• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

एक प्लेट सैलाब: कहानी विरोधाभासों की (लेखिका: मन्नू भंडारी)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
October 3, 2023
in क्लासिक कहानियां, ज़रूर पढ़ें, बुक क्लब
A A
एक प्लेट सैलाब: कहानी विरोधाभासों की (लेखिका: मन्नू भंडारी)
Share on FacebookShare on Twitter

हिंदी की सबसे लोकप्रिय महिला कहानीकारों में एक मन्नू भंडारी की यह छोटी-सी रचना, अपने अंदर न जाने कितने विरोधाभासों को समेटे हुए है. ज़रूर पढ़िए.

मई की सांझ!
साढ़े छह बजे हैं. कुछ देर पहले जो धूप चारों ओर फैली पड़ी थी, अब फीकी पड़कर इमारतों की छतों पर सिमटकर आई है, मानो निरन्तर समाप्त होते अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए उसने कसकर कगारों को पकड़ लिया हो.
आग बरसाती हुई हवा धूप और पसीने की बदबू से बहुत बोझिल हो आई है. पांच बजे तक जितने भी लोग ऑफ़िस की बड़ी-बड़ी इमारतों में बन्द थे, इस समय बरसाती नदी की तरह सड़कों पर फैल गए हैं. रीगल के सामनेवाले फुटपाथ पर चलनेवालों और हॉकर्स का मिला-जुला शोर चारों और गूंज रहा हैं गजरे बेचनेवालों के पास से गुज़रने पर सुगन्ध भरी तरावट का अहसास होता है, इसीलिए न ख़रीदने पर भी लोगों को उनके पास खड़ा होना या उनके पास से गुज़रना अच्छा लगता है.
टी-हाउस भरा हुआ है. उसका अपना ही शोर काफ़ी है, फिर बाहर का सारा शोर-शराबा बिना किसी रुकावट के खुले दरवाज़ों से भीतर आ रहा है. छतों पर फ़ुल स्पीड में घूमते पंखे भी जैसे आग बरसा रहे हैं. एक क्षण को आंख मूंद लो तो आपको पता ही नहीं लगेगा कि आप टी-हाउस में हैं या फ़ुटपाथ पर. वही गरमी, वही शोर.
गे-लॉर्ड भी भरा हुआ है. पुरुष अपने एयर-कण्डिशण्ड चेम्बरों से थककर और औरतें अपने-अपने घरों से ऊबकर मन बहलाने के लिए यहां आ बैठे हैं. यहां न गरमी है, न भन्नाता हुआ शोर. चारों ओर हल्का, शीतल, दूधिया आलोक फैल रहा है और विभिन्न सेण्टों की मादक कॉकटेल हवा में तैर रही है. टेबिलों पर से उठते हुए फुसफुसाते-से स्वर संगीत में ही डूब जाते हैं. गहरा मेक-अप किए डायस पर जो लड़की गा रही है, उसने अपनी स्कर्ट की बेल्ट ख़ूब कसकर बांध रखी है, जिससे उसकी पतली कमर और भी पतली दिखाई दे रही है और उसकी तुलना में छातियों का उभार कुछ और मुखर हो उठा है. एक हाथ से उसने माइक का डण्डा पकड़ रखा है और जूते की टो से वह ताल दे रही है. उसके होंठों से लिपस्टिक भी लिपटी है और मुसकान भी. गाने के साथ-साथ उसका सारा शरीर एक विशेष अदा के साथ झूम रहा है.
पास में दोनों हाथों से झुनझुने-से बजाता जो व्यक्ति सारे शरीर को लचका-लचकाकर ताल दे रहा है, वह नीग्रो है. बीच-बीच में जब वह उसकी ओर देखती है तो आंखें मिलते ही दोनों ऐसे हंस पड़ते हैं मानो दोनों के बीच कहीं ‘कुछ’ है. पर कुछ दिन पहले जब एक एंग्लो-इण्डियन उसके साथ बजाता था, तब भी यह ऐसे ही हंसती थी, तब भी इसकी आंखें ऐसे की चमकती थीं. इसकी हंसी और इसकी आंखों की चमक का इसके मन के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है. वे अलग ही चलती हैं.
डायस की बगलवाली टेबिल पर एक युवक और युवती बैठे हैं. दोनों के सामने पाइन-एप्पल जूस के ग्लास रखे हैं. युवती का ग्लास आधे से अधिक ख़ाली हो गया है, पर युवक ने शायद एक-दो सिप ही लिए हैं. वह केवल स्ट्रॉ हिला रहा है.
युवती दुबली और गोरी है. उसके बाल कटे हुए हैं. सामने आ जाने पर सिर को झटक देकर वह उन्हें पीछे कर देती है. उसकी कलफ़ लगी साड़ी का पल्ला इतना छोटा है कि कन्धे से मुश्किल से छह इंच नीचे तक आ पाया है. चोलीनुमा ब्लाउज़ से ढंकी उसकी पूरी की पूरी पीठ दिखाई दे रही है.
‘तुम कल बाहर गई थीं?’ युवक बहुत ही मुलायम स्वर में पूछता है.
‘क्यों?’ बांयें हाथ की लम्बी-लम्बी पतली उंगलियों से ताल देते-देते ही वह पूछती है.
‘मैंने फ़ोन किया था.’
‘अच्छा? पर किसलिए? आज मिलने की बात तो तय हो ही गई थी.’
‘यों ही तुमसे बात करने का मन हो आया था.’ युवक को शायद उम्मीद थी कि उसकी बात की युवती के चेहरे पर कोई सुखद प्रतिक्रिया होगी. पर वह हल्के से हंस दी. युवक उत्तर की प्रतीक्षा में उसके चेहरे की ओर देखता रहा, पर युवती का ध्यान शायद इधर-उधर के लोगों में उलझ गया था. इस पर युवक खिन्न हो गया. वह युवती के मुंह से सुनना चाह रहा था कि वह कल विपिन के साथ स्कूटर पर घूम रही थी. इस बात के जवाब में वह क्या-क्या करेगा-यह सब भी उसने सोच लिया था और कल शाम से लेकर अभी युवती के आने से पहले तक उसको कई बार दोहरा भी लिया था. पर युवती की चुप्पी से सब गड़बड़ा गया. वह अब शायद समझ ही नहीं पा रहा था कि बात कैसे शुरू करे.
‘ओ गोरा!’ बाल्कनी की ओर देखते हुए युवती के मुंह से निकला,‘यह सारी की सारी बाल्कनी किसने रिज़र्व करवा ली?’ बाल्कनी की रेलिंग पर एक छोटी-सी प्लास्टिक की सफ़ेद तख्ती लगी थी,
जिस पर लाल अक्षरों में लिखा था,‘रिज़र्व्ड’.
युवक ने सिर झुकाकर एक सिप लिया,‘मैं तुमसे कुछ बात करना चाहता हूं.’
उसकी आवाज़ कुछ भारी हो आई थी, जैसे गला बैठ गया हो. युवती ने सिप लेकर अपनी आंखें युवक के चेहरे पर टिका दीं. वह हल्के-हल्के मुसकरा रही थी और युवक को उसकी मुसकराहट से थोड़ा कष्ट हो रहा था.
‘देखो, मैं इस सारी बात में बहुत गम्भीर हूं.’ झिझकते-से स्वर में वह बोला.
‘गम्भीर?’ युवती खिलखिला पड़ी तो उसके बाल आगे को झूल आए. सिर झटककर उसने उन्हें पीछे किया.
‘मैं तो किसी भी चीज़ को गम्भीरता से लेने में विश्वास ही नहीं करती. ये दिन तो हंसने-खेलने के हैं, हर चीज़ को हल्के-फुल्के ढंग से लेने के. गम्भीरता तो बुढ़ापे की निशानी है. बूढ़े लोग मच्छरों और मौसम को भी बहुत गम्भीरता से लेते हैं….और मैं अभी बूढ़ा होना नहीं चाहती.’
ओर उसने अपने दोनों कन्धे जोर से उचका दिए. वह फिर गाना सुनने में लग गई. युवक का मन हुआ कि वह उसकी मुलाक़ातों और पुराने पत्रों का हवाला देकर उससे अनेक बातें पूछे, पर बात उसके गले में ही अटककर रह गई और वह ख़ाली-ख़ाली नज़रों से इधर-उधर देखने लगा. उसकी नज़र ‘रिज़र्व्ड’ की उस तख्ती पर जा लगी. एकाएक उसे लगने लगा जैसे वह तख्ती वहां से उठकर उन दोनों के बीच आ गई है और प्लास्टिक के लाल अक्षर नियॉन लाइट के अक्षरों की तरह द्पि-द्पि करने लगे.
तभी गाना बन्द हो गया और सारे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. गाना बन्द होने के साथ ही लोगों की आवाज़ें धीमी हो गईं, पर हॉल के बीचों-बीच एक छोटी टेबिल के सामने बैठे एक स्थूलकाय खद्दरधारी व्यक्ति का धाराप्रवाह भाषण स्वर के उसी स्तर पर जारी रहा. सामने पतलून और बुश-शर्ट पहने एक दुबला-पतला का व्यक्ति उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुन रहा है. उनके बोलने से थोड़ा-थोड़ा थूक उछल रहा है जिसे सामनेवाला व्यक्ति ऐसे पोंछता है कि उन्हें मालूम न हो. पर उनके पास शायद इन छोटी-मोटी बातों पर ध्यान देने लायक़ समय ही नहीं है. वे मूड में आए हुए हैं,‘गांधीजी की पुकार पर कौन व्यक्ति अपने को रोक सकता था भला? क्या दिन थे वे भी! मैंने बिज़नेस की तो की ऐसी की तैसी और देश-सेवा के काम में जुट गया. फिर तो सारी ज़िंदगी पॉलिटिकल-सफ़र की तरह ही गुज़ार दी!’
सामनेवाला व्यक्ति चेहरे पर श्रद्धा के भाव लाने का भरसक प्रयत्न करने लगा.
‘देश आज़ाद हुआ तो लगा कि असली काम तो अब करना है. सब लोग पीछे पड़े कि मैं खड़ा होऊं, मिनिस्ट्री पक्की है, पर नहीं साहब, यह काम अब अपने बस का नहीं रहा. जेल के जीवन ने काया को जर्जर कर दिया, फिर यह भी लगा कि नव-निर्माण में नया ख़ून ही आना चाहिए, सो बहुत पीछे पड़े तो बेटों को झोंका इस चक्कर में. उन्हें समझाया, ज़िंदगी-भर के हमारे त्याग और परिश्रम का फल है यह आज़ादी, तुम लोग अब इसकी ल़ाज रखो, बिज़नेस हम सम्भालते हैं.’
युवक शब्दों को ठेलता-सा बोला,‘आपकी देश-भक्ति को कौन नहीं जानता?’
वे संतोष की एक डकार लेते हैं और जेब से रुमाल निकालकर अपना मुंह और मूंछों को साफ़ करते हैं. रुमाल वापस जेब में रखते हैं और पहलू बदलकर दूसरी जेब से चांदी की डिबिया निकालकर पहले ख़ुद पान खाते हैं, फिर सामनेवाले व्यक्ति की ओर बढ़ा देते हैं.
‘जी नहीं, मैं पान नहीं खाता.’ कृतज्ञता के साथ ही उसके चेहरे पर बेचैनी का भाव उभर जाता है.
‘एक यही लत है जो छूटती नहीं.’ पान की डिबिया को वापस जेब में रखते हुए वे कहते हैं
‘इंग्लैण्ड गया तो हर सप्ताह हवाई जहाज़ से पानों की गड्डी आती थी.’
जब मन की बेचैनी केवल चेहरे से नहीं संभलती तो वह धीरे-धीरे हाथ रगड़ने लगता है.
पान को मुंह में एक ओर ठेलकर वे थोड़ा-सा हकलाते हुए कहते हैं,
‘अब आज की ही मिसाल लो. हमारे वर्ग का एक भी आदमी गिना दो जो अपने यहां के कर्मचारी की शिकायत इस प्रकार सुनता हो? पर जैसे ही तुम्हारा केस मेरे सामने आया,
‘मैंने तुम्हें बुलाया, यहां बुलाया.’
‘जी हां.’ उसके चेहरे पर कृतज्ञता का भाव और अधिक मुखर हो जाता है. वह अपनी बात शुरू करने के लिए शब्द ढूंढ़ने लगता है. उसने बहुत विस्तार से बात करने की योजना बनायी थी, पर अब सारी बात को संक्षेप में कह देना चाहता है.
‘सुना है, तुम कुछ लिखते-लिखाते भी हो?’ एकाएक हाल में फिर संगीत गूंज उठता है. वे अपनी आवाज-को थोड़ा और ऊंचा करते हैं. युवक का उत्सुक चेहरा थोड़ा और आगे को झुक आता है.
‘तुम चाहो तो हमारी इस मुलाक़ात पर एक लेख लिख सकते हो. मेरा मतलब…लोगों को ऐसी बातों से नसीहत और प्रेरणा लेनी चाहिए…यानी…’
पान शायद उन्हें वाक्य पूरा नहीं करने देता. तभी बीच की टेबिल पर ‘आई…उई’… का शोर होता है और सबका ध्यान अनायास ही उधर चला जाता है. बहुत देर से ही वह टेबिल लोगों का ध्यान अनायास ही खींच रही थी. किसी के हाथ से कॉफ़ी-का प्याला गिर पड़ा है. बैरा झाड़न लेकर दौड़ पड़ा और असिस्टेण्ट मैनेजर भी आ गया. दो लड़कियां खड़ी होकर अपने कुर्तों को रुमाल से पोंछ रही हैं. बाक़ी लड़कियां हंस रही हैं. सभी लड़कियों ने चूड़ीदार पाजामे और ढीले-ढीले कुर्ते पहन रखे हैं. केवल एक लड़की साड़ी में है और उसने ऊंचा-सा जूड़ा बना रखा है. बातचीत और हाव-भाव से सब ‘मिरेण्डियन्स’ लग रही हैं. मेज़ साफ़ होते ही खड़ी लड़कियां बैठ जाती हैं और उनकी बातों का टूटा क्रम चल पड़ता है.
‘पापा को इस बार हार्ट-अटैक हुआ है सो छुट्टियों में कहीं बाहर तो जा नहीं सकेंगे. हमने तो सारी छुट्टियां यहीं बोर होना है. मैं और मम्मी सप्ताह में एक पिक्चर तो देखते ही हैं, इट्स ए मस्ट फ़ॉर अस. छुट्टियों में तो हमने दो देखनी हैं.’
‘हमारी किटी ने बड़े स्वीट पप्स दिए हैं. डैडी इस बार उसे ‘मीट’ करवाने मुम्बई ले गए थे. किसी का अल्सेशियन था. मम्मी बहुत बिगड़ी थीं. उन्हें तो दुनिया में सब कुछ वेस्ट करना ही लगता है. पर डैडी ने मेरी बात रख ली ऐंड इट पेड अस ऑलसो. रीयली पप्स बहुत स्वीट हैं.’
‘इस बार ममी ने, पता है, क्या कहा है? छुट्टियों में किचन का काम सीखो. मुझे तो बाबा, किचन के नाम से ही एलर्जी है! मैं तो इस बार मोराविया पढ़ूंगी! हिन्दीवाली मिस ने हिन्दी-नॉवेल्स की एक लिस्ट पकड़ाई है. पता नहीं, हिंदी के नॉवेल्स तो पढ़े ही नहीं जाते!’
वह ज़ोर से कन्धे उचका देती है. तभी बाहर का दरवा़जा खुलता है और चुस्त-दुरुस्त शरीर और रोबदार चेहरा लिए एक व्यक्ति भीतर आता है. भीतर का दरवाज़ा खुलता है तब वह बाहर का दरवाज़ा बन्द हो चुका होता है, इसलिए बाहर के शोर और गरम हवा का लवलेश भी भीतर नहीं आ पाता.
सीढ़ियों के पासवाले कोने की छोटी-सी टेबिल पर दीवार से पीठ सटाए एक महिला बड़ी देर से बैठी है. ढलती उम्र के प्रभाव को भरसक मेकअप से दबा रखा है. उसके सामने कॉफ़ी का प्याला रखा है और वह बेमतलब थोड़ी-थोड़ी देर के लिए सब टेबिलों की ओर देख लेती है. आनेवाले व्यक्ति को देखकर उसके ऊब भरे चेहरे पर हल्की-सी चमक आ जाती है और वह उस व्यक्ति को अपनी ओर मुखतिब होने की प्रतीक्षा करती है. ख़ाली जगह देखने के लिए वह व्यक्ति चारों ओर नज़र दौड़ा रहा है. महिला को देखते ही उसकी आंखों में परिचय का भाव उभरता है और महिला के हाथ हिलाते ही वह उधर ही बढ़ जाता है.
‘हल्लोऽ! आज बहुत दिनों बाद दिखाई दीं मिसेज़ रावत!’ फिर कुरसी पर बैठने से पहले पूछता है,
‘आप यहां किसी के लिए वेट तो नहीं कर रही हैं?’
‘नहीं जी, घर में बैठे-बैठे या पढ़ते-पढ़ते जब तबीयत ऊब जाती है तो यहां आ बैठती हूं. दो कप कॉफ़ी के बहाने घण्टा-डेढ़ घण्टा मज़े से कट जाता है. कोई जान-पहचान का फ़ुरसत में मिल जाए तो लम्बी ड्राइव पर ले जाती हूं. आपने तो किसी को टाइम नहीं दे रखा है न?’
‘नो…नो… बाहर ऐसी भयंकर गरमी है कि बस. एकदम आग बरस रही है. सोचा, यहां बैठकर एक कोल्ड कॉफ़ी ही पी ली जाए.’ बैठते हुए उसने कहा. जवाब से कुछ आश्वस्त हो मिसेज़ रावत ने बैरे को कोल्ड कॉफ़ी का ऑर्डर दिया-
‘ओर बताइए, मिसेज आहूजा कब लौटनेवाली हैं? सालभर तो हो गया न उन्हें?’
‘गॉड नोज.’ वह कन्धे उचका देता है और फिर पाइप सुलगाने लगता है. एक कश खींचकर टुकड़ों-टुकड़ों में धुआं उड़ाकर पूछता है,
‘छुट्टियों में इस बार आपने कहां जाने का प्रोग्राम बनाया है?’
‘जहां का भी मूड आ जाए चल देंगे. बस इतना तय है कि दिल्ली में नहीं रहेंगे. गरमियों में तो यहां रहना असम्भव है. अभी यहां से निकलकर गाड़ी में बैठेंगे तब तक शरीर झुलस जाएगा! सड़कें तो जैसे भट्टी हो रही है.’
गाने का स्वर डायस से उठकर फिर सारे हॉल में तैर गया… ‘ऑन सण्डे आइ एम हैप्पी…’
‘नॉन सेन्स! मेरा तो सण्डे ही सबसे बोर दिन होता है!’
तभी संगीत की स्वर-लहरियों के साए में फैले हुए भिनभिनाते-से शोर-को चीरता हुए एक असंयत सा कोलाहल सारे हॉल में फैल जाता है. सबकी नज़रे दरवाज़े की ओर उठ जाती है. विचित्र दृश्य है. बाहर और भीतर के दरवाज़े एक साथ खुल गए हैं और नन्हें-मुन्ने बच्चों के दो-दो, चार-चार के झुण्ड हल्ला-गुल्ला करते भीतर घुस रहे हैं. सड़क का एक टुकड़ा दिखाई दे रहा है, जिस पर एक स्टेशन-बेगन खड़ी है, आस-पास कुछ दर्शक खड़े हैं और उसमें-से बच्चे उछल-उछलकर भीतर दाखिल हो रहे हैं-
‘बॉबी, इधर आ जा!’
‘निद्धू, मेरा डिब्बा लेते आना…!’
बच्चों के इस शोर के साथ-साथ बाहर का शोर भी भीतर आ रहा हैं बच्चे टेबिलों से टकराते, एक-दूसरे को धकेलते हुए सीढ़ियों पर जाते हैं. लकड़ी की सीढ़ियां कार्पेट बिछा होने के बावजूद धम्-धम् करके बज उठी है.
हॉल की संयत शिष्टता एक झटके के साथ बिखर जाती है. लड़की गाना बन्द करके मुग्ध भाव से बच्चों को देखने लगती हैं. सबकी बातों पर विराम-चिन्ह लग जाता है और चेहरों पर एक विस्मयपूर्ण कौतुक फैल जाता है. कुछ बच्चे बाल्कनी की रेलिंग पर झूलते हुए-से हॉल में गुब्बारे उछाल रहे हैं कुछ गुब्बारे कार्पेट पर आ गिरे हैं, कुछ कन्धों पर सिरों से टकराते हुए टेबिलों पर लुढ़क रहे हैं तो कुछ बच्चों की किलकारियों के साथ-साथ हवा में तैर रहे है….. नीले, पीले, हरे, गुलाबी…
कुछ बच्चे ऊपर उछल-उछलकर कोई नर्सरी राइम गाने लगते हैं तो लकड़ी का फर्श धम्-धम् बज उठता है.
हॉल में चलती फ़िल्म जैसे अचानक टूट गई है.

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

grok-reply-1

मामला गर्म है: ग्रोक और ग्रोक नज़र में औरंगज़ेब

March 24, 2025
इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

February 27, 2025
फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
Tags: Ek tukda SailabFamous writers’ storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersKahaniMannu BhandariMannu Bhandari ki kahaniMannu Bhandari ki kahani Ek tukda SailabMannu Bhandari storiesUrdu Writersउर्दू के लेखकएक प्लेट सैलाबकहानीमन्नू भंडारीमन्नू भंडारी की कहानियांमन्नू भंडारी की कहानीमन्नू भंडारी की कहानी एक प्लेट सैलाबमशहूर लेखकों की कहानीहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

Butterfly
ज़रूर पढ़ें

तितलियों की सुंदरता बनाए रखें, दुनिया सुंदर बनी रहेगी

October 4, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)
क्लासिक कहानियां

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
ktm
ख़बरें

केरल ट्रैवल मार्ट- एक अनूठा प्रदर्शन हुआ संपन्न

September 30, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.