• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home Uncategorized

पाठक को विघटन के अंधेरे से उजाले की ओर मोड़ देती हैं ‘उम्मीद की तरह लौटना तुम’ की कविताएं

आत्मीय यात्रा पर ले चलती हैं इस संग्रह की कविताएं

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
September 23, 2025
in Uncategorized, ज़रूर पढ़ें, बुक क्लब, समीक्षा
A A
ummeed-ki-tarah-lautna-tum
Share on FacebookShare on Twitter

पंकज सुबीर के काव्य संग्रह का शीर्षक ‘उम्मीद की तरह लौटना तुम’- महज़ एक भावनात्मक आग्रह नहीं है, बल्कि जीवनदृष्टि का उद्घोष है. शैलेन्द्र शरण बता रहे हैं कि इस काव्य संग्रह कविताएं अपेक्षाकृत छोटी और गहन हैं. कहीं-कहीं उनमें सूक्तियों जैसी संक्षिप्तता है तो कहीं गद्यात्मक विस्तार. यह विविधता संग्रह को एकरूपता से मुक्त कर देती है और पाठक को ताज़गी का अनुभव कराती है.

पुस्तक: उम्मीद की तरह लौटना तुम
विधा: कविता संग्रह
लेखक: पंकज सुबीर
प्रकाशक: शिवना प्रकाशन
मूल्य: 300 रुपए

पंकज सुबीर का कविता संग्रह ‘उम्मीद की तरह लौटना तुम’ एक ऐसे समय में आया है, जब साहित्य और विशेषकर कविता से समाज की अपेक्षाएं लगातार बढ़ी हैं. उपभोक्तावादी संस्कृति, तकनीकी शोर और राजनीतिक-सामाजिक जटिलताओं के बीच कविता अपने लिए न केवल एक स्थान तलाश रही है, बल्कि मनुष्य के भीतर छिपी संवेदनाओं को जगाने का कार्य भी कर रही है. पंकज सुबीर का यह संग्रह इन्हीं मानवीय संवेदनाओं, रिश्तों, पीड़ा और पुनर्जीवन की आकांक्षा का दस्तावेज़ है.

इन्हें भीपढ़ें

apj-abdul-kalam

मिसाइल मैन और भारत के जन-नायक राष्ट्रपति- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

June 13, 2025
khan-abdul-gaffar-khan

अहिंसा के पुजारी: ख़ान अब्दुल गफ़्फ़ार ख़ान

June 12, 2025
अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए: गोपालदास ‘नीरज’ का गीत

अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए: गोपालदास ‘नीरज’ का गीत

June 12, 2025
abdul-hamid

वीर अब्दुल हमीद: एक बहादुर सैनिक की अमर गाथा

June 11, 2025

‘उम्मीद की तरह लौटना तुम’- यह शीर्षक भावनात्मक आग्रह नहीं है, बल्कि जीवनदृष्टि का उद्घोष है. यहां ‘उम्मीद’ का प्रतीक बहुआयामी है. यह संग्रह विछोह और संघर्ष के बाद पुनः उठ खड़े होने और भविष्य के प्रति आस्था का एक आयाम है. पंकज सुबीर की आत्मीय भाषा, व्यक्तिगत संघर्ष के बावजूद लोक-संवेदना से संपन्न है. वे कठिन शब्दावली या जटिल बिंबों में कविता को उलझाते नहीं, बल्कि सहज-सरल भावों के माध्यम से पाठकों के हृदय तक पहुंचते हैं. शैली संवादात्मक है, जिसमें बातचीत करते हुए वे सभी को अपने साथ समेट लेते हैं. उनकी कविताओं में गद्य-कविता का आभास वर्तमान आधुनिक हिंदी कविता की एक प्रमुख प्रवृत्ति है.

इस संग्रह में कई स्तरों पर विषयों का विस्तार स्पष्ट होता है. आत्मीय रिश्ते और प्रेम को वे निजी अनुभव के रूप में नहीं, बल्कि मानवीय अस्तित्व के सार के रूप में देखते हैं. प्रेम के बिना जीवन अधूरा है और उसकी वापसी ही ‘उम्मीद की तरह लौटना’ है. कविताओं में समकालीन समाज की विडंबनाएं, अन्याय और विषमताएं भी उपस्थित हैं. लेकिन कवि केवल निराशा व्यक्त नहीं करता, वह समाधान की दिशा में उम्मीद जगाता है.

प्रकृति के माध्यम से जीवन और संवेदना की गहराई को पकड़ना उनके साथ आत्मसात होना इस किताब की बहुधा कविताओं में स्पष्ट परिलक्षित होता है. प्रकृति कविताओं में प्रतीकात्मक ही नहीं, बल्कि आत्मीय साथी की तरह आती है. इन कविताओं में समय-समय पर पंकज सुबीर आत्म से संवाद करते है, जो पिता की अचानक अनुपस्थिति से उपजे प्रश्नों के उत्तर पा लेने की गहन आकांक्षा है. यह संवाद जीवन के मूल प्रश्नों जैसे मृत्यु, अस्तित्व, समय, स्मृति तथा भविष्य के लिए चिंतन की ओर ले जाता है.

संग्रह की कविताओं में एक प्रमुख गुण उनकी संवेदनात्मक गहराई है. वे मामूली-सी घटना या भाव को इस तरह प्रस्तुत करते हैं कि वह बड़े जीवन-दर्शन में बदल जाता है. उदाहरण के लिए, बिछोह की पीड़ा को वे केवल आंसू और दर्द तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उसे पुनः मिलन और लौटने की आशा में ढाल देते हैं. उनका भाव-संसार एक तरलता लिए हुए है, जहां व्यक्तिगत दुख भी उनकी कविताओं में आकर सामूहिक अनुभव बन जाता है.

इस संग्रह में संबंधों की गरिमा और उनकी संवेदनाओं को विशेष स्थान मिला है. लेकिन यह संवाद केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे समाज में रिश्तों की उपस्थिति और उसकी भूमिका का भी सम्मान करता है. कवि इस रिश्ते को ‘उम्मीद’ के रूप में देखता है तथा जीवन में उजास और कोमलता लाने वाली शक्ति के रूप में भी.

पंकज सुबीर की कविताएं अपेक्षाकृत छोटी और गहन हैं. कहीं-कहीं उनमें सूक्तियों जैसी संक्षिप्तता है, तो कहीं गद्यात्मक विस्तार. यह विविधता संग्रह को एकरूपता से मुक्त कर देती है और पाठक को ताज़गी का अनुभव कराती है. कविताओं का विचार और भाव का प्रवाह, बांधे रखता है.

आज के समय में जब समाज हिंसा, अविश्वास और विघटन की ओर बढ़ रहा है, तब कविता का दायित्व है कि वह मनुष्य में मनुष्यता को बचाए रखे. पंकज सुबीर की कविताएं यही करती हैं. वे बार-बार कहती हैं कि निराशा की कोई अंतिम मंज़िल नहीं है, बल्कि आशा ही जीवन का स्थायी सत्य है. यही कारण है कि उनका काव्य-स्वर समकालीन परिदृश्य में सार्थक और प्रासंगिक है.

संग्रह को पढ़ते हुए हम एक आत्मीय यात्रा पर निकल जाते हैं. अपने खोए हुए रिश्तों को याद करते हैं, कभी वर्तमान समाज की जटिलताओं से रू-ब-रू होते हैं, अंततः एक उजाले की ओर लौटते हैं. संग्रह की यह एक बड़ी उपलब्धि है कि वह भीतर तक छू लेता है और विचार मंथन के लिए प्रेरित करता है.

‘उम्मीद की तरह लौटना तुम’ केवल कविताओं का संग्रह नहीं, बल्कि एक मानसिक-आध्यात्मिक यात्रा है. यह जीवन के अंधकार में एक मद्धम लौ में जलते दीपक की तरह है, जो आश्वस्त करता है कि चाहे कितनी ही कठिन घड़ियां आएं, मनुष्य अंततः उम्मीद और प्रेम की ओर लौटेगा. पंकज सुबीर की कविताएं पाठक के भीतर छिपी आर्द्रता को जागृत करती हैं और एक बेहतर मनुष्य बनने का आह्वान करती हैं.

यह संग्रह हिंदी कविता की परंपरा में उम्मीद, प्रेम और मानवीय संवेदना के स्वर को और प्रखर करता है. यह संग्रह आग्रह करता है प्रत्येक कठिनाई, हर विफलता और सर्वथा अंधेरे के बाद ‘उम्मीद की तरह’ हमें लौटना ही होगा. यह संग्रह इसलिए भी सार्थक है कि यह कविता से सिर्फ़ सौंदर्य नहीं, बल्कि जीवन का साहस और दिशा पाने के लिए भी प्रेरित करता है.

Tags: Book ReviewPankaj SubirPoetry CollectionShivna PrakashanUmmeed Ki Tarah Lautna Tumउम्मीद की तरह लौटना तुमकविता संग्रहपंकज सुबीरपुस्तक समीक्षाबुक रिव्यूशिवना प्रकाशन
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

idris-hasan-latif
ओए हीरो

एयर चीफ़ मार्शल इदरीस हसन लतीफ़: भारतीय वायुसेना के एक प्रेरक नायक

June 5, 2025
यहां मिलेंगे बारिश में झड़ते बालों को रोकने के उपाय
ज़रूर पढ़ें

यहां मिलेंगे बारिश में झड़ते बालों को रोकने के उपाय

June 5, 2025
naushera-ka-sher_brig-mohd-usman
ओए हीरो

ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान: नौशेरा का शेर

June 4, 2025
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.