यदि आप भी दिवाली, क्रिस्मस या न्यू ईयर के लिए अपने घर की सजावट को बदलना चाहते हैं तो वेदाज़ एक्स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमेटेड के फ़ाउंडर, डायरेक्टर व चीफ़ डिज़ाइनर पलाश अग्रवाल से जानें कि इन दिनों होम डेकोर में कौन-सी चीज़ें प्रचलन में बनी हुई हैं. वेदाज़ एक्स्पोर्ट्स होम डेकोर और होम ऐक्सेसरीज़ के क्षेत्र में काम कर रहा है और अपने डिज़ाइन्स के माध्यम से प्राचीन कला को पुनर्जीवित कर रहा है. इनके डिज़ाइन्स न केवल इतिहास से प्रेरित हैं, बल्कि इन्हें पूरी तरह भारत में बनाया गया है और इन्हें रीसाइकल भी किया जा सकता है. साथ ही, ये पर्यावरण हितैषी यानी ईको फ्रेंडली भी हैं.
हवा में त्यौहार के रंग घुल चुके हैं और साल का वह समय आ गया है, जब हम अपने घर की साफ़-सफ़ाई के साथ-साथ उसकी सजावट में भी बड़े मनोयग से बदलाव करते हैं. यदि आप भी ऐसा करने जा रहे हैं तो वर्ष 2022 के होम डेकोर के इन ट्रेंड्स पर एक नज़र ज़रूर डाल लें…
रंगों से बनाएं कमरों को ख़ुशनुमा
यह कहा जाता है कि रंगों की गर्माहट हमारे भीतर उमंग जगाती है. यदि आप भी घर के मेकओवर की योजना बना रहे हैं तो दीवारों के लिए ख़ुशनुमा रंगों का चुनाव करें. अपने कमरों के लिए ब्राइट पेस्टल कलर्स का चुनाव करें, जैसे- हरा, गुलाबी, पीला, नीला या नारंगी. ये रंग हमेशा ही होम डेकोर की चार्ट में सबसे ऊपर बने रहते हैं. तो इनमें से अपने पसंदीदा रंग को दीवार पर लगाएं और उन्हें आपका मूड ख़ुशनुमा बनाने का ज़रिया बना लें.
रौशनी की जगमग
इन त्यौहारों की तो पहचान ही रौशनी है. अत: लाइटिंग का कोई ड्रमैटिक अरेंजमेंट होना ही चाहिए, फिर चाहे वो सुंदर-सी कैंडल्स या लैम्प्स वाला कोई कोई एक कोना ही क्यों न हो. आप गोल्डन कलर के टी होल्डर्स या दिया लैम्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. सुनहरा रंग त्यौहार की मुनादी करता-सा लगेगा. और दिया होल्डर के मेश से आने वाली रौशनी की झलक आपके डेकोर को ड्रमैटिक लुक देगी.
आप चाहें तो फ़्लोटिंग कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी गोल बोल में पानी भर कर इन्हें दरवाज़े के पास रखा जा सकता है. ये घरभर में त्यौहार की गूंज को बड़े ही शांत और सुंदर तरीक़े से बिखेर देंगे.
इसके अलावा इस बार अपने घर की बालकनी में हाथ से बने लैंटर्न्स लगाइए. ये आपके घर को बड़ा पर्सनल डेकोर टच देंगे. अलग-अलग रंगों के पेपर कप्स या आर्ट पेपर्स का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो डीआईवाई वीडियोज़ का सहारा ले कर अपनी स्किल्स को और निखार दें. बालकनी आपके हाथों से बने लैंटर्न्स से जगमगा उठेगी.
लाइटिंग का एक और आइडिया हमारे पास है और वो है- जार लाइट्स. ग्लास जार लें ओर इनके भीतर एलईडी लाइट स्ट्रिंग्स भर दें. इन जार्स को अपने लिविंग रूम में इस तरह रखें कि ये जार लाइट्स आपके रूम की जान नज़र आएं. शाम को होने वाले गेट टु गैदर्स में ये तुरंत ही ड्रमैटिक फ़ील डाल देगा.
मिरर मैजिकल होता है
मिरर यानी आइना आपके होम डेकोर को जैसे जादुई लुक दे देगा. यह न सिर्फ़ कमरे की सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि उसे बड़ा, उजला और चौड़ा दिखाने का भ्रम भी पैदा करता है. छोटे आर्टवर्क मिरर्स से लेकर बड़े मिरर्स तक आपके पास अपने कमरे की सजावट में चार चांद लगाने के लिए इनकी बड़ी रेंज बाज़ार में ऑनलाइन/ऑफ़लाइन उपलब्ध है. एक बड़ा मिरर आपके कमरे को रॉयल लुक देगा और आप चाहें तो इसके चारों ओर स्ट्रिंग लाइट्स लगा कर अपने कमरे को जादुई सुंदरता से सजा सकते हैं.
फूलों सा कमरा तेरा
त्यौहारों पर फूलों की सजावट हमेशा ही ट्रेंड में बनी रहती है. जहां पारंपरिक रूप से गेंदा, गुलाब और ट्यूलिप्स को इसके लिए पसंद किया जाता रहा है, वहीं यदि आप फूलों की सजावट को पर्सनल टच देना चाहते हैं तो ऑर्किड्स, सनफ़्लावर, कार्नेशन्स आदि को सुंदर से फ़्लावर वाज़ में या फिर खुली मेटैलिक ट्रे में सजा कर अपने कमरे की ख़ूबसूरती में कुछ ऐसा इज़ाफ़ा कर सकते हैं कि लोग यह गुनगुनाने पर मजबूर हो जाएं- फूलों सा कमरा तेरा.
कला से सजी दीवारें
इन दिनों पुरानी और देहाती कलाकृतियों से दीवारों को सजाने का चलन है. लकड़ी या कबाड़ से रीसाइकल की गई धातु से बने शो पीस इन दिनों लोग ख़ास पसंद कर रहे हैं. ऐसे शो पीस का चुनाव करें जो आपके कमरे को कलात्मक दिखाएं.
कोज़ी कॉर्नर ज़रूरी है
सालभर की मोनोटनी को तोड़ने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आप घर के फ़र्नीचर की सेटिंग्स को थोड़ा बदल दें. त्यौहारों के दौरान दोस्तों और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा ही रहेगा. ऐसे में गपशप के लिए एक कोज़ी कॉर्नर ज़रूर बनाएं. जहां नीचे गद्दा डाला जा सके, जिस पर ढेर सारे रंग-बिरंगे, चमकीले कुशन हों. वहां यदि ट्रेंडी स्नैक और फ्रूट प्लैटर्स हों तो कहना ही क्या! त्यौहारों की तैयारी के दौरान यह बात याद रखें कि कोविड के बाद से हाउस पार्टीज़ को ज़्यादा पसंद किया जा रहा है.