को ढूंढ़ रहे हैं, जिसने कहा था, इंतज़ार का फल मीठा होता है.