• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

कलाकार की मुक्ति: अज्ञेय की कहानी

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
January 28, 2021
in क्लासिक कहानियां, ज़रूर पढ़ें, बुक क्लब
A A
कलाकार की मुक्ति: अज्ञेय की कहानी
Share on FacebookShare on Twitter

यह कहानी भारतीय पौराणिक कथाओं में वर्णित उस महान कलाकार पिंगमाल्य की है, जिसकी बनाई अद्वितीय मूर्ति में सौन्दर्य की देवी अपरोदिता ने जान डाल दी थी. क्या हुआ देवी अपरोदिता द्वारा उस मूर्ति में जान डालने के बाद, जानने के लिए पढ़ें अज्ञेय की कहानी कलाकार की मुक्ति.

मैं कोई कहानी नहीं कहता. कहानी कहने का मन भी नहीं होता, और सच पूछो तो मुझे कहानी कहना आता भी नहीं है. लेकिन जितना ही अधिक कहानी पढ़ता हूं या सुनता हूं उतना ही कौतूहल हुआ करता है कि कहानियां आख़िर बनती कैसे हैं! फिर यह भी सोचने लगता हूं कि अगर ऐसे न बनकर ऐसे बनतीं तो कैसा रहता? और यह प्रश्न हमेशा मुझे पुरानी या पौराणिक गाथाओं की ओर ले जाता है. कहते हैं कि पुराण-गाथाएं सब सर्वदा सच होती है, क्योंकि उनका सत्य काव्य-सत्य होता है, वस्तु-सत्य नहीं. उस प्रतीक सत्य को युग के परिवर्तन नहीं छू सकते.
लेकिन क्या प्रतीक सत्य भी बदलते नहीं? क्या सामूहिक अनुभव में कभी परिवर्तन नहीं आता? वृद्धि भी तो परिवर्तन है और अगर कवि ने अनुभव में कोई वृद्धि नहीं की तो उसकी संवेदना किस काम की?
यहां तक पहुंचते-पहुंचते मानो एक नई खिड़की खुल जाती है और पौराणिक गाथाओं के चरित-नायक नए वेश में दिखने लगते हैं. वह खिड़की मानो जीवन की रंगस्थली में खुलनेवाली एक खिड़की है, अभिनेता रंगमंच पर जिस रूप में आएंगे उससे कुछ पूर्व के सहज रूप में उन्हें इस खिड़की से देखा जा सकता है. या यह समझ लीजिए कि सूत्रधार उन्हें कोई आदेश न देकर रंगमंच पर छोड़ दे तो वे पात्र सहज भाव से जो अभिनय करेंगे वह हमें दिखने लगता है और कैसे मान लें कि सूत्रधार के निर्देश के बिना पात्र जिस रूप में सामने आते हैं-जीते हैं-यही अधिक सच्चा नहीं है?
शिप्र द्वीप के महान कलाकार पिंगमाल्य का नाम किसने नहीं सुना? कहते हैं कि सौन्दर्य की देवी अपरोदिता का वरदान उसे प्राप्त है-उसके हाथ में असुन्दर कुछ बन ही नहीं सकता. स्त्री-जातिमात्र से पिंगमाल्य को घृणा है लेकिन एक के बाद एक सैकड़ों स्त्री-मूर्तियां उसने निर्माण की है. प्रत्येक को देखकर दर्शक उसे उससे पहली निर्मित से अधिक सुन्दर बताते हैं और विस्मय से कहते हैं,‘‘इस व्यक्ति के हाथ में न जाने कैसा जादू है. पत्थर भी इतना सजीव दिखता है कि जीवित व्यक्ति भी कदाचित् उसकी बराबरी न कर सके. कहीं देवी अपरोदिता प्रस्तर-मूर्तियों में जान डाल देतीं. देश-देशान्तर के वीर और राजा उस नारी के चरण चूमते जिसके अंग पिंगमाल्य की छेनी ने गढ़े हैं और जिसमें प्राण स्वयं देवी अपरोदिता ने फूंके हैं.’’
कभी कोई समर्थन में कहता,‘‘हां, उस दिन पिंगमाल्य की कला पूर्ण सफल हो जाएगी, और उसके जीवन की साधना भी पूरी हो जाएगी-इससे बड़ी सिद्धि और क्या हो सकती है!’’
पिंगमाल्य सुनता और व्यंग्य से मुस्करा देता. जीवित सौन्दर्य कब तक पाषाण के सौन्दर्य की बराबरी कर सकता है! जीवन में गति है, ठीक है; लेकिन गति स्थानान्तर के बिना भी हो सकती है-बल्कि वह तो सच्ची गति है. कला की लयमयता-प्रवहमान रेखा का आवर्तन और विर्वतन-यह निश्चल सेतु जो निरन्तर भूमि को अन्तरिक्ष से मिलाता चलता है-जिस पर से हम क्षण में कई बार आकाश को छूकर लौट आ सकते हैं-वही तो गति है! नहीं तो सुन्दरियां पिंगमाल्य ने अमथ्य के उद्यानों में बहुत देखी थीं-उन्हीं की विलासिता और अनाचारिता के कारण तो उसे स्त्री-जाति से घृणा हो गई थी… उसे भी कभी लगता कि जब वह मूर्ति बनाता है तो देवी अपरोदिता उसके निकट अदृश्य खड़ी रहती है-देवी की छाया-स्पर्श ही उसके हाथों को प्रेरित करता है, देवी का यह ध्यान ही उसकी मन:शक्ति को एकाग्र करता है. कभी वह मूर्ति बनाते-बनाते अपरोदिता के अनेक रूपों का ध्यान करता चलता-काम की जननी, विनोद की रानी, लीला-विलास की स्वामिनी, रूप की देवी…
एक दिन सांझ को पिंगमाल्य तन्मय भाव से अपनी बनाई हुई एक नई मूर्ति को देख रहा था. मूर्ति पूरी हो चुकी थी और एक बार उस पर लेप भी दिया जा चुका था. लेकिन उसे प्रदर्शित करने से पहले सांझ के रंजित प्रकाश में वह स्थिर भाव से देख लेना चाहता था. वह प्रकाश प्रस्तर को जीवित त्वचा की सी क्रान्ति दे देता है, दर्शक उससे और अधिक प्रभावित होता है, लेकिन कलाकार उसमें कहीं कोई कोर-कसर रह गई हो तो उसे भी देख लेता है.
किन्तु कहीं कोई कमी नहीं थी, पिंगमाल्य मुग्ध माव से उसे देखता हुआ मूर्ति को सम्बोधन करके कुछ कहने ही जा रहा था कि सहसा कक्ष में एक नया प्रकाश भर गया जो सांझ के प्रकाश से भिन्न था. उसकी चकित आंखों के सामने प्रकट होकर देवी अपरोदिता ने कहा,‘‘पिंगमाल्य, मैं तुम्हारी साधना से प्रसन्न हूं. आजकल कोई मूर्तिकार अपनी कला से मेरे सच्चे रूप के इतना निकट नहीं आ सका है, जितना तुम. मैं सौन्दर्य की पारमिता हूं. बोलो, तुम क्या चाहते हो-तुम्हारी कौन-सी अपूर्ण, अव्यक्त इच्छा है?’’
पिंगमाल्य अपलक उसे देखता हुआ किसी तरह कह सका,‘‘देवि, मेरी तो कोई इच्छा नहीं है. मुझमें कोई अतृप्ति नहीं है.’’
‘‘तो ऐसे ही सही,’’ देवी तनिक मुस्कराई,‘‘मेरी अतिरिक्त अनुकम्पा ही सही. तुम अभी मूर्ति से कुछ कहने जा रहे थे मेरे वरदान से अब मूर्ति ही तुम्हें पुकारेगी.’’
रोमांचित पिंगमाल्य ने अचकचाते हुए कहा, ‘‘देवि…’’
‘‘और उसके उपरान्त…’’ देवी ने और भी रहस्यपूर्ण भाव से मुस्कराकर कहा,‘‘पर उसके अनन्तर जो होगा वह तुम स्वयं देखना, पिंगमाल्य! मैं मूर्ति को नहीं, तुम्हें भी नया जीवन दे रही हूं-और मैं आनन्द की देवी हूं!’’
एक हल्के-से स्पर्श से मूर्ति को छूती हुई देवी उसी प्रकार सहसा अन्तर्धान हो गई, जिस प्रकार वह प्रकट हुई थी.
लेकिन देवी के साथ जो आलोक प्रकट हुआ था, वह नहीं बुझा. वह मूर्ति के आसपास पुंजित हो आया.
एक अलौकिक मधुर कंठ ने कहा,‘‘मेरे निर्माता-मेरे स्वामी!’’ और पिंगमाल्य ने देखा कि मूर्ति पीठिका से उतरकर उसके आगे झुक गई है.
पिंगमाल्य कांपने लगा. उसके दर्शकों ने अधिक-से-अधिक अतिरंजित जो कल्पना की थी वह तो सत्य हो आई है. विश्व का सबसे सुन्दर रूप सजीव होकर उसके सम्मुख खड़ा है, और उसका है. रूप भोग्य है, नारी भी…
मूर्ति ने आगे बढ़कर पिंगमाल्य की भुजाओं पर हाथ रखा और अत्यन्त कोमल दबाव से उसे अपनी ओर खींचने लगी.
यह मूर्ति नहीं, नारी है. संसार की सुन्दरतम नारी, जिसे स्वयं अपरोदिता ने उसे दिया है. देवी जो गढ़ती है उससे परे सौन्दर्य नहीं है; जो देती है उससे परे आनन्द नहीं है. पिंगमाल्य के आगे सीमाहीन आनन्द का मार्ग खुला है.
जैसे किसी ने उसे तमाचा मार दिया है, ऐसे सहसा पिंगमाल्य दो क़दम पीछे हट गया. स्वर को यथासम्भव सम और अविकल बनाने का प्रयास करते हुए उसने कहा,‘‘तुम यहां बैठो.’’
रूपसी पुन: उसी पीठिका पर बैठ गई, जिस पर से वह उतरी थी. उसके चेहरे की ईषत् स्मित कक्ष में चांदनी बिखेरनी लगी.
दूसरे दिन पिंगमाल्य का कक्ष नहीं खुला. लोगों को विस्मय तो हुआ, लेकिन उन्होंने मान लिया कलाकार किसी नई रचना में व्यस्त होगा. सायंकाल जब धूप फिर पहले दिन की भांति कक्ष के भीतर वायुमंडल को रंजित करती हुई पड़ने लगी तब देवी अपरोदिता ने प्रकट होकर देखा कि पिंगमाल्य अपलक वहीं-का-वहीं खड़ा है और रूपसी जड़वत् पीठिका पर बैठी है. इस अप्रत्याशित दृश्य को देखकर देवी ने कहा, ‘‘यह क्या देखती हूं, पिंगमाल्य? मैंने तो तुम्हें अतुलनीय सुख का वरदान दिया था?’’
पिंगमाल्य ने मानो सहसा जागकर कहा,‘‘देवी, यह आपने क्या किया?’’
‘‘क्यों?’’
‘‘मेरी जो कला अमर और अजर थी, उसे आप ने जरा-मरण के नियमों के अधीन कर दिया! मैंने तो सुख-भोग नहीं मांगा-मैं तो यही जानता आया कि कला का आनन्द चिरन्तन है.’’
देवी हंसने लगी,‘‘भोले पिंगमाल्य! लेकिन कलाकार सभी भोले होते हैं. तुम यह नहीं जानते कि तुम क्या मांग रहे हो-या कि क्या तुम्हें मिला है जिसे तुम खो रहे हो. किन्तु तुम चाहते हो तो और विचार करके देख लो. मैं तुम्हारी मूर्ति को फिर जड़वत् किए जाती हूं. लेकिन रात को तुम उसे पुकारोगे और उत्तर न पाकर अधीर हो उठोगे. कल मैं आकर पूछूंगी-तुम चाहोगे तो कल मैं इसमें फिर प्राण डाल दूंगी. मेरे वरदान वैकल्पिक नहीं होते. लेकिन तुम मेरे विशेष प्रिय हो, क्योंकि तुम रूपस्रष्टा हो.’’
देवी फिर अन्तर्धान हो गई. उसके साथ ही कक्ष का आलोक भी बुझ गया. पिंगमाल्य ने लपककर मूर्ति को छूकर देखा, वह मूर्ति ही थी, सुन्दर ओपयुक्त, किन्तु शीतल और निष्प्राण.
विचार करके और क्या देखना है? वह रूप का स्रष्टा है, रूप का दास होकर रहना वह नहीं चाहता. मूर्ति सजीव होकर प्रेय हो जाए, यह कलाकार की विजय भी हो सकती है, लेकिन कला की निश्चय ही वह हार है….पिंगमाल्य ने एक बार फिर मूर्ति को स्पर्श करके देखा. कल देवी फिर प्रकट होगी और इस मूर्ति में प्राण डाल देगी आज जो पिंगमाल्य की कला है, कल वह एक किंवदन्ती बन जाएगी. लोग कहेंगे कि इतना बड़ा कलाकार पहले कभी नहीं हुआ, और यही प्रशंसा का अपवाद भविष्य के लिए उसके पैरों की बेड़ियां बन जाएगा… किन्तु कल…
चौंककर पिंगमाल्य ने एक बार फिर मूर्ति को छुआ और मूर्ति की दोनों बांहें अपनी मुट्ठियों में जकड़ लीं. कल… उसकी मुट्ठियों की पकड़ धीरे-धीरे शिथिल हो गई. आज वह मूर्ति है, पिंगमाल्य की गढ़ी हुई अद्वितीय सुन्दर मूर्ति, कल यह एक नारी हो जाएगी-अपरोदिता से उपहार में मिली हुई अद्वितीय सुन्दर नारी. पिंगमाल्य ने भुजाओं को पकड़ कर मूर्ति को ऊंचा उठा लिया और सहसा बड़े ज़ोर से नीचे पटक दिया.
मूर्ति चूर-चूर हो गई.
अब वह कल नहीं आएगा. पिंगमाल्य की कला जरा-मरण के नियमों के अधीन नहीं होगी. कला उसकी श्रेय ही रहेगी, प्रेय होने का डर अब नहीं है.
किन्तु अपरोदिता? क्या देवी का कोप उसे सहना होगा? क्या उसने सौन्दर्य की देवी की अवज्ञा कर दी है! और इसीलिए अब उसकी रूप-कल्पी प्रतिभा नष्ट हो जाएगी?
किन्तु अवज्ञा कैसी? देवी ने स्वयं उसे विकल्प का अधिकार दिया है.
पिंगमाल्य धरती पर बैठ गया और अनमने भाव से मूर्ति के टुकड़ों को अंगुलियों से धीरे-धीरे इधर-उधर करने लगा.
क्या देवी अब भी छायावत् उसकी कोहनी के पीछे रहेगी और उसकी अंगुलियों कोप प्रेरित करती रहेगी? या कि वह उदासीन हो जाएगी? क्या वह-क्या वह आज के कला साधना में अकेला हो गया है?
पिंगमाल्य अवष्टि-सा उठकर खड़ा हो गया. एक दुर्दान्त साहसपूर्ण भाव उसके मन में उदित हुआ और शब्दों में बंध आया. कला-साधना में अकेला होना ही तो साधक होना है. वह अकेला नहीं हुआ है, वह मुक्त हो गया है.
वह आसक्ति से मुक्त हो गया है और वह देवी से भी मुक्त हो गया है.
कथा है कि पिंगमाल्य ने उस मूर्ति से जिसमें देवी ने प्राण डाले थे, विवाह कर लिया था और उससे एक सन्तान भी उत्पन्न की थी, जिसने अनन्तर प्रपोष नाम का नगर बसाया. किन्तु वास्तव में पिंगमाल्य की पत्नी शिलोद्भवा नहीं थी. बन्धनमुक्त हो जाने के बाद पिंगमाल्य ने पाया कि वह घृणा से भी मुक्त हो गया है. और उसने एक शीलवन्ती कन्या से विवाह किया. भग्न मूर्ति के खंड उसने बहुत दिनों तक अपनी मुक्ति की स्मृति में संभाल रखे. मूर्ति के लुप्त हो जाने का वास्तविक इतिहास किसी को पता नहीं चला. देवी ने भी पिंगमाल्य के लिए व्यस्त होना आवश्यक समझा. क्योंकि कला-साधना की एक दूसरी देवी है, और निष्ठावान गृहस्थ जीवन की देवी उससे भी भिन्न है.
और पिंगमाल्य की वास्तविक कला-सृष्टि इसके बाद ही हुई. उसकी कीर्ति जिन मूर्तियों पर आधारित है वे सब इस घटना के बाद ही निर्मित हुईं.
कहानी मैं नहीं कहता. लेकिन मुझे कुतूहल होता है कि कहानियां आख़िर बनती कैसे हैं? पुराण-गाथाओं के प्रतीक सत्य क्या कभी बदलते नहीं? क्या सामूहिक अनुभव में अभी कोई वृद्धि नहीं होती? क्या कलाकार की संवेदना ने किसी नए सत्य का संस्पर्श नहीं पाया?

Illustration: @IndianArtIdea/Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

grok-reply-1

मामला गर्म है: ग्रोक और ग्रोक नज़र में औरंगज़ेब

March 24, 2025
इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

February 27, 2025
फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
Tags: AgyeyaAgyeya ki kahaniAgyeya ki kahani Kalakar ki muktiAgyeya storiesFamous writers storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersKahaniKalakar ki muktiअज्ञेयअज्ञेय की कहानियांअज्ञेय की कहानीअज्ञेय की कहानी कलाकार की मुक्तिकलाकार की मुक्तिकहानीमशहूर लेखकों की कहानीहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

Butterfly
ज़रूर पढ़ें

तितलियों की सुंदरता बनाए रखें, दुनिया सुंदर बनी रहेगी

October 4, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)
क्लासिक कहानियां

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
ktm
ख़बरें

केरल ट्रैवल मार्ट- एक अनूठा प्रदर्शन हुआ संपन्न

September 30, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.