टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को निशानेबाज़ी में पदक की उम्मीद थी, पर स्टार निशानेबाज़ों मनु भाखड़ और यशस्विनी सिंह देसवाल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. हालांकि एमसी मैरी कॉम, पीवी सिंधु और मनिका बत्रा ने अपने-अपने खेलों में भारत की पदक की उम्मीद को जिलाए रखा है.
कल मीराबाई चानू द्वारा कराई गई शुभ शुरुआत की ख़ुशी को आज भारतीय ओलंपिक टीम बरक़रार नहीं रख पाई. सुबह निशानेबाज़ों ने निराश किया तो शाम को पुरुष हॉकी टीम की ऑस्ट्रेलिया ने जमकर धुलाई कर दी. चलिए, जानते हैं आज क्या कुछ हुआ टोक्यो ओलंपिक्स में भारत की दृष्टि से
पिस्टल में आई गड़बड़ी ने तोड़ा मनु भाखड़ का ओलंपिक मेडल जीतने का सपना और करोड़ों भारतीयों का दिल
पिछले कुछ सालों से युवा निशानेबाज़ मनु भाखड़ का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेमिसाल प्रदर्शन रहा है. वे वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं. आज जब से 10 मीटर एयर पिस्टल में भाग ले रही थीं तो पूरे देश की निगाहें पदक पर थीं. पर क्वॉलिफ़ाइंग मुक़ाबले के दौरान उनकी पिस्टल में आई तकनीकी गड़बड़ी ने भारत के मेडल का समीकरण गड़बड़ा दिया. मनु भाखड़ के साथ ही यशस्विनी सिंह देसवाल भी प्रतियोगिता का हिस्सा थीं. पर ये दोनों ही भारतीय खिलाड़ी फ़ाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं. मनु 12वें और यशस्विनी 13वें क्रमांक पर रहीं.
पुरुष शूटरों ने भी किया निराश
शूटिंग में पुरुष वर्ग के दो मुक़ाबले थे. 10 मीटर एयर राइफ़ल मेन्स प्रतियोगिता और स्कीट प्रतियोगिता. जहां 10 मीटर एयर राइफ़ल में दीपक कुमार और दिव्यांशु सिंह पंवार क्रमश: 28वें और 31वें क्रमांक पर रहे, वहीं स्कीट प्रतियोगिता में भाग ले रहे मेराज अहमद ख़ान और अंगद वीर सिंह भी फ़ाइनल में पहुंचने में असफल रहे.
सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना की जोड़ी पहले ही दौर में बाहर हो गई
टेनिस के डबल्स मुक़ाबलों में अनुभवी सानिया मिर्ज़ा और युवा खिलाड़ी अंकिता रैना की जोड़ी से काफ़ी उम्मीदें थीं. दोनों ने शुरुआत भी शानदार की थी. तीन सेट तक चले मुक़ाबले में भारतीय जोड़ी ने पहला सेट बिना कोई पॉइंट गंवाए 6-0 से जीत लिया था. पर यूक्रेन की किचेनॉक बहनों ने अगले दो सेट्स 7-6 और 10-8 से अपने नाम करके भारतीय चुनौती को पहले ही दौर में समाप्त कर दिया.
जब सबकुछ निराशाजनक लग रहा था, तब पीवी सिंधु, एमसी मैरी कॉम और मनिका बत्रा ने भारतीय दल में उत्साह फूंका
टेनिस में सानिया मिर्ज़ा की हार की कुछ हद तक भरपाई बैडमिंटन कोर्ट से स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु की जीत की ख़बर ने की. पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के ग्रुप जे के अपने पहले मैच में इज़राइली खिलाड़ी को एकतरफ़ा मुक़ाबले में हरा दिया.
वहीं अपना अंतिम ओलंपिक खेल रहीं एमसी मैरी कॉम ने राउंड ऑफ़ 32 मुक़ाबले में डोमिनिका की मुक्केबाज़ मिगुएलिना हर्नांडेज को 4-1 के दमदार अंतर से हरा दिया. हालांकि पुरुष मुक्केबाज़ी में निराशा ही हाथ लगी. मेन्स लाइटवेट मुक़ाबले में मनीष कौशिक पहले ही राउंड में बाहर हो गए.
आज जिस भारतीय खिलाड़ी की जीत की सबसे ज़्यादा चर्चा रही वह थीं मनिका बत्रा. टेबलटेनिस के सिंगल्स के अपने दूसरे राउंड में मुक़ाबले में मनिका 0-2 से पिछड़ गई थीं. उसके बाद उन्होंने दमदार वापसी करते हुए मुक़ाबला 4-3 से जीत लिया.
सबसे अधिक निराश भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने किया
कल न्यू ज़ीलैंड को हराकर अपने ओलंपिक अभियान की विजयी शुरुआत करनेवाली पुरुष हॉकी टीम आज पूरी तरह ऑफ़ कलर थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को हराया नहीं, बल्कि उसकी तगड़ी धुलाई कर दी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 7 गोल के जवाब में केवल एक बार गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा सकी. उम्मीद है 1-7 से मिली यह हार भारत के लिए वेकअप कॉल का काम करेगी. अभी टीम को तीन और मुक़ाबले खेलने हैं. उम्मीद यही रहेगी कि आज की गई ग़लतियां टीम आगे के मैचों में नहीं दोहराएगी.
दूसरे खेलों में आज कैसा रहा भारत का प्रदर्शन
* आर्टिस्टिक जिम्नैस्टिक्स में प्रणिति नायक फ़ाइनल में जगह नहीं बना पाईं.
* नौकायन की प्रतियोगिता में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.
* सेलिंग के महिला मुक़ाबलों में नेत्रा कुमानन और पुरुषों के मुक़ाबलों में विष्णु सर्वनन का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. दोनों अपने-अपने मुक़ाबलों में क्रमश: 27वें और 14वें क्रमांक पर रहें.
* वुमन्स 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्विमिंग में माना पटेल सेमीफ़ाइनल में जगह नहीं बना पाईं.
* मेन्स 100 मीटर बैकस्ट्रोक में श्रीहरि नटराज का प्रदर्शन भी काफ़ी निराशाजनक रहा.
कल किन भारतीय खिलाड़ियों और खेलों पर रहेगी नज़र?
* मेन्स टेनिस सिंगल्स के दूसरे राउंड में सुमित नागल का मैच है.
* पुरुष तीरंदाज़ी टीम कल पदक जीतने की कोशिश करेगी. अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय के पास तीरंदाज़ी की अपनी क़ाबिलियत दिखाने का एक और मौक़ा है.
* सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बैडमिंटन डबल्स में दूसरे राउंड का मैच खेलेंगे.
* आज के दिन की स्टार मनिका बत्रा कल टेबलटेनिस सिंगल्स में तीसरे राउंड में खेलेंगी.
* तलवारबाज़ी में सी ए भवानी देवी अपना जौहर दिखाएंगी.
* शरत कमल टेबलटेनिस मेन्स सिंगल्स के दूसरे दौर का मुक़ाबला खेलेंगे.
* मेराज अहमद ख़ान और अंगद वीर सिंह बाजवा के पास स्कीट मुक़ाबलों के फ़ाइनल में जगह बनाने का एक और मौक़ा है.
* टेबलटेनिस के महिला सिंगल्स में सुतीर्था मुखर्जी अपना दूसरे राउंड का मुक़ाबला खेलेंगी.
* स्विमिंग के 200 मीटर बटरफ़्लाई इवेंट में साजन प्रकाश ज़ोर लगाएंगे.
* पुरुष बॉक्सिंग के मिडलवेट राउंड में आशीष कुमार राउंड ऑफ़ 32 में खेलेंगे.
* सेलिंग में विष्णु सर्वनन और नेत्रा कुमानन के पास अभी एक और मौक़ा है.
* महिला हॉकी टीम अपना दूसरा पूल मैच जर्मनी के साथ खेलने वाली है. अगर महिला हॉकी टीम को प्रतियोगिता में अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखनी हैं तो यह मैच जीतना ज़रूरी है, क्योंकि पहले मैच में भारतीय टीम नेदरलैंड से हार गई थी.