• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब नई कहानियां

परछाइयां: भावना शेखर की कहानी

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
April 11, 2021
in नई कहानियां, बुक क्लब
A A
परछाइयां: भावना शेखर की कहानी
Share on FacebookShare on Twitter

अपनी शादी की पच्चीसवीं सालगिरह को कितने उल्लास से जीना चाहते थे रीना और रंजन. पर नियति, उसने तो अलग भूमिका लिख रखी थी. बावजूद इसके रीना ने इस दिन को परछाइयों के बीच कैसे ख़ुशनुमा बनाया यह जानने के लिए और ज़िंदगी जीने की कला पहचानने के लिए यह कहानी पढ़ी जानी चाहिए.

उसकी शादी की पच्चीसवीं सालगिरह थी. दस साल पहले ही पति घोषणा कर चुके थे कि सिल्वर जुबली पर उसकी सारी शिक़ायतें दूर देंगे और स्विट्ज़रलैंड का पैकेज लेकर उसे ख़ूब घुमाएंगे. पर वो एक महीने पहले ही प्रण कर चुकी थी कि उसे दिल्ली जाना है और वो भी ट्रेन से.
“….और हां, मुझे सेकंड क्लास में सफ़र करना है.”
” आर यू क्रेज़ी ?” रंजन के इसी स्वर की उसने उम्मीद की थी. बेटा भी उससे सहमत नहीं था, सो इस बात पर उसकी एक न चली. आख़िर एसी कोच में टिकट बुक कराई गई.

पूरे सफ़र में वो अतीत को जी रही थी. जब वो दोनों ग़रीब थे पर कितने क़रीब थे. दुनिया से लड़कर रंजन से शादी की और पच्चीस साल पहले सेकंड क्लास की एक ही रिज़र्व सीट पर पति के साथ सफ़र करके वो ससुराल आई थी. तिस पर गाडी लेट होने के कारण चौदह घंटे की यात्रा बीस घंटे में बदल गई थी.
“आह! उस साइड बर्थ का संकरा आकार उन्हें कितना क़रीब ले आया था. रात में एक ही कम्बल में जहांभर की रूमानियत दहकने लगी थी.”
अब तो जिस्म के साथ साथ मन की ज़मीन भी ग्लेशियर बन गई है.

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024

दिल्ली में भी उसकी ज़िद के चलते किसी शानदार होटल की बजाय गोमती गेस्ट हाउस में बुकिंग थी. जहां शादी की पहली रात जेएनयू का छात्र होने की वजह से रंजन को कमरा मिल गया था. यह उसकी अनूठी सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन का दूसरा पड़ाव था.

तैयार होकर ऑटो लिया, बंगाली मार्केट गई, स्पंजी रसगुल्ले और स्नैक्स पैक कराए और चल दी नेहरू पार्क की ओर, जहां रंजन का पहला जन्मदिन उसने इसी तरह मनाया था. आज भी उस दिन की तरह रसगुल्लों का रस उनके कपड़ों पर चू गया था, पर वो परेशान होने की बजाय मुस्करा भर दी.

पार्क पहुंचने पर भीतरी पेड़ों के झुरमुट में उसने देखा एक दूसरे को रसगुल्ला खिलाते रीना और रंजन घुटने मोड़कर घास पर बैठे थे और ऑटो मोड पर डाला गया याशिका कैमरा ब्लैक ऐंड वाइट फ़ोटो खींच रहा है. प्यार के पंछियों की कुहुक को क्लिक करते कैमरे की रील ख़त्म हो चुकी थी. उन नाज़ुक रंगीन लम्हों का वो ब्लैक ऐंड वाइट ऐल्बम आज भी रंजन की चिट्ठियों के पुलिंदे के साथ उसने सहेज कर रखा है. काफ़ी समय तक नेहरू पार्क में बिखरी यादों को समेटती रही. जाते-जाते हाथ में पकड़ा खाने का पैकेट गार्ड को पकड़ा कर फुर्र हो गई.

अब ऑटो दौड़ रहा था यूनिवर्सिटी की दिशा में. अचानक कंधे पर रंजन का हाथ आ टिका, उसने गर्दन झुकाकर गाल रंजन के हाथ से सटा दिया और आंखें मूंद लीं. पूरी देह पिघल पिघल उठी… एक लंबे अंतराल के बाद तृष्णा का ज्वार उठा और दिल के तहख़ाने से जा टकराया. बेसुधी में ही लम्बा रास्ता कटा.

आख़िर रिज के गेट पर पहुंचकर ऑटो चालक ने ब्रेक लगाया. किराया चुकता कर वो भीतर दाख़िल हुई. पर सबकुछ बदला बदला सा था. न वो मचान जहां रंजन ने हाथ पकड़कर उसे सीढ़ी पर चढ़ाया था. न वो तालाब जहां उसके सिंदूरी अरमानों से मेल खाते दर्ज़नों कमल खिला करते थे. न वो कच्ची पगडंडियां जिन पर उनके दो जोड़ी पांव हर रोज़ अपने निशान छोड़ जाते थे… जिन पर चलते उसके जिस्म को पहली बार रंजन ने जकड़ लिया था और वो पिघली मोमबत्ती-सी भक से बुझ गई थी.
पर वैसी ही ठहरी-ठहरी शाम थी, वैसा ही धुन्धलका, वैसी ही शरारत भरी चुप्पी और वैसी ही चुहल करती ख़ामोशी. उसे सब भला-भला सा लग रहा था. एक गोल पत्थर पर वो टिक गई. यहीं कहीं रंजन की ज़िद पर बन्दरों की फ़ौज के साथ उसन डरते-डरते तस्वीर खिंचवाई थी. आज कोई बन्दर तो नहीं दिखा, बहरहाल झाड़ियों से आती सरसराहट कितने ही जवां क़िस्से बुन रही थी.
रिज में पसरी धूसर यादों को टूटे फूल की पंखुड़ियों-सा उसने एक-एक कर चुना और झुककर यहां-वहां बिखरी कुछ मुरझाई पत्तियों को उठाकर टिशू पेपर में एहतियात से लपेटकर, रिज से विदा ली. गेस्ट हाउस से सामान उठाया और स्टेशन पहुंचकर गाडी में सवार हुई.
अगली सुबह घर में क़दम रखा तो बदन टूट-सा रहा था. पर मन… मन चन्दन-सा महक रहा था… सोने-सा निखरा-निखरा… दिप-दिप करता उल्लास घरभर में उजास भर गया.

नहा-धोकर रंजन की फ़ेवरेट साड़ी पहनी, परफ़्यूम छिड़का, माथे पर सुर्ख़ बिंदी लगाकर कमरे में रंजन के पास आई , उसकी आंखों में आंखें डालकर बोली,”जान, हैप्पी जुबली!”
रंजन तस्वीर में वैसे ही मुस्कुरा रहा था, जैसे दस साल पहले तक मुस्कराया करता था.

फ़ोटो: पिन्टरेस्ट

Tags: a short story by Bhavana ShekharBhavana ShekharBook clubfictionnew storyshadowsshort storyछोटी कहानीनई कहानीपरछाइयांफ़िक्शनबुक क्लबभावना शेखरभावना शेखर की कहानीशॉर्ट स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.