• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home ओए हीरो

अब संभव हो गया है, हिंदी के ज़रिए पैसे कमाना: अलिंद माहेश्वरी

शिल्पा शर्मा by शिल्पा शर्मा
September 24, 2021
in ओए हीरो, ज़रूर पढ़ें, मुलाक़ात
A A
अब संभव हो गया है, हिंदी के ज़रिए पैसे कमाना: अलिंद माहेश्वरी
Share on FacebookShare on Twitter

हम बतौर लेखक अपनी किताब छपने तक ही सोचते हैं, पर असली काम तो उसके बाद ही शुरू होता है और वह है किताब को पाठकों तक पहुंचाने की जद्दोजहद. देश के अग्रणी हिंदी पब्लिकेशन राजकमल प्रकाशन ग्रुप की किताबों की मार्केटिंग की ज़िम्मेदारी संभालनेवाले अलिंद माहेश्वरी ने बताया कैसे एक लेखक और प्रकाशक मिलकर हिंदी के लिए बेहतर माहौल बना सकते हैं. ‘हिंदी वाले लोग’ में आज अलिंद से ख़ास बातचीत.

यदि आप एक लेखक या हिंदी के विद्यार्थी हैं तो आपको राजकमल प्रकाशन के अलिंद माहेश्वरी का यह छोटा-सा साक्षात्कार ज़रूर पढ़ना चाहिए. लेखकों को अपनी किताब पाठकों तक पहुंचाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए? विद्यार्थियों को हिंदी में मौजूद तमाम मौक़ों का लाभ कैसे मिल सकता है? जैसे ज़रूरी सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे.

ऑडियो बुक्स, पॉडकास्ट्स, ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म्स के चलते हिंदी और हिंदी की किताबों को कितना फ़ायदा पहुंचा है?
इसमें कोई दो राय नहीं कि इन माध्यमों से हिंदी की किताबों का प्रचार-प्रसार काफ़ी बढ़ा है. बल्कि हमें कहना चाहिए कि हिंदी भाषा और साहित्य के लिए यह एक नई पहल है. दरअसल इन माध्यमों का प्रयोग एक लेखक या प्रकाशक क्यों करता है, पहले हमें इसे समझ लेना चाहिए.
जब भी कोई लेखक एक किताब लिखता है, तब उसके भीतर कहीं न कहीं यह बात चल रही होती है कि उसकी रचना समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचे और पाठक चाहता है कि उसे हर लेखक की सामग्री प्राप्त होती रहे. ऐसे में बतौर प्रकाशक हमारी यह ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम लेखक और पाठक के बीच एक मज़बूत पुल का निर्माण करें. इसलिए जिन माध्यमों की बात आप कर रहे हैं, ये सब लेखक-पाठक संबंध को मज़बूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
दूसरे, आजकल लोगों की व्यस्तता बहुत बढ़ गयी है. लेकिन इसके बावजूद वो किताबों से दूर नहीं होना चाहते. ऐसे में ऑडियो बुक्स या पॉडकास्ट्स वगैरह हमारी बहुत सहायता करते हैं. मसलन सुबह ऑफ़िस जाते हुए अधिकतर लोग अपनी गाड़ियों में ऑडियो बुक्स चलाकर किताब का आनंद लेते हैं. इन माध्यमों का सबसे बड़ा यही फ़ायदा है कि पाठक हमसे दूर नहीं हो पाते.

इन्हें भीपढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

March 22, 2023
Fiction-Aflatoon

फ़िक्शन अफ़लातून प्रतियोगिता: कहानी भेजने की तारीख़ में बदलाव नोट करें

March 21, 2023
सशक्तिकरण के लिए महिलाओं और उनके पक्षधरों को अपने संघर्ष ध्यान से चुनने होंगे

सशक्तिकरण के लिए महिलाओं और उनके पक्षधरों को अपने संघर्ष ध्यान से चुनने होंगे

March 21, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

March 20, 2023

इतने सारे मौक़े हिंदी के लिए मौजूद हैं, क्या अब हिंदी बेहतर ढंग से मॉनेटाइज़ हो रही है?
यह सच है कि अगर किसी भाषा के चलते लोगों को रोज़गार मिलेगा तो ही वह भाषा और बेहतर ढंग से पनपेगी. हिंदी भाषा में जिस तरह के नित नए माध्यमों का प्रसार बढ़ रहा है, उसे देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि हिंदी भाषा के छात्रों के लिए नए विकल्प दिनोंदिन बढ़ रहे हैं. पहले अक्सर हिंदी भाषी छात्रों के सामने यह सवाल उठता था कि ‘हिंदी पढ़कर क्या करोगे?’ लेकिन अब स्थिति ऐसी नहीं रह गयी है. आप जानते हैं कि मीडिया क्षेत्रों और प्रकाशनों की दुनिया में रोज़ नए रोज़गार के अवसर आ रहे हैं. आप जितने भी बड़े प्लैटफ़ॉर्म्स को देखेंगे तो पाएंगे कि वहां सूचनाएं हिंदी भाषा में भी प्रसारित हो रही हैं. तो ज़ाहिर है कि उस काम के लिए हिंदी भाषा के जानकार लोगों की ही ज़रूरत पड़ती होगी. इन सबको देखते हुए हम कह सकते हैं कि हिंदी के ज़रिए पैसा कमाना अब संभव हो गया है.

हिंदी में रोज़गार के लिए आपके अनुसार कौन-सी बातें ज़रूरी हैं?
जब भाषा के ज़रिए रोज़गार की बात आए तो मैं दोबारा कहना चाहूंगा कि हिंदी भाषी छात्रों को निराश होने की क़तई आवश्यकता नहीं है, बल्कि उन्हें चाहिए कि भाषा पर उनकी पकड़ मज़बूत हो व साथ ही मार्केट में क्या चल रहा है, इसकी जानकारी हो. अख़बार पर नज़र हो, तमाम पत्रिकाओं पर नज़र हो. यदि वह द्विभाषी हैं तो और भी उत्तम. तमाम संस्थाओं को क़ाबिल युवाओं की ज़रूरत होती है. इन संस्थाओं से जुड़कर वह अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं. द लल्लनटॉप, अमेज़न, गूगल जैसी बड़ी संस्थाएं इसके उदाहरण हैं साथ ही साथ OTT के ज़माने में हर स्क्रिप्ट राइटिंग या ज़्यादातर सिरीज़ और फ़िल्म को हर भाषा में लाने की कोशिश होती हैं, यह भी हिंदी वालों के लिए रोज़गार की बहुत सम्भावनाएं हैं. आपको बस ख़ुद को रोज़ाना मांजना है, आनेवाले किसी भी मौक़े को हाथों-हाथ लेने के लिए तैयार रखना है.

हिंदी लेखन के क्षेत्र में आनेवाले युवाओं को आप क्या सलाह देना चाहेंगे?
देखिए, लेखन और मार्केटिंग दो बिल्कुल अलग चीजें हैं. एक युवा लेखक के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि उसे अपनी साहित्यिक परम्परा का पूरा भान हो. उसे कुछ भी लिखने से बचना चाहिए. चूंकि आजकल सोशल मीडिया का दौर है इसलिए अधिकतर चीज़ें त्वरित तौर पर लिखी जा रही हैं. लेकिन उसका कोई मतलब नहीं रह जाता तबतक जबतक मेहनत और गहन शोध से आपने कुछ न लिखा हो. लिखना एक सतत क्रिया है जोकि अध्ययन द्वारा ही संभव ही हो सकता है. हमारे साहित्य में एक कहावत चलती है कि जो पढ़ता है वही अच्छा लिख सकता है. निरी सस्ती प्रेम कहानियां या कविताएं लिखकर आप अच्छा यश नहीं कमा सकते हैं. जबतक एक लेखक के भीतर ‘क्या लिखा जाए और क्या नहीं’ की समझ नहीं आ जाती तबतक उसे अपने अध्ययन पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. इसका अर्थ यह कतई नहीं कि वह लिखना ही बन्द कर दे. लिखे ज़रूर लेकिन छपवाने का ख़याल थोड़ा स्थगित करके. चूंकि भविष्य में लोग आपके लेखन से ही आपको जानेंगे, अत: इस काम को पूरी गंभीरता से करना चाहिए.

मार्केटिंग के लिहाज से युवा लेखकों को कौन-सी बात याद रखनी चाहिए?
मार्केटिंग की बात करें तो यह लेखन के बाद एक दूसरा महत्त्वपूर्ण पहलू है. लेखक ने किताब लिख दी, अब उसके आगे क्या? उसकी मेहनत का उसे कैसे लाभ पहुंचे? या उसका जीवन यापन लेखन द्वारा कैसे हो? ये सारे सूत्र मार्केटिंग की ओर हमें ले जाते हैं. यहां एक सीधा सा व्यावसायिक फ़ंडा है, किताब जितनी बिकेगी लेखक और प्रकाशक को उतना ही फ़ायदा पहुंचेगा. हिंदी भाषी लेखकों की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के पीछे एक कारण यह भी है कि वो अपनी ही किताब के प्रचार-प्रसार के लिए आगे नहीं आना चाहते. ऐसा क्यों, इसपर हमें नहीं जाना चाहिए. लेकिन हमें अपने लेखकों को इस पहलू से जागरूक करना चाहिए. आजकल सोशल मीडिया का दौर है, मार्केटिंग के तमाम साधन और माध्यम पूरी तरह से सक्रिय हैं और बतौर प्रकाशक हमें उनका बेहतर उपयोग करना चाहिए और हम करते भी हैं.

Tags: #Hindi_Wale_Log#हिंदी_वाले_लोगAlind MaheshwariCareer in Hindi LanguageHindiHindi PublishersHindi Wale LogLanguage Knowledgeअलिंद माहेश्वरीभाषा का ज्ञानहिंदीहिंदी किताबेंहिंदी के लेखकहिंदी प्रकाशकहिंदी भाषा में करियरहिंदी वाले लोग
शिल्पा शर्मा

शिल्पा शर्मा

पत्रकारिता का लंबा, सघन अनुभव, जिसमें से अधिकांशत: महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर कामकाज. उनके खाते में कविताओं से जुड़े पुरस्कार और कहानियों से जुड़ी पहचान भी शामिल है. ओए अफ़लातून की नींव का रखा जाना उनके विज्ञान में पोस्ट ग्रैजुएशन, पत्रकारिता के अनुभव, दोस्तों के साथ और संवेदनशील मन का अमैल्गमेशन है.

Related Posts

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

March 18, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)

March 18, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)

March 17, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist