इन दिनों पैरेंट्स के कामकाजी होने के चलते, उन्हें बच्चों के साथ बिताने के लिए समय कम मिल पाता है. ऐसे में ज़रूरी है कि त्यौहारों के दौरान जो छुट्टी मिले, उसमें आप बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू करवाते चलें. इस तरह बच्चे अपनी परंपराओं से, अपनी जड़ों से जुड़े रहेंगे. कैसे किया जा सकता है, आइए जानते हैं.
हमें पता है कि आप व्यस्त पैरेंट्स हैं. आजकल अधिकांश माता-पिता दोनों ही ऑफ़िस जाते हैं और बच्चों के साथ कम समय बिता पाते हैं. यदि मां होममेकर हो तब भी घर के इतने कामों के बीच वह फंसी होती है कि अलग से बच्चों के लिए समय निकाल पाना संभव नहीं हो पाता. ऐसे में यदि आप बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में नहीं बताएंगे तो भला वे कैसे जान सकेंगे कि हमारे देश की संस्कृति और परंपराएं कितनी समृद्ध हैं?
चाहे आप देश के किसी भी हिस्से में रहते हों, यह बात बहुत ज़रूरी है कि बच्चों को अपने त्यौहारों के ज़रिए अपनी संस्कृति से रूबरू कराते चलें. इसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना होगा, बस उन्हें अपने साथ शामिल करना होगा. यहां आप जानेंगे उन्हें इसमें शामिल करने के तरीक़े.
साथ करें तैयारी
जब भी कोई त्यौहार आता है तो हम उससे जुड़ी तैयारी में जुट जाते हैं. पर अपने बच्चों को संस्कृति और त्यौहार के बारे में बताना है तो आपको उनको त्यौहार की तैयारी में भी शामिल करना होगा. उदाहरण के तौर पर- यदि होली है तो रंगों की ख़रीदारी में, दिवाली है तो दीयों, लाइटिंग, रंगोली और नए कपड़ों की ख़रीदारी में बच्चों को शामिल करें. उन्हें बताएं कि किस तरह पहले के समय में नए कपड़ों या बर्तनों की ख़रीदारी त्यौहारों पर ही की जाती थी, आज की तरह जब मन चाहा तब नहीं. इसके पीछे यह सोच थी कि यदि हम आवश्यकता के अनुसार ही सामान ख़रीदें, कम सामान ख़रीदें, जिससे प्रकृति पर संसाधन मुहैया कराने का बोझ कम से कम रहे और हम आने वाली पीढ़ी के लिए इसे ज़्यादा स्वच्छ छोड़ जाएं.
बच्चों की मदद लें
साफ़-सफ़ाई तो हर त्यौहार के लिए अनिवार्य है. फिर चाहे वो दिवाली हो, ईद हो या क्रिस्मस. सफ़ाई का यह काम यदि बतौर पैरेंट आप अकेले कर रहे हैं तो थक जाएंगे और साथ ही बच्चे इसकी अहमियत और ज़रूरत को समझ भी नहीं पाएंगे. इसके उलट यदि आपने सफ़ाई के काम में बच्चों की मदद लेना शुरू किया तो वे आपके साथ त्यौहार की तैयारी में शामिल रहेंगे, उन्हें साफ़-सफ़ाई की अहमियत और इसमें कितना वक़्त लगता है यह पता रहेगा, उनके भीतर एक स्किल और ख़ुद कुछ करने का आत्मविश्वास भी पैदा होगा. साथ ही, यह काम कब ख़त्म हो गया आपको पता भी नहीं चलेगा.
साफ़-सफ़ाई ही नहीं सजावट के लिए भी आप बच्चों को काम पर लगा सकते हैं. उनसे अपने हिसाब से, अपनी रचनात्मकता के हिसाब से घर को सजाने कह सकते हैं. इस तरह आप उन्हें रचनात्मक बना सकते हैं, आप सब साथ-साथ समय बिता सकते हैं और अपनी संस्कृति के बारे में बच्चों को बता सकते हैं.
कहानी सुनाएं
जब आप त्यौहार की साफ़-सफ़ाई या सजावट में बच्चों की मदद ले रहे हों, उस दौरान आप उन्हें इस त्यौहार से जुड़ी कहानियां सुनाते रहें. होली, दशहरा, दिवाली, लोहड़ी, संक्रांति, ईद, क्रिस्मस, गुरुपर्व, बीहू, पोंगल, विशू जैसे सभी त्यौहारों के पीछे कोई न कोई न कोई कहानी मौजूद है. उनके बारे में बच्चों को बताने से, बच्चे अपनी संस्कृति को समझ सकेंगे. इनमें से कई त्यौहार तो कृषि से जुड़े हैं. उनके बारे में बच्चों को बता कर आप उनके सामान्य ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं. उन्हें बता सकते हैं कि कैसे हमारे इतने बड़े देश में कृषि से जुड़े त्यौहार हर जगह मनाए जाते हैं और यह बात हम देशवासियों को किस तरह एक सूत्र में पिरोती है. बचपन में सुनी गई ये कहानियां बच्चों को ताउम्र याद रहेंगी और वे समझ सकेंगे कि हमारी संस्कृति में किस पर्व के पीछे कौन सी कहानी है.
पकवानों के बारे में बताएं
पूरे देश में कोई भी पर्व, कहीं भी मनाया जाए, उससे जुड़ा कोई न कोई या यूं कहें कि ढेर सारे ऐसे व्यंजन होते हैं, जो बनाए जाते हैं. आप इन व्यंजनों के बारे में बच्चों को बता सकते हैं, ये पकवान बनाने में उनकी मदद ले सकते हैं या फिर उन्हें ये पकवान बनाना सिखा सकते हैं. इस तरह बच्चे न सिर्फ़ त्यौहारों को उन व्यंजनों की वजह से या फिर उनमें से अपने पसंदीदा पकवान की वजह से याद रखेंगे, बल्कि उन्हें बनाने का तरीक़ा जानने से उनके भीतर कुकिंग की स्किल भी विकसित होगी.
परिवार के साथ मनाएं त्यौहार
जैसा कि हमने ऊपर ही कहा कि आजकल पैरेंट्स कामकाजी होते हैं, ऐसे में यदि त्यौहारों को अपने पूरे परिवार के साथ मनाया जाए तो बच्चे अपने दादा-दादी या नाना-नानी से भी इन त्यौहारों के बारे में जानकारी पा सकते हैं. उनके समय में कैसे त्यौहार मनाया जाता था और आज के समय में क्या बदलाव आए हैं, यह बात जानने से बच्चों में परिस्थिति के अनुसार संस्कृति, परंपरा और त्यौहारों में किस तरह बदलाव आता है, यह जानने की समझ पैदा होगी. वे बदलाव से तालमेल बिठाने में सहज होंगे.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट