कोरोना के चलते वर्ष 2020 में घोषित होने वाले राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार आज घोषित किए गए. बॉलिवुड के बड़े नामों में मनोज बाजपेयी और कंगना रनौत इस बार विनर्स की सूची में शामिल रहे.
आज दिल्ली के नैशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने वर्ष 2020 के राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा की. जहां मनोज बाजपेयी को फ़िल्म भोंसले (हिंदी) और धनुष को फ़िल्म असुरन (तमिल) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया, वहीं साल की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री रहीं कंगना रनौत, जिन्हें उनकी फ़िल्मों मणिकर्णिका और पंगा के लिए यह पुरस्कार मिला.
इन अवॉर्ड्स के अलावा जिस अवॉर्ड की सबसे ज़्यादा चर्चा हुई वह था, फ़िल्म छिछोरे को मिला बेस्ट हिंदी फ़िल्म का अवॉर्ड. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की उस फ़िल्म में मुख्य भूमिका थी. फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स में गली बॉय के गाने ‘अपना टाइम आएगा’ से पिछड़ने वाला फ़िल्म केसरी का गाना ‘तेरी मिट्टी’ को राष्ट्रीय पुरस्कार में अवॉर्ड मिला. इस गाने के लिए प्ले बैक सिंगर बी प्राक को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला.
बता दें कि पहले इन अवॉर्ड्स की घोषणा 3 मई 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर देना पड़ा था. इस दौरान 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक की फ़िल्मों को कंसीडर किया गया था. बाद में 17 फ़रवरी 2020 तक की फ़िल्मों को भी विचार करने योग्य फ़िल्में में शामिल कर लिया गया था.
आइए जानें, 67वें नैशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की सूची
नॉन फ़ीचर फ़िल्म
बेस्ट नैरेशन: वाइल्ड कर्नाटका
बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर: विषाख ज्योति
बेस्ट सिनेमैटोग्राफ़र: सविता सिंह, फ़िल्म सौंसी के लिए
बेस्ट डायरेक्टर: सुधांशु सरिया, नॉक नॉक नॉक के लिए
बेस्ट ऐनिमेशन फ़िल्म: राधा
बेस्ट नॉन फ़ीचर फ़िल्म: एन इंजीनियर्ड ड्रीम, हेमंत गाबा द्वारा प्रोड्यूस की गई
फ़ीचर फ़िल्म
स्पेशल मेंशन: बिरियानी (मलयालम), जोनाकि पोरवा (असमिया), लता भगवानकरे (मराठी), पिकासो (मराठी)
बेस्ट हरियाणवी फ़िल्म: छोरियां छोरों से कम नहीं
बेस्ट छत्तीगढ़ी फ़िल्म: भुलन दी मेज
बेस्ट तेलुगु फ़िल्म: जर्सी
बेस्ट तमिल फ़िल्म: असुरन
बेस्ट पंजाबी फ़िल्म: रब दा रेडियो 2
बेस्ट मलयाली फ़िल्म: कला नोत्तम
बेस्ट मराठी फ़िल्म: बारडो
बेस्ट हिंदी फ़िल्म: छिछोरे
बेस्ट फ़ीमेल प्लेबैक सिंगर: सावनी रवींद्र को फ़िल्म बारदो के गाने रान बेटल के लिए
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: पी प्राक को फ़िल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी के लिए
बेस्ट ऐक्ट्रेस: कंगना रनौत को फ़िल्म पंगा और मणिकर्णिका के लिए
बेस्ट ऐक्टर: मनोज बाजपेयी को फ़िल्म भोंसले और धनुष को फ़िल्म असुरन के लिए
बेस्ट डायरेक्टर: संजय पूरे सिंह चौहान को 72 हूरें के लिए
बेस्ट पॉप्युलर फ़िल्म: महर्षि
इंदिरा गांधी अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट डेब्यू फ़िल्म ऑफ़ अडायरेक्टर: हेलन (मलयालम)
बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म: मलयाली फ़िल्म मराक्कर अरबिक्कादालिन्ते सिमहम
सिनेमा फ्रेंडली स्टेट: सिक्कम
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा: शैबाल चैटर्जी को किताब ‘गांधियन अफ़ेयर: इंडियाज़ क्यूरियस पोट्रायल ऑफ़ लव इन सिनेमा’ के लिए
बेस्ट सिनेमा क्रिटिक: सोहिनी चट्टोपाध्याय