एक लेखक को अपनी मेहनत का सही मोल नहीं मिल पाता. और जो मिलता भी है उसके लिए प्रकाशक की किस तरह चाटुकारिता करनी पड़ती है. एक लेखक द्वारा अपनी मेहनत का सौदा करने की कहानी बयां करती है बाबा नागार्जुन की कविता ‘सौदा’.
चार बीड़ा पान थमाकर बोले मिस्टर ओसवाल
बिज़नेस बिज़नेस है!
इमोशनल होने से चलता नहीं काम
जाइए, अभी आप कीजिए आराम…
घिसे हुए रिकार्ड की थर्राती ध्वनि में
बोला आख़िर मैं भी
ठीक ही तो फ़रमाते हैं आप
मार्केट डल है जनरल बुक्स का
चारों ओर स्लंपिंग है; मगर! मगर, दो साल हो गए
बेटा जकड़ा है बोन-टीबी की गिरफ़्त में
पचास ठो रुपइया और दीजिएगा
बत्तीस ग्राम स्टप्टोमाइसिन कम नहीं होता है
जैसा मेरा वैसा आपका
लड़का ही तो ठहरा
एं हें हें हें कृपा कीजिएगा
अबकी बचा लीजिएगा…एं हें हें हें
पचास ठो रुपइया लौंडे के नाम पर!
ओफ़्फ़ो…ह!
फुफ् फुफ् फुफकार उठे
प्रगतिशील पुस्तकों के पब्लिशर मिस्टर ओसवाल
नामी दुकान ‘किताब कुंज’ के कुंजीलाल
यहां तो ससुर मुश्क़िल है ऐसी कि…
और आप खाए जा रहे हैं माथा महाशय मंजुघोष!
इतना कहकर खटाक से सेठ ने
कैप्स्टन का साबित पैकेट पटक दिया
झटके-से खुल गई स्वर्णिम चेन दामी रिस्टवॉच की
प्रतिफलित हो उठी
सामने पड़े अति रुचिर पेपरवेट की पीठ पर
बढ़ गई मेरे दिल की धड़कन
अति चेतन मन से मैंने सोचा…
रूठ गए अन्नदाता! हाय रे विधाता!!
फिर मैं तपाक से उठा, ठुड्डी छू ली अपने सेठ की
बटोर कर साहस क्षण भर बाद बुदबुदाया
अच्छा, जैसी हो आपकी मर्ज़ी!
पचास न सही पच्चीस या बीस
…इतना तो ज़रूर!
जिएगा तो गुन गायगा लौंडा हिं हिं हिं हिं, हुं हुं हुं हुं
रोग के रेत में लसका पड़ा है जीवन का जहाज़
भन्नाकर बीच में ही बोले मिस्टर ओसवाल
वाह भाई वाह! ख़ासी अच्छी कविता सुना गए आप तो!
थैंक्यू! थैंक्यू महाशय मंजुघोष!
लेकिन जनाब यह मत भूलिए कि डालमिया नहीं हूं मैं,
अदना-सा बिज़नेसमैन हूं
ख़ुशनसीब होता तो और कुछ करता
छाप-छाप कूड़ा भूखों न मरता
जितना कह गया, उतना ही दूंगा
चार सौ से ज़्यादा धेला भी नहीं
हो गर मंजूर तो देता हूं चेक
वरना मैनुस्क्रिप्ट वापस लीजिए
जाइए, ग़रीब पर रहम भी कीजिए
अपने उस सेठ का यह तेवर देखकर सचमुच मैं गया डर
बिदक न जाएं कहीं मिस्टर ओसवाल?
पांडुलिपि लेकर मैं क्या करूंगा?
दवाई का दाम कैसे मैं भरूंगा?
चार पैसे कम… चार पैसे ज़्यादा…
सौदा पटा लो बेटा मंजुघोष!
ले लो चैक, बैंक की राह लो
उतराए ख़ूब अब दुनिया की थाह लो
एग्रीमेंट पर किया साइन, कॉपीराइट बेच दी
(नाम था नॉवेल का ‘ठंडा-तूफ़ान’
छप के होंगे यही कोई डेढ़-एक सौ पेज
डबल क्राउन साइज के)
दस रोज़ सोचा, बीस रोज़ लिखा
महीने की मेहनत तीन सौ लाई!
क्या बुरा सौदा है?
जीते रहें हमारे श्रीमान् करुणानिधि ओसवाल
साहित्यकारों के दीनदयाल
प्रूफ़रीडरों के प्रणतपाल
नामी दुकान ‘किताब कुंज’ के कुंजीलाल
इनसे भागा कर जाऊंगा कहां मैं
गुन ही गाऊंगा, रहूंगा जहां मैं
वक़्त पर आते हैं काम
कवर पर छपने देते हैं नाम
मातम में-ख़ुशी में करते हैं याद
फुलाते रहते हैं देकर दाद
नई-नई ली है अभी ‘हिंदुस्तान फ़ोर्टीन’
सो उसमें यदा-कदा साथ बिठाते हैं
पान खिलाते हैं, गोल्ड फ़्लैक पिलाते हैं
मंजुघोष प्यारे और क्या चाहिए बेटा तुमको???
Illustration: Pinterest