• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

मीना बाज़ार: कहानी एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट की (लेखक: कृष्ण चंदर)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
March 23, 2021
in क्लासिक कहानियां, ज़रूर पढ़ें, बुक क्लब
A A
मीना बाज़ार: कहानी एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट की (लेखक: कृष्ण चंदर)
Share on FacebookShare on Twitter

प्रतिभा और पहचान में जब कॉम्पिटिशन हो तो अक्सर जीत पहचान की होती है. इसी कड़वे सच को बयां करती है, कृष्ण चंदर की कहानी मीना बाज़ार. क्या हुए एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में, जानने के लिए पढ़ें कहानी ‘मीना बाज़ार’.

दो आशिक़ों में तवाज़ुन बरक़रार रखना, जब के दोनों आईसीएस के अफ़राद हों, बड़ा मुश्क़िल काम है. मगर रम्भा बड़ी ख़ुश-उस्लूबी से काम को सर-अंजाम देती थी. उसके नए आशिक़ों की खेप उस हिल स्टेशन में पैदा हो गई थी. क्योंकि रम्भा बेहद ख़ूबसूरत थी. उसका प्यारा-प्यारा चेहरा किसी आर्ट मैगज़ीन के सर-ए-वर्क़ की तरह जाज़िब-ए-नज़र था. उसकी सुनहरी जिल्द नायलॉन की सत्ह की तरह बेदाग़ और मुलाइम थी. उसका नौजवान जिस्म नए मॉडल की गाड़ी की तरह स्प्रिंगदार नज़र आता था.
दूसरी लड़कियों को देखकर ये एहसास होता था कि उन्हें उनके मां बाप ने शायद औंधे सीधे ढंग से पाला है. लेकिन रम्भा किसी मॉडर्न कारख़ाने की ढाली हुई मालूम होती थी, उसके जिस्म के ख़ुतूत, उसके होंट, कान, नाक आंखें, नट बोल्ट, स्प्रिंग कमानियां, अपनी जगह पर इस क़दर क़ायम और सही और दुरुस्त मालूम होती थीं कि जी चाहता था रम्भा से उसके मेकर बल्कि मेन्यूफ़ेक्चरर का नाम पूछ के उसे ग्यारह हज़ार ऐसी लड़कियां सप्लाई करने का फ़ौरन ठेका दे दिया जाए.
जमुना, रम्भा की तरह हसीन तो ना थी. लेकिन अपना बूटा सा क़द लिए इस तरह हौले-हौले चलती थी जैसे झील की सतह पर हल्की-हल्की लहरें एक दूसरे से अठखेलियां करती जा रही हों उसके जिस्म के मुख़्तलिफ़ हिस्से आपस में मिल कर एक ऐसा हसीन तमूज पैदा करते थे जो अपनी फ़ितरत में किसी वाइलिन के नग़मे से मुशाबह था. स्टेशन की लोअर माल रोड पर जब वो चहल-क़दमी के लिए निकलती थी तो लोग उसके जिस्म के ख़्वाबीदा फ़ित्नों को देख-देख कर मबहूत हो जाते थे.
ज़ुबैदा की आवाज़ बड़ी दिलकश थी और किसी हाई-फ़ाई रेडियो से मिलती जुलती थी. उसे देखकर किसी औरत का नहीं, किसी ग्रामोफ़ोन कंपनी के रिकार्ड का ख़्याल आता था. वो हर वक़्त मुस्कुराती रहती, क्योंकि उस की सांवली रंगत पर उसके सफ़ेद दांत बेहद भले मालूम होते थे. और जब वो कभी क़हक़हा मार कर हंसती तो ऐसा मालूम होता गोया नाज़ुक कांच के कई शैम्पेन गिलास एक साथ एक दूसरे से टकरा गए हों. ऐसी औरत के साथ क्लब में बैठ कर लोगों को बे पिए ही नशा हो जाता है.
मृणालिनी की आंखें बड़ी उदास थीं और होंट बड़े ख़ूबसूरत थे. उसकी निगाहों की उदासी हल्के रंगों वाले गलीचे की तरह मुलाइम, मद्धम और ख़ुनुक थी. उन्हें देखकर जी चाहता था कि ज़िंदगी के पर-पेच और ख़ारदार रास्तों से गुज़रते हुए इन साया-दार पलकों के नीचे चंद लम्हे आराम और सुकून के बिताए जाएं. उसे देखकर उस रेस्तरां की याद आती थी जो डायना पैक जाते हुए रास्ता में पड़ता है. घने देवदारों तले, मद्धम रौशनियों वाले बरामदे में ख़ामोशी और बा-अदब बैरे और ताज़ा लेम जूस. इस रेस्तरां में बैठ कर मुहब्बत के मारों ने अक्सर मृणालिनी को याद किया है. और मृणालिनी को देखकर उन्हें अक्सर इस रेस्तरां का ख़्याल आया है. बाज़ औरतें ऐसी ही ख़ूबसूरत होती हैं.
रोज़ा गुलाब तो ना थी, लेकिन तितली की तरह ज़रूर थी. हर वक़्त थिरकती रहती और मंडलाती रहती, लेकिन मर्दों के इर्द-गिर्द नहीं, बल्कि डांस हॉल में. रॉक एन रोल से मॉडर्न ट्विस्ट तक उसे हर तरह का नाच आता था. उसका सिर्फ एक आशिक़ था. हालांकि कई हो सकते थे, मगर वो दो बरस से सिर्फ एक ही आशिक़ पर सब्र किए बैठे थी. क्योंकि वो उससे शादी करना चाहती थी और शादी के लिए सब्र करना बेहद ज़रूरी है, चाहे वो अपना महबूब क्यों न हो, रोज़ा ने पीटर पर क़नाअत कर ली थी. मगर मुसीबत ये थी कि पीटर ने अभी तक सब्र न किया था. क्यों कि पीटर रोज़ा से भी बेहतर डांसर था. और वो आईसीएस का अफ़्सर था और रंडुवा हो कर भी ऐसा कुंवारा धुला-धुला या मालूम होता था कि रम्भा ऐसी ख़ूबसूरत लड़की भी उसे लिफ़्ट देने लगती थी. गो रम्भा को रोज़ा किसी तरह अपने से बेहतर समझने पर तैयार ना थी. रोज़ा का जिस्म किसी बारह तेराह बरस के लड़के की तरह दुबला पतला था. ऐसी ही उसकी आवाज़ थी. उसके लहरए दार कटे हुए बाल कितने ख़ूबसूरत थे. इन बालों को किसी ऑरकैस्टरा की याद ताज़ा होती थी. स्याह जीन्स में रोज़ा की लांबी मख़रूती टांगें थीं. उसका सारा जिस्म किसी जेट हवाई जहाज़ की तरह नाज़ुक ख़तों का हामिल था. “हुंह रम्भा कौन होती है, पीटर को मुझसे छीन लेने वाली? “
ईला, जो किसी ज़माने में मिसेज़ केला चंद थीं और अब तलाक़ हासिल कर चुकी थीं. आज भी अपने नेपाली हुस्न से लोगों की आंखें ख़ीरा किए देती थीं. आरयाई हुस्न में चीनी हुस्न कुछ इस तरह घुल मिल गया था कि इन दोनों की आमेज़िश से जो मुजस्समा तैयार हुआ उसमें बिलकुल एक नए तरह की फ़बन और बांकपन था. ईला के कपड़े सारी हाई सोसाइटी में मशहूर थे. उसके हुस्न में जो कमी थी, ईला उसे कपड़ों से पूरा कर लेती थी. कपड़ों से और जे़वरात से. ईला के पास एक से एक ख़ूबसूरत जवाहरात के बढ़िया सेट थे. और आज से पांच साल पहले ईला ने शिमला और दार्जिलिंग में एक सीज़न में दो ब्यूटी कम्पिटिशन जीते थे. गो कुछ लोगों के ख़्याल में अब वो पुराने मॉडल की गाड़ी थी. लेकिन मुसलसल झाड़ पोंछ, एहतियात और मालिश से उसकी आब-ओ-ताब ब-दस्तूर क़ायम थी.
फिर हिल स्टेशन कमिशनर साहब की तीन लड़कियां थीं, जिनके लिए चीफ़ कमिशनर साहब बहादुर को मुनासिब बरों की तलाश थी. उनके नाम बिल-तर्तीब सुधा, माधुरी और आशा थे. उन तीनों में आशा का शुमार तो खुले तौर पर बद-सूरतों में किया जा सकता था. अलबत्ता सुधा और माधुरी गो ख़ूबसूरत ना थीं, लेकिन निक-सुक दुरुस्त थीं. मगर चूंकि वो कमिशनर साहब की लड़कियां थी, इसलिए उनका शुमार भी ख़ूबसूरत लड़कियों में होता था. बिलकुल उसी तरह जिस तरह आज हर मिनिस्टर की तक़रीर एक अदबी शाहकार समझी जाती है.
उनके इलावा सीता मल्होत्रा, बिर्जीस, अबदुर्रहमान, बलेसर कौर, पुष्पा राज़-दां, ख़ुरशीद गुरू वाला, और मेजर आनंद की लड़की गौरी वग़ैरा-वग़ैरा भी इस हिल स्टेशन के सालाना ब्यूटी कम्पिटिशन में शामिल थीं. जो अभी क्लब के लॉन में शुरू होने वाला था. ये ख़ूबसूरती का मुक़ाबला इस हिल स्टेशन का गोया सब से बड़ा क़ौमी त्योहार होता है. इस रोज़ कलब के लॉन में सैंकड़ों आदमी जमा हो जाते हैं. रंग-बिरंगी झंडियां, ज़र्क़-बर्क़ साड़ियों में मलबूस औरतें, सुनहरी बियर के सफ़ेद कफ़ से उबलते हुए जाम, हिस्सा लेने वाली लड़कियों के ख़ौफ़-ज़दा खोखले क़हक़हे, आशिक़ों और मां-बापों की तिफ़्ल तसल्लियां, आख़िरी मिनट पर ब्लाउज़ बदलना और साड़ी की आख़िरी सिलवट दूर करना, आइने में देखकर भवों की कमान की आख़िरी नोक को तेज़ करना… बाप रे ये ब्यूटी कम्पिटिशन भी आईसीएस के कम्पिटिशन से किसी तरह कम नहीं है और कुछ हो ना हो, इसमें अव्वल नंबर पाने वाली लड़की को वर तो ज़रूर मिल जाता है, और वो भी किसी ऊंचे दर्जे का. इसलिए हर सीज़न में दर्जनों लड़कियां इसमें ख़ुशी ख़ुशी हिस्सा लेती हैं और मां बाप ख़ुशी-ख़ुशी उनको इजाज़त दे देते हैं.
आज ब्यूटी कम्पिटिशन का फ़ाइनल था. फ़ाइनल के एक जज कुंवर बांदा सिंह रोहिल-खंड डिवीज़न के साबिक़ चीफ़ कमिशनर थे. दूसरे जज सर सुनार चंद थे. जिनके मुशायरे और कवि सम्मेलन हर साल दिल्ली मेँ धूम मचाते हैं. ये मान लिया गया था कि जो आदमी मुशायरे और कवि सम्मेलन क़ामयाब करा सकता है. वो औरतों को परखने का भी माहिर हो सकता है. फिर जजों की कमेटी के एक मेंबर साबिक़ जस्टिस देश पांडे भी चुन लिए गए थे. ताकि इन्साफ़ के पलड़े बराबर रहें.
एक मैंबर सय्यद इमतियाज़ हुसैन ब्राइट ला थे. जिनके मुताल्लिक़ मशहूर था कि हर-रोज़ अपनी बीवी को पीटते हैं. पांचवें जज कुमाऊं के रईस आज़म दीवान बलराज शाह थे. जिनके मुताल्लिक़ ये मशहूर था कि उनकी बीवी हर-रोज़ पीटती है. मुक़ाबले की कौंसिल में जजों के दो नाम और पेश किए गए थे. एक तो हिन्दी के मशहूर कवि कुंज बिहारी शर्मा थे. जिन्हों ने ब्रज भाषा में औरतों के हुस्न पर बड़ी सुंदर कविताएं लिखी हैं. दूसरे क़मर ज्वेलर्ज़ के प्रोपराइटर क़मर-उद्दीन क़ुरैशी थे. जिनसे बेहतर जवाहरात के ज़ेवर यू. पी. में तो कोई बनाता नहीं. मगर ये दोनों हज़रात रईस ना होने की वजह से वोटिंग में हार गए. किसी औरत को जजों की कमेटी में नहीं लिया गया. क्योंकि ये एक तय-शुदा अमर है, कि हर औरत अपने से ज़्यादा हसीन किसी को नहीं समझती. अगर किसी औरत को जजों की कमेटी में शामिल कर लिया जाता तो वो मुक़ाबले में हिस्सा लेने वाली सब ही लड़कियों को रंग-ओ-नस्ल और ख़द्द-ओ-ख़ाल का इम्तियाज़ किए बग़ैर सिफ़र नंबर दे डालती. लिहाज़ा शदीद बहस-ओ-तमहीस के बाद यही तय पाया कि इस कमेटी में किसी औरत को शामिल ना किया जाये और यही पांच मर्द जज मुक़ाबला-ए-हुस्न का फ़ैसला करने के लिए चुन लिए गए.
दिन बड़ा चमकीला था. आसमान पर उजले-उजले सपीद, दरख़शां बादल गोया फ़ैक्ट्री का सब्ज़ ग़ालीचा मालूम होता था. बच्चे इस क़दर धुले धुलाए और साफ़-शफ़्फ़ाफ़ नज़र आते थे गोया प्लास्टिक के बने हुए हों. वसीअ-ओ-अरीज़ लॉन के किनारे किनारे क्यारियों में स्वीट पी, डेलिया, लार्क सिपर, पटीवेनिया और कारनेशन के फूल कुछ इस क़ायदे और तर्तीब से खिले हुए थे. गोया काग़ज़ से काट कर टहनियों से चिपकाए गए होंगे, अर्ज़ ये कि बड़ा हसीन मंज़र था.
सबसे पहले अनाउंसर ने लॉन के दरमयान खड़े हो कर एक ज़ोरदार घंटी बजाई. तीन बार ऐसी घंटी का सुनकर लोग-बाग जौक़-दर-जौक़ क्लब के मुख़्तलिफ़ कमरों से निकल कर बाहर लॉन में आने लगे. लॉन में एक किनारे आधे दायरे की शक्ल में सोफ़े और कुर्सियां बिछा दी गई थीं, सब से आगे के सोफ़े पर पांच जज बैठ गए. उनके पीछे क्लब के सर-बर-आवर्दा अस्हाब उनके बाद ख़ास-ख़ास शुरफ़ा और फिर आम शुरफ़ा. सब से आख़िर में लकड़ी की बेंचों पर हमारे ऐसे रज़ील और कमीने खड़े हो गए और बात बे बात क़हक़हा मार कर हंसने लगे. आख़िर में अनाउंसर को ज़ोरदार घंटी बजा कर सबको चुप कराना पड़ा.
साबिक़ जस्टिस देश पांडे ने उठकर मुक़ाबले के फ़ाइनल में आने वाली लड़कियों की फ़ेहरिस्त पढ़ कर सुनाई फिर बैंड बजना शुरू हुआ. और बैंड के गीत पर सब लोगों की नज़रें क्लब की सीढ़ियों पर लग गईं जहां अंदर के मेक-अप रुम से हसीनाएं सीढ़ियां उतर कर क्लब के लॉन पर जजों के सामने आने वाली थीं. सीढ़ियों से लेकर जजों के सामने तक एक लंबा सा सुर्ख़ ग़ालीचा बिछा दिया गया था. जिस पर चल कर मुक़ाबले में हिस्सा लेने वालियां अपनी-अपनी अदाएं करिश्मे, इश्वे या नख़रे दिखाने वाली थीं. बहुत से लोगों ने अपनी-अपनी दूरबीनें निकाल लीं.

सबसे पहले ईला सुर्ख़-रंग की साड़ी संभालती, मटकती, सौ-सौ बल खाती सीढ़ीयों से नीचे उतरी. ख़ुशबुओं के भपके दूर-दूर तक फैल गए. ईला के चेहरे पर अजीब सी फ़ातिहाना हंसी सी मुस्कुराहट थी. जजों के सामने उसने अपना मुंह मोड़ कर बड़ी शोख़ी और नाज़ के साथ सबको अपना कटीला रुख़ दिखाया. और उसके कानों में चमकते हुए याक़ूत के आवेज़े निगाहों में लरज़-लरज़ गए, फिर वो अपना गोरा गुदाज़ हाथ आगे बढ़ा कर सेब की डाली की तरह लजा कर कुछ इस अदा से अपनी साड़ी के पल्लू को संभाल कर पलटी कि तमाशाइओं के दिलों में मौज दर मौज लहरें टूटती चली गईं.
ज़ुबैदा एक मुग़ल शहज़ादी के रूप में नमूदार हुई. गहरे जामनी रंग का कामदानी का ग़रारा, उसके ऊपर हल्के ऊदे रंग के लखनऊ की बारीक़ फूलदार क़मीज़, उसके ऊपर लहरिएदार चुना हुआ दोपट्टा, उसके ऊपर ज़ुबैदा की गर्दन… वो मशहूर सुराही-दार गर्दन, जिसे देखकर जी चाहता था कि उसे उलट कर सारी शराब पी ली जाए. इस गर्दन के गिर्द उस वक़्त जड़ाऊ ज़मुर्रद का गला-बंद चमक रहा था और उसके हुस्न को दो-बाला कर रहा था. इस गर्दन के ऊपर ज़ुबैदा का सांवला सलोना प्यारा सा चेहरा था. ज़ुबैदा बड़ी तमकिनत से चलते-चलते जजों के सामने आई. गर्दन उठा कर अपनी सुराही के ख़म को वाज़ेह किया और यकायक हंस पड़ी और उसके सपीद-सपीद दांतों की लड़ी बिजली की तरह कौंद गई.
रोज़ा गहरे सब्ज़-रंग की तंग जीन्ज़ के ऊपर लेमन रंग का फनता हुआ ब्लाउज़ पहन कर जो आई तो उसके सीने का उभार, उसकी कमर का ख़म, उसकी लम्बी मख़रूती टांगों की दिल-कशी और रानाई हर क़दम पर वाज़िह होती गई. बहुत से फ़ोटोग्राफ़र तस्वीरें लेने लगे. मुस्कुराती हुई रोज़ा ने गर्दन को ज़रा सा झुका कर सब तमाशाइयों से ख़राज-ए-तहसीन वसूल किया और चली गई.
फिर सुधा मेहता आई और उसके बाद माधुरी मेहता… दोनों बस ठीक थीं. ना अच्छी ना बुरी. चूंकि चीफ़ कमिशनर साहब की लड़कियां थीं इसलिए आगे बैठने वाले सर-बर-आवर्दा लोगों ने उन बच्चियों का दिल रखने के लिए ज़ोर-ज़ोर से तालियां बजाएं. मगर उनके बाद आशा मेहता जो निकली तो किसी को ताली बजाने की हिम्मत ही न हुई. ऐसी साफ़ खरी बदसूरत थी कि मालूम होता था कि मेक-अप भी इसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता वो भी मटकती हुई चली गई. तमाशाइओं ने सुकून का सांस लिया.
सीता मल्होत्रा टसर के रंग की सुनहरी बनारसी साड़ी पहने हुए आई. बनारसी साड़ी के नीचे का पेटीकोट बहुत उम्दा था. पेटीकोट भी अगर नायलान का होता तो मुम्किन है कुछ नंबर बढ़ जाते.
मृणालिनी ने देवदासियों की तरह बाल ऊपर बांध कर शून्ती के फूलों से सजाए थे. इस ने कोई मेक-अप नहीं किया था. सिवाए काजल की एक गहिरी लकीर के जिसने उस की बड़ी बड़ी आंखों की उदासी और अथाह ग़म को और उभार दिया था. जजों के क़रीब आकर उसने कुछ इस अंदाज़ से उनकी तरफ़ देखा जैसे वहशी हिरनी शहर में आकर खो गई हो… या जमुना देवदास के रो रही हो. फिर वो चली गई.
उसके बाद, बिर्जीस, ख़ुरशीद, गौरी वग़ैरा एक-एक कर के बाहर निकलीं और अपनी-अपनी अदाएं दिखा कर रुख़स्त होती गईं. सबसे आख़िर में रम्भा निकली और उसके निकलते ही बैंड ज़ोर-ज़ोर से बजने लगा और तमाशाइयों के दिलों की धड़कनें तेज़ होती गईं. रम्भा ने चुस्त पंजाबी क़मीज़ और शलवार पहन रखी थी, ये लिबास उसके जिस्म पर इस क़दर चुस्त था कि बिलकुल तैराकी का लिबास मालूम होता था. उस लिबास में रम्भा के जिस्म का एक एक ख़म नुमायां था. जब वो चलती थी तो उसके टख़नों पर उलझी हुई झांजनों के छोटे-छोटे घुंघरू इक रूपहली आवाज़ पैदा करते जाते थे, उसे देखकर तमाशाइयों के गलों से बे-इख़्तियार वाह-वाह की सदा निकली. चारों तरफ़ से तहसीन-ओ-मर्हबा के डोंगरे बजने लगे अब इसमें तो किसी को कलाम ही नहीं था कि इस साल की मल्लिका-ए-हुस्न रम्भा ही चुनी जाएगी.
जब सब लड़कियां चली गईं तो जज भी उठकर क्लब के अंदर एक कमरे में मश्वरा करने चले गए. उनके जाने के बाद तमाशाइयों का शौक़ इंतिहा को पहुंच गया. लोग ज़ोर-ज़ोर से बातें करने लगे, कोई किसी को नंबर देता था, हर आशिक़ अपनी महबूबा के गर्द हाला खींच रहा था. हर मां अपनी बेटी की तारीफ़ में तर ज़बान थी, मगर अक्सरीयत रम्भा के हक़ में थी. अलबत्ता दूसरे और तीसरे नंबर पर मुख़्तलिफ़ लड़कियों के नाम लिए जा रहे थे. कोई जमुना का नाम लेता था, कोई ज़ुबेदा का, कोई बिर्जीस का, कोई सीता मल्होत्रा पर मर-मिटा था.
पंद्रह बीस मिनट के बाद जज अपने कमरे से नमूदार हुए, साबिक़ जज देश पांडे के हाथ में काग़ज़ का एक पुर्ज़ा था, जज देश पांडे फ़ैसला सुनाने के लिए उठे, सारा मजमा ख़ामोश हो गया. जस्टिस देश पांडे ने अपनी ऐनक ठीक की, खंखार के गला साफ़ किया. फिर काग़ज़ के पुर्जे को अपनी नाक के क़रीब ला कर ऊंची आवाज़ में कहा,“जजों का मुत्तफ़िक़ा फ़ैसला ये है कि इस साल के ब्यूटी कम्पिटिशन में अव्वल नंबर पर आने और मुल्क-ए-हुस्न कहलाने की हक़दार मिस सुधा मेहता हैं. नंबर दो मिस माधुरी मेहता, नंबर तीन मिस ज़ुबेदा.”
चीफ़ कमिशनर मेहता के घर में एक कुहराम सा मचा हुआ था. आशा मेहता ने रो-रो कर अपना बुरा हाल कर लिया था. शाम को जब कमिशनर साहब क्लब से घर लौटे तो आते ही उनकी बीवी ने आड़े हाथों लिया. “हाय मेरी बच्ची दोपहर से रो रही है. हाय तुमने आशा का बिल्कुल ख़्याल नहीं किया. हाय आग लगे तुम्हारे चीफ़ कमिशनर होने पर. क्या फ़ायदा है तुम्हारी चीफ़ कमिशनरी का, जब मेरी बच्ची इनाम हासिल नहीं कर सकी. अरे सुधा और माधुरी को तो फिर भी बर मिल जाएंगे लेकिन जिस बच्ची का तुम्हें ख़्याल करना था, उसी का ना किया. अरे हाय हाय हाय.”

इन्हें भीपढ़ें

grok-reply-1

मामला गर्म है: ग्रोक और ग्रोक नज़र में औरंगज़ेब

March 24, 2025
इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

February 27, 2025
फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024

चीफ़ कमिशनर साहब ने गरज कर कहा,“बावली हुई हो. तुम्हारी दो बच्चियों को तो मैंने किसी ना किसी तरह इनाम दिलवा ही दिया. अब तुम्हारी तीसरी बच्ची को भी इनाम दिलवाता तो लोग क्या कहते? आख़िर इन्साफ़ भी तो कोई चीज़ है?”

Illustration: Pinterest

Tags: Famous Indian WriterFamous writers storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersIndian WritersKahaniKrishen ChanderKrishen Chander ki kahaniKrishen Chander ki kahani Meena BazarKrishen Chander storiesMeena Bazarकहानीकृष्ण चंदरकृष्ण चंदर की कहानियांकृष्ण चंदर की कहानीकृष्ण चंदर की कहानी मीना बाज़ारमशहूर लेखकों की कहानीमीना बाज़ारहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

Butterfly
ज़रूर पढ़ें

तितलियों की सुंदरता बनाए रखें, दुनिया सुंदर बनी रहेगी

October 4, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)
क्लासिक कहानियां

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
ktm
ख़बरें

केरल ट्रैवल मार्ट- एक अनूठा प्रदर्शन हुआ संपन्न

September 30, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.