• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

नीली हंसी: नदी के द्वीप की कहानी (लेखक: अज्ञेय)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
December 3, 2023
in क्लासिक कहानियां, ज़रूर पढ़ें, बुक क्लब
A A
नीली हंसी: नदी के द्वीप की कहानी (लेखक: अज्ञेय)
Share on FacebookShare on Twitter

नदी के द्वीप में फंसी ज़िंदगियों की भावनाओं में डूबती-उतराती कहानी. किसी के किए गए वादे को निभाने की जद्दोजहद बयां करती है अज्ञेय की कहानी ‘नीली हंसी’.

देवकान्त ने एक बार फिर नीचे बहते हुए और ऊपर से बरसते हुए पानी की मिलन-रेखा पहचानने की कोशिश की. पर नीचे का मटमैला धुंधला आलोक, कब कहां ऊपर से भूरे धुंधले आलोक में परिवर्तित हो जाता था, यह पहचान पाना असम्भव था. पानी-पानी… केवल पैरों के बिलकुल निकट, जहां ब्रह्मपुत्र के बौराये हुए पानी ने अभी थोड़ी देर पहले किनारों के एक बड़े टुकड़े का निवाला बना लिया था, वह देख सकता था कि पानी की बौराहट मानो अन्तर्मुख होकर अपने को ही निगल जा रही थी-पानी चक्रावर्त घूमते हुए अपने को ही नीचे पाताल की ओर खींचते हुए बहते चले जाते थे… आवर्त के छोर को जो कुछ भी छूता-जलकुम्भी के बहते हुए पौधे, गली हुई टहनियां, पुराने छप्पर के काले पड़े हुए, बांस, बाढ़ की दरी में बहकर आनेवाला नानाविध नमकीन कचरा-सब उसे छूते ही मानो आविष्ट हो जाता और बगूले के बीचों-बीच जाकर पाताल की ओर कूद पड़ता… दृष्टि भी तो उसे छूते ही मानो नीचे की ओर को चूस ली जाती है, तो ओर चीज़ों का क्या कहना…
थोड़ी देर स्थिर दृष्टि से बगूले को देखते रहने पर देवकान्त के शरीर में एक सिहरन-सी दौड़ गयी-उसकी देह कंटकित हो आयी. उसने फिर बलात् आंखें उठाकर उसकी ओर देखा जहां क्षितिज होना चाहिए. ठाकुर की एक पंक्ति उसकी स्मृति में उभरकर डूब गयी? ‘रात्रि एशे जेथाय मेमे दिनेर परावारे’ दिन और रात्रि तो इस निर्विशेष प्रकाश में पहचाने नहीं जाते, पर पारावार में पिस जाने का प्रत्यक्ष दृश्य इससे बढ़कर क्या हो सकता है…
लेकिन पिस जाने की बात ऐसे सोचने से काम नहीं चलेगा. नदी और सागर, दिन और रात, आकाश और धरातल, पानी और किनारा-ये उसे अलग-अलग पहचानने होंगे-इन्हें पृथक् करके ही वह उस काम में सफलता की आशा कर सकता है जिसे उसे उठाना ही है, असफलता का जोखिम उठाकर भी हाथ लगाना ही है-यद्यपि असफल उसे नहीं होना है-असफलता की गुंजाइश छोड़ सकने लायक़ गुंजाइश उसकी सहनशक्ति में नहीं है…
वह, वह-क्या वह क्षितिज-रेखा है-जल-रेखा है? क्या यह उसका भ्रम है कि ठीक वहां पर एक पतली-सी श्यामल रेखा भी वह देख सका है-द्वीप की तरु-पंक्तियों की रेखा? नहीं भ्रम की गुंजाइश नहीं है, आंखों को, हाथों को, जी को, किसी को भी चुकने की गुंजाइश नहीं है…
देवकान्त ने एक लम्बी सांस लेकर नाक के एक सिरे से दूसरे तक नज़र डाली, फिर उसकी रस्सी हाथ में लिए-लिए उसके किनारे पर चढ़े हुए हिस्से को ठेलते हुए, कूदकर उस पर सवार हो लिया. नाव थोड़ा-सा, कांपी, डगमगायी. फिर धार में पड़ते ही तीर की तरह एक ओर बढ़ चली… देवकान्त ने एक बार फिर पार के क्षितिज की ओर देखा, और स्थिर भाव से डांढ़ चलाने लगा. तनिक-सी देर में ही वह भी किनारे से दूर होकर इतना छोटा-सा दीखने लगा. मानो वह भी जल-कुम्भी का बहता हुआ एक पौधा हो-वह नहीं, समूची नाव एक छोटा-सा उन्मूलन पौधा हो, और वह उसका ऊब-डूब करता हुआ-सा नीला फूल, कोमल क्षणजीवी फूल, किन्तु जो जब तक है-सुन्दर है. मानो एक स्वतःसम्पूर्ण दुनिया है…
कहीं से हवा उठी. उससे पानी के ऊपर की धुन्ध मिटने लगी, वर्षा भी थम गयी, पानी स्पष्ट दीखने लगा. स्पष्ट किन्तु सम नहीं, बगूलों का स्थान उत्ताल तरंगों ने ले लिया था-पर ये छोटी-छोटी तरल पहाड़ियां न भी होतीं तो भी देवकान्त और उसकी नाव कब के ओझल हो चुके थे…
देश और काल का फैलाव वहीं सबसे अधिक होता है जहां उनका महत्त्व सबसे कम होता है-जब-जब जीवन में तनाव आता है और सारी प्राणशक्ति एक केन्द्र या बिन्दु में संचित होने लगती है, तब-तब देश-काल भी उसी अनुपात में सिमट आते हैं… देवकान्त नाव खे रहा है, उसके सामने, आगे-पीछे कहीं, उस क्षण के सिवा कुछ नहीं है जिसमें वह है और नाव खे रहा और मोहन की बड़ी-बड़ी काली आंखों की ओर जा रहा है-मोहन जो एक हिरन का छौना है जिसे नीलिमा ने उसे दिया था-किन्तु फिर भी उस क्षण में ही कई देश-काल संचित हो आये हैं-वह एक साथ ही कई स्थानों, कई कालों में जी रहा है, कई घटनाओं का घटक है…
***
द्वीप के आर-पार पत्थरों का ढेर लगाकर पटरी बनाई गयी है जिस पर से सड़क के पास ही नीची भूमि पर बांस की एक बाढ़ है, जिसके भीतर कदली की घनी बाड़ है. देवकान्त बाहर बैठा बांसुरी बजा रहा है. कदली के पत्तों के बीच में उसे कभी-कभी एक सफ़ेद आंचल की झलक मिल जाती है-नीलिमा भीतर फूल बीन रही है… वह वहीं रहती है, वहीं और लड़कियों के साथ पढ़ती है, वहीं से कभी बाहर वसन्तों के कूजन से भरा हुआ स्वर नाम-कीर्त्तन करता हुआ सुनाई दे जाया करता है, वहीं…
बाढ़ आती है तो द्वीप में पानी भर जाता है, उतरती है तो जगह-जगह खाल, बील, दिग्घी, ताल बनाकर छोड़ जाती है. निर्धन लोग बचने के लिए पेड़ों पर मचान बनाते हैं, सम्पन्न दो-एक व्यक्तियों ने बजरे रख छोड़े हैं, पानी उतर जाने पर किसी खाल-पोखर में खड़े रहते हैं. साधारण बाढ़ में यही जीवन-रक्षा के लिए यथेष्ट होते हैं-अधिक बाढ़ में उनका भी ठिकाना नहीं-पर ऐसी कौन-सी स्थिति है जिसमें किसी प्रकार भी कोई खतरा न हो… ऐसे ही एक बजरे की ओट में पोखर के किनारे उसका घर है. उसका पिता कुशल महावत है और हाथी को साधने में उसकी बराबरी सारे असम में कोई बिरला ही कर सकता है. और देवकान्त स्वयं एक मटकी दही की लेकर बजरे के नीचे से गुज़रता है-वह नाव में बैठा भी अपने को मटकी लिए जाता देख रहा है…
दो वर्ष बराबर बाढ़ आयी थी, द्वीप प्रायः नामशेष हो गया था. और अब वहां न जलाने को तेल था, न खाने को नमक-दोनों ही ‘चालानी’ आते थे… देवकान्त कदली के तने जलाकर उनकी राख मसल रहा है-इसी का खार उन्हें दुर्दिन में नमक का काम देता है… खार वह हंड़िया में भर लेगा-न जाने कितने दिन चलेगी वह. भोजन का धूमिल रंग मानो उसकी दृष्टि के आगे से दौड़ गया, और उसके कटु स्वाद से उसका मुंह कड़वा हो आया-वह थूककर मुंह साफ़ कर लेता पर उसे ध्यान आया कि कदली की अवज्ञा अनुचित है-जिसकी जड़ें, हाड़, छाल, फूल, फल सभी उपयोगी हैं और उनके भोजन-छाजन का सहारा है…
“देबू, यह लो!”
देवकान्त चौंककर देखता है. नीलिमा के वस्त्र उजले हैं, नेत्र काले, केश भीगे और डोर से झुलती एक छोटी-सी मुंह-बंधी हंड़िया उसकी ओर बढ़ा रही है.
“यह क्या है, नीली?”
“नमक. हमारे पास एक हांड़ी और है. बिहू तक चल जाएगा.”
“लेकिन खार तो अच्छी होती है-हमने इतनी बना ली.”
“लो-बहस मत करो!” आज्ञापना.
“अच्छा, लाओ.” कुछ विनोद का भाव,“नीली, तो आज से हम तुम्हारा नमक खाएंगे.”
“धत्!”
ढोलकों का स्वर. खोल, मादल, झांझ, वेणु, घंटी. बीच-बीच में ऊंचा उठता समवेत गायन का स्वर.
देवकान्त दौड़ रहा है. विष्णुवोत्सव का आमोद-प्रमोद, और वह अभी पहुंचा नहीं-पिता ने उसे काम में रोक लिया था…
लड़कियों की खिलखिलाहट. पुआल की और पुआल के धुएं की गन्ध; बूढ़ों के खांसने में भी जैसे प्रसन्नता की मींड. गुड और खीलों का कसैला मीठा स्वाद. एकाएक पुआल की आग की एक भभकती लपट, उसके लाल प्रकाश में नीलिमा का दमकता चेहरा-उन आंखों में देवकान्त के शायद वैसे ही दमकते चेहरे की उभरती पहचान-क्या पुआल की आग में उसकी शतांश भी दीप्ति है जो क्षण-भर नीलिमा की आंखों में दमक उठती है?
झांझ, मजीरा, वेणु, खोल, मादल…
कुछ नहीं बचा है, केवल द्वीप के आर-पार की ऊंची पटरी और पेड़ों के ऊपरी हिस्से-उन पर मचान, पटरी के निकट तीन-चार बजरे… और पटरी पर अनगिनत ढोर-डांगर, कुछ कुत्ते, कहीं-कहीं दुबकते लोमड़ी-सियार, जगह-जगह अधमरे रेंगते सांप तीन-चार हाथी… और कभी-कभी दूर के एक टीले की हाथी-डूब घास में से आती हुई बाघ की चिंघाड़. और कुछ नहीं बचा है, लेकिन यही तो सब-कुछ है, इससे कम पर भी बार-बार उनका जीवन फिर भरा-पूरा हुआ है, बाढ़ उतरेगी तो फिर मादक गूंजेंगे और मृदंग गमक लेंगे और ऋतुस्नाता की भांति कान्तिमान् द्वीप-भूमि मेमनों की मिमियाती हंसी से मुखरित हो उठेगी…
अब भी बजरे की ओट में देवकान्त है. पटरी के पार मचान के पास नीलिमा आती है-उसकी गोद में एक मृग का बच्चा है. किन्तु सुन्दर! देवकान्त ललककर कहता है,“यह कहां पाया?”
पर नीलिमा के स्वर में अप्रत्याशित गम्भीरता है,“इसे रखोगे?”
“क्यों-क्या बात है?”
“मचान में नहीं रह सकता. तुम अपने साथ पटरी पर रखो, या बजरे पर-वहां बच जाएगा.”
“पर पाया कहां?”
“पिता लाये थे. भटका हुआ मिला था. मैंने मोहन नाम रखा है.”
“सचमुच मोहन है. इतना प्यारा है! मैं ज़रूर पाल लूंगा-बचा लूंगा.”
फिर शरारत से, “पर फिर मैं लौटाऊंगा नहीं-मेरा हो जाएगा!”
“मैंने कुछ भी जो तुम्हें दिया है कभी वापस मांगा है?” स्वर शान्त है, लेकिन उमसें दबी हुई एक कंपकंपी है जिससे देवकान्त चौंक-सा जाता है, “आगे भी जो दूंगी, वापस नहीं मांगूगी.”
“नीलिमा-नीली?”
“तुम बचाकर रख सको सही.”
“नहीं, भूल नहीं हो सकती, इस बात का मोहन से कोई सम्बन्ध नहीं है…”
देवकान्त अवाक् उसे देखता है, उनके भीतर कहीं, कुछ आ उठता है-ब्रह्मपुत्र की बहाव की तरह मन्द्र-गम्भीर, मोहन की आंखों की तरह गहरा, गहरा, गहरा…
“नीली, यह देखो, देखो, क्या लाया!”
केवड़े का फूल है गमले में लिपटा हुआ. देवकान्त खोलकर उसे दे देता है.
“गन्ध तो कभी-कभी आती थी. कहां पर था? पटरी पर तो मैंने सब देखा था.”
“हां, देखा?” देवकान्त के स्वर में विजय का गर्व है. “पटरी पर नहीं था-ऐसी चीज़ें ज़रा मेहनत से मिलती हैं. उस झोंप के अन्दर…” कहते-कहते उसने टीले की ओर इशारा किया.
“झोंप-क्या कहा” नीली का स्वर सहसा चीत्कार-सा बन गया; उस टीले की ओर से ही तो बाघ की दहाड़ सुनायी दी थी! हटो, मुझे नहीं चाहिए तुम्हारी केतकी.”
नीली ने फूल उसके हाथ पर पटक दिया, कांटे से उसका हाथ छिल गया, पर उससे बोला ही नहीं गया.
“हज़ार बार कहा, देबू, मुझे फूल नहीं चाहिए, मुझे तुम्हारी.” सहसा रुक कर उसने ओंठ काट लिया, उसका चेहरा लाल हो आया,“अच्छा लाओ दो.” कहकर उसने फूल झपट लिया और आंचल से उसे ढांपती हुई भाग गयी.
***
डिबरूगढ़ का स्कूल. देवकान्त ने पढ़ाई पूरी कर ली है, और अभी स्कूल में मास्टरी शुरू की है. इतने छोटे मास्टर से उसने स्वयं कभी नहीं पढ़ा, पर प्रगति तो इसी का नाम है कि कल जो छत्तीस बरस के बुजुर्ग करते थे, आज अठारह बरस के जवान करें…
नीली की चिट्ठी. वे लोग द्वीप छोड़कर आनेवाले हैं. बाढ़ आ रही है, और सुना है कि इस साल डूब जाएगा-मोहन की उसे चिन्ता है-अगर सचमुच उतनी बाढ़ आयी तो पटरी पर जमा असंख्य जानवरों में उसकी कौन चिन्ता करेगा? वह सोच रही है कि उसके लिए पटरी पर ही एक छोटी-सी झोंपड़ी बना जाये, पर क्यों नहीं वह आकर उसे ले जाता? जल्दी आये तो नीली भी उसे देख लेगी-लेकिन अब बड़ा आदमी होकर क्या वह नीली को पहचानेगा भी? नहीं तो मोहन को तो वह ले जा ही सकेगा-स्कूल के मास्टर साहब तो लड़कों से ढोर चरवा लेते हैं, क्या मोहन की देख-भाल नहीं करा सकेगा?
देवकान्त चिट्ठी पर मोहर देखता है, तारीख पढ़ता है, मानो उंगलियों पर कुछ गिनने को होता है-और फिर हाथ ढीला छोड़ देता है…
झांझ, मंजीरा, ढोल मादन… पानी का घर्र-घर्र, सर-सर-सर-सर, छप्प-छप्प, छप्प-छाऽप, डांढ़ो का खट्ट-हुट, देवकान्त की अपनी सांसों का स्वर जो कानों के पास से सरसराते पवन के स्वर में डूबता नहीं क्योंकि अपनी सांस भीतर से सुनी जाती है, बाहरी कान से नहीं, और डांड़ों की विलम्बित लय पर अधीर उसके हृदय का द्रुत-धक्क-धुक्-धक्क-धुकु… और स्वरों में इस छोटी-सी गठरी के आस-पास चारों ओर मटमैला ललौहां रानी-पानी… पानी…
वह-वह-वह क्या भूमि की रेखा है? वह छाया-सी क्या पेड़ हैं?
मोहन-मोहन… क्योंकि नीली का नाम वह लेगा तो चंचल हो उठेगा, और चंचल उसे नहीं होना है, उसे धैर्य रखना है, जितना धैर्य उसने जीवन में कभी नहीं रखा उतना…
धैर्य का काम अभी शेष नहीं हुआ है. नाव पर मोहन उसके साथ है पर अब हवा सामने की है, और तेज है. और मोहन की चिन्ता के मिटने में जो अनेक नयी दुश्चिन्ताएं उसे घेर रही हैं उनसे हारना नहीं है, नहीं है…
खट्ट-हुट्, खट्ट… हुट्… सर-सर-सर सर… छप्प-छाऽप… उद्वेलित पानी का प्रसार, हवा के थप्पड़ खाकर फुफकारती हुई लहरें, धुंधला पड़ता हुआ पहले ही से मेघिल सांझ का आकाश… ऊब-डूब नाव, डांड़ चलानेवाला अकेला देवकान्त-तैरता हुआ उन्मूलित जलकुम्भी का पौधा -पौधा नहीं, फूल-फूल की एक कलगी-नीली, जैसे मोहन की आंखें नीली-
नीली…
न, न, नीली का नाम उच्चारना नहीं होगा, उसे मन ही में रहने देना होगा… ऊब-डूब जलकुम्भी पौधा… लेकिन पौधा तो डूबता नहीं, मीलों बहता है, दिनों बहता है…
पंजिका में लिखा है, इस वर्ष का नाम है, ‘प्लव संवत्सर’-
ब्रह्मपुत्र… ब्रह्मा का पुत्र और मानव? वह भी ब्रह्म की सन्तान… तो क्या यह भ्रातृ-कलह है? खट्ट-हुट्-सोचना कुछ नहीं है, ब्रह्म का केवल एक पुत्र है और उसका नाम है देवकान्त, बाक़ी केवल तत्त्व हैं, जड़ तत्त्व जिनमें आदमी नष्ट होकर मिलता है – नीचे एक तत्त्व है पानी -नष्ट होकर क्या इनमें मिलना होगा! क्यों मिलना होगा – नष्ट ही क्यों होना होगा?
लहर आती है और जलकुम्भी के पौधे को उछाल कर फेंक देती है. वह डूबता नहीं, पर जाएगा कहां – दिनों और मीलों तक भी बहकर…
न-यह लहर नाव से बड़ी है, यह अंधेरा सांझ से गहरा है-
भूरा और शीतल, कठोर, डगमग, बिना पेंदी का अंधेरा, बांह के नीचे स्निग्ध, मुट्ठी में गीला और कठैठा-दिन और रात दोनों पारावार हैं, सारे क्षितिज आकार मिल जाते हैं, जलकुम्भी डूबती नहीं है, जलकुम्भी पानी का पौधा है, लकड़ी की नाव नहीं…
फिर देश-काल का संकुल. कौन-सा देश, कौन-सा काल, न जाने, पर घोर संकुल…
द्वीप पर केवल पटरी थी और पेड़ों के शिखर थे. और पशु थे.
मोहन था. अलग एक छोटे-से बाड़े में.
और कौन कहां था. पर काल का संकुल था, वह जान न सका. कहीं बजरा भी रहा होगा-लोग भी रहे होंगे…
नीली-नीलिमा?
वहां कोई नहीं था. वे बाढ़ के पहले चले गये होंगे. पर कब, कैसे? कहां?
नाव में-तो नाव बाढ़ में कहां गयी होगी?
नीलिमा–नीली-सागर-तल नीला होता है – पर नदी-तल तो उसने छुआ है, वहां तो नीलिमा नहीं, कीचड़ होता है या रेती, नीलिमा तो-
कहां है नीलिमा?
नीलिमा… नीलिमा… नहीं, मोहन – उसकी बांह के नीचे है, मोहन को वह बचा लेगा. वह नहीं बचेगा तो? तो भी वह मोहन को बचा लेगा, उसकी दूसरी मुट्ठी में कठैठा कुछ है – क्या है? डांड तो उसके हाथ से छूट गयी थी-
कुछ भी हो, कुछ है. कठैठा है. वह जरूर ऊपर आएगा – वह छोड़ेगा नहीं – तुम बचाकर रख सको सही – आगे भी जो दूंगी वापस नहीं मांगूंगी – मैंने कुछ भी जो तुम्हें दिया है कभी वापस मांगा है? न मांगा सही, मैं दूंगा, मैं दूंगा, नीली! क्या दोगे, प्राण ही तो न? हा, हा – तभी तो तुम कुछ नहीं दे सकोगे – कुछ नहीं संभाल सकोगे…
नहीं – नहीं-नहीं… मोहन अब भी उसकी बांह के नीचे है, दूसरे हाथ की मुट्ठी में अब भी कठैठा – वह उभरेगा, उभरेगा – यह पानी के नीचे ऐसी जलती प्यास कैसी – यह हवा की प्यास है, वह-उसकी मुट्ठी में कठैठा कुछ…
कितनी गहरी है नीलिमा आकाश की-उस आकाश की जो आंखों के भीतर समा जाता है, कितनी स्निग्ध है तरलता जल की – उस जल की जिसमें चेतना डूब जाती है, कितना सुन्दर है जलकुम्भी का खोया हुआ फूल, वह फूल जो जीवन का प्रतीक है, कितना रसमय, स्फूर्तिमय है विस्तार अवचेतन का…
वह नहीं जानता, किन्तु वह जानता है कि वह बार-बार किसी चीज से रगड़ खा जाता है -कुछ जो चिकना है पर छील भी देता है, जिससे दर्द नहीं होता पर ठंड की सुइयां चुभती हैं. उसे स्पर्श-ज्ञान नहीं है पर वह छूता है एक लोमिल त्वचा को जो मोहन है, और एक कठैठे कुछ को जो न जाने क्या है. उसके मुंह में पानी का एक बुलबुला है, पर न जाने कब कैसे एक फेफड़ों में क्या चला जाता है जो गीला नहीं है…
ये स्वर हैं. पानी के नहीं, नाव के नहीं, हवा के नहीं. स्वर हैं-
मानव-स्वर हैं. झिपते-उभरते, मानो रस-हीन.
“बांह तो उठाओ… पकड़े… गला घोंट देगा… अकड़ गयी हैं… कपड़े में लपेटो… मलो… पानी… ऊंचा… वह… हिरन… पागल…”
हिरन… हिरन…
क्या हिरन? उफ़् कितना कठिन प्रयास है यह – क्या उसे बटोरना है-
सहसा उसकी आंखें खुल गयीं – उसे स्वयं नहीं मालूम हुआ – और उसने कहा, “मोहन-हिरन-”
किसी ने कहा,”हां, वह है – बच जाएगा-”
कौन बच जाएगा? मोहन? वह?
वह कौन? वह देवकान्त. पर वह तो बच गया है – नहीं तो वह देवकान्त कैसे है? सोचता कौन है?
उसने फिर रसहीन स्वर से कहा, “मोहन…”
उसकी आंखें झिप गयीं! नीलिमा ने फिर उसे घेर लिया. दूर कहीं सुना, “चिन्ता नहीं – बच जाएगा-” फिर सब कुछ बुझ गया.
मन-ही-मन उसने कहा, “नीली, मैं रख सकूंगा बचाकर,” पर जैसे उसका कहा उसी ने नहीं सुना. नीली तो बहुत दूर से, जैसे पानी के नीचे से, ब्रह्मपुत्र के अथाह पानी के नीचे से -‘‘पागल-बेहोशी में हंसता है.”
“हां, तो हंसता तो है, नीली हंसी – सम्पृक्त हंसी – वह हंसी जो नीली थी – उसकी नीलिमा!

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

grok-reply-1

मामला गर्म है: ग्रोक और ग्रोक नज़र में औरंगज़ेब

March 24, 2025
इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

February 27, 2025
फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
Tags: AgyeyaAgyeya ki kahaniAgyeya ki kahani Neeli HansiAgyeya storiesFamous writers storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersKahaniNeeli Hansiअज्ञेयअज्ञेय की कहानियांअज्ञेय की कहानीअज्ञेय की कहानी नीली हंसीकहानीनीली हंसीमशहूर लेखकों की कहानीहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

Butterfly
ज़रूर पढ़ें

तितलियों की सुंदरता बनाए रखें, दुनिया सुंदर बनी रहेगी

October 4, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)
क्लासिक कहानियां

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
ktm
ख़बरें

केरल ट्रैवल मार्ट- एक अनूठा प्रदर्शन हुआ संपन्न

September 30, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.