क्या आपने कभी ये सोचा है कि आपका व्यवहार दूसरों को कैसा लगता है? मसलन, आपके परिवार के सदस्यों को, आपके दोस्तों को और ऑफ़िस कलीग्स को… क्या वे आपके व्यवहार से ख़ुश हैं या फिर परेशान हैं? यदि आपने ऐसा नहीं सोचा है तो आप ऐसा करने वाले अकेले नहीं हैं. पर हम आपको यहां एक क्विज़ लेने कह रहे हैं, जिसे लेकर आप जान सकेंगे/सकेंगी कि आख़िर आपका व्यवहार दूसरों को ख़ुश रखता है या दुखी. तो लीजिए ये क्विज़ और इसके ईमानदार आकलन से जानिए कि आपका बरताव दूसरों को कैसा लगता है.
ज़िंदगी में हमारा, जिस किसी से भी सामना होता है, हम उसके व्यवहार का आकलन करते हैं. कई लोग ऐसे मिलते हैं जो कंट्रोल फ्रीक होते हैं, कई आलोचना करने में माहिर तो कई स्नेह बरसाने में अव्वल. पर क्या कभी आपने ये सोच है कि आपका बरताव लोगों को कैसा लगता है? ये क्विज़ आपकी यह बात जानने में मदद करेगी कि आप ख़ुद कैसे इन्सान हैं. यदि आपको क्विज हल करने के बाद पता चले कि आप कैसा व्यवहार करते/करती हैं और फिर आप अपने व्यवहार को अच्छाई की ओर बदल सकें.
क्विज़ सॉल्व करने से पहले पेन और पेपर ले लें. यहां आपको हर सवाल का जवाब हां या ना में देना है. जवाबों को लिखते चले जाएं और अंत में हम आपको बताएंगे कि इनसे कैसे आपके व्यक्तित्व और बरताव के बारे में पता चलेगा.
1. आपके लिए अलग और दूसरों के लिए अलग नियम होना क्या आपको पसंद आता है? (हां/नहीं)
2. क्या आपको दूसरों की गलती पर बहुत आसानी से ग़ुस्सा आता है? (हां/नहीं)
3. क्या आपको बदलाव पसंद है? (हां/नहीं)
4. क्या घर के सदस्यों या ऑफ़िस के कलीग्स के बीच काम बांटने में आपको मुश्क़िल आती है? (हां/नहीं)
5. क्या आप अपनी राय को सबसे ज़्यादा तवज्जो देते/देती हैं? (हां/नहीं)
6. क्या आप दूसरों को उनकी ग़लतियां गिनाने में सबसे आगे हैं? (हां/नहीं)
7. क्या आप लोगों को डरा/धमका कर उनसे काम करवा लेते/लेती हैं? (हां/नहीं)
8. क्या आप लोगों पर लगातार काम समय पर ख़त्म करने का दबाव बनाते रहते/रहती हैं? (हां/नहीं)
9. यदि आपको कहीं लंबा इंतज़ार करना पड़े, जैसे टिकिट विंडो या फिर डॉक्टर का इंतज़ार करते हुए, तो आप खीज जाते/जाती हैं? (हां/नहीं)
10. क्या आपके जानने वालों ने कभी आपसे कहा है कि आपको उनसे बहुत शिकायतें या अपेक्षाएं रहती हैं? (हां/नहीं)
11. क्या ज़रूरत के समय दूसरों से मदद मांगने में आप हिचकते/हिचकती हैं? (हां/नहीं)
12. क्या बहुत से लोगों की मौजूदगी में आप ख़ुश रह पाते/पाती हैं? (हां/नहीं)
आइए, करें नतीजों का आकलन
आपने क्विज के सवालों के जवाब दे दिए हैं तो अब नतीजों के आकलन की बारी है. अपने जवाबों में मौजूद ‘हां’ की संख्या गिनें और आगे पढ़ते जाएं.
‘हां‘ की संख्या 3 या उससे कम होने पर
आप जान लीजिए कि आप बेहद अच्छे स्वभाव के हैं. दूसरो लोग आपको पसंद करते हैं, क्योंकि आप उनकी परेशानियों को समझते हैं. आप उन लोगों में से हैं, जो दूसरों की भरपूर मदद करते हैं और अपने लिए कोई अपेक्षा भी नहीं रखते. पर आपको बता दें कि इतना अच्छा होना भी आज के समय में ठीक नहीं है! आपको थोड़ा-सा काम अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में करना चाहिए और फिर देखिए कैसे आपका बेहतरीन स्वभाव और आत्मविश्वास आपको घर और ऑफ़िस के लोगों का चहेता बना देगा. साथ ही, आप करियर में ग्रोथ भी कर पाएंगे/पाएंगी.
‘हां‘ की संख्या 4 से 6 के बीच हो तो
आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें संतुलन साधने की कला आती है. काम करने का सही तरीक़ा आता है. आप अपने आसपास के लोगों की सलाह को ध्यान से सुनते/सुनती हैं और ज़रूरत हो तो उस पर अमल भी करते/करती हैं. हालांकि अपनी ग़लती को तुरंत सुधारने में आप कई बार चूक जाते/जाती हैं, लेकिन जब इस बात का एहसास होता है कि दूसरे व्यक्ति की बात सही थी तो आप उसे अपनाने में ज़रा भी देर नहीं करते/करती हैं.
‘हां‘ की संख्या 7 से 9 के बीच हो तो
यदि ऐसा है तो आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें आपके आसपास मौजूद लोग बेहद सख़्त मिज़ाज मानते हैं. आपकी ज़िद होती है कि काम आपके बताए हुए तरीक़े से ही हो, क्योंकि जो तरीक़ा आपने बताया होता है, वह काम को करने का व्यवस्थित तरीक़ा होता है. पर आपको ध्यान रखना चाहिए कि एक ही काम को अंजाम देने के कई ऐसे तरीक़े हो सकते हैं, जो व्यवस्थित भी हों. अत: किसी बात पर बिना अड़े दूसरों के विचार को भी तवज्जो दें तो आप जीवन और करियर में सबके चहेते बने रहेंगे/रहेंगी.
‘हां’ की संख्या 10 से अधिक हो तो
आप इतने/इतनी सख़्त और आत्म-केंद्रित हैं कि बुरा मत मानिए, पर अधिकतर लोग आपको पसंद नहीं करते, वे आपके साथ काम नहीं करना चाहते. अब घर के लोगों की तो मजबूरी है, क्योंकि उन्हें आपके साथ ही रहना है! पर आपके लिए बहुत ज़रूरी है कि अपने व्यवहार में आप सकारात्मक बदलाव लाएं और यदि ऐसा करने में आप सक्षम न हों तो किसी प्रोफ़ेशनल की मदद लें.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट