आप कोई भी व्यंजन ले लीजिए उसकी कोई न कोई कहानी आपको मिल ही जाएगी. ऐसा शायद इसलिए किआपने हमने जहां से शुरुआत की है, वहां अनाज उगाना भी अपने आप में एक कहानी रही है तो उससे बननेवाला हर व्यंजन अपने साथ कोई क़िस्सा लिए चलता है. और भारतीय परिवेश में जहां अलग-अलग प्रदेश का खानपान अलग है, संस्कृति अलग है वहां तो एक ही व्यंजन का स्वाद भी अलग-अलग प्रदेशों में अलग होता है. आज हम यहां नवरत्न कोरमा की कहानी बता रहे हैं, जो सब्ज़ियों को मिलाकर बनाया जाता है.
नवरत्न कोरमा, जैसा कि हमने ऊपर भी बताया सब्ज़ियों से मिलकर बनता है, पर दिलचस्प बात यह है कि इस व्यंजन के उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय स्वाद में काफ़ी अंतर होता है. इस अंतर की वजह मुख्यत: इसमें डलने वाले मसाले और और दूसरी सामग्रियां हैं, हालांकि सब्ज़ियां दोनों ही जगह लगभग एक जैसी ही डाली जाती है, पर इनकी करी के बेस में अंतर होता है.
कहानी नवरत्न कोरमा की: नवरत्न कोरमा सुनकर सबसे पहले आपके दिमाग़ में क्या आता है? “नवरत्न” है ना! और नवरत्नों की जब जब बात होती है तो जिन लोगों का देश के इतिहास में थोड़ा-सा भी दख़ल है वो ये बात जानते हैं कि नवरत्न की उपाधि बादशाह अकबर ने अपने दरबार के नौ मुख्य दरबारियों को दी थी और माना जाता है कि इन्हीं नौ दरबारियों के नाम पर ही नवरत्न कोरमा को ये नाम दिया गया.
कोरमा का इतिहास अकबर से बहुत पुराना है, क्योंकि कोरमा तो अरबी व्यंजन है, जिसका उल्लेख अरबी साहित्य में 10वीं से 16वीं शताब्दी के बीच कई जगह मिलता है. मुख्य रूप से कोरमा में कोई प्रोटीन डाला जाता था, जो उस समय किसी प्रकार का मीट हुआ करता था और मुग़ल अपने साथ के कई और व्यंजनों की तरह ही यह व्यंजन भी भारत लेकर आए थे. यहां आने के बाद उन्हें यहां की संस्कृति के सम्बन्ध में विस्तार से पता चला. यहां के आम लोगों से लेकर राजा महाराजा तक एक बड़ी संख्या शाकाहारियों की थी और यहां के व्यंजन भी बड़ी मात्र में शाक सब्जियों या अन्न और दालों से बने होते थे.
अकबर का समय आते-आते हिन्दुओं के प्रति उनके थोड़े समभाव वाले व्यवहार के चलते उनका उठना-बैठना हिन्दू दरबारियों के बीच भी था, जो मीट तो क्या प्याज़, लहसुन भी नहीं खाते थे. ऐसी परिस्थति में एक बार उन्होंने अपने एक राजपूत खानसामा को बुलाकर ऐसा कोरमा बनाने के लिए कहा शाकाहारियों के लिए मुफ़ीद हो. और फिर कई तरह की सब्ज़ियों को तरबूज के बीज और अन्य मेवों के पेस्ट में डालकर बनाया गया. ये शानदार व्यंजन जो प्याज, लहसुन से भी मुक्त था और स्वाद व सेहत दोनों के लिए बहुत अच्छा होने के साथ शाही स्वाद भी लिए हुए था. अलग-अलग समय पर इसके अलग-अलग रूप भी सामने आए जैसे शाही नवरत्न कोरमा या पनीर नवरत्न कोरमा, जिसमें सब्ज़ियों के साथ पनीर का इस्तेमाल भी किया गया.
दक्षिण भारत में इसी कोरमा को बाद में थोड़ा अलग ढंग से बनाया गया और इसमें नारियल और दूध का इस्तेमाल भी किया गया.
क़िस्सा कोरमा वाला: सच कहूं तो आमतौर पर उत्तर भारतीय घरों में शाही किस्म का वेज कोरमा कम ही बनता है. कारण बड़ा साफ़ है- हम या तो मिक्स वेज बना लेंगे या फिर पूरी शाही करी बना रहे हैं तो उसमे पनीर डालेंगे या फिर कोफ़्ते डालेंगे, पर गाजर गोभी क्यों मिलाएंगे? पर हां, होटलों में इसे ज़रूर कभी-कभी खाया जाता रहा था. पर एक समय के बाद आप नई नई रेसिपी देखते हैं, मिक्स वेज और पनीर दोनों के सिवा कुछ वराइटी चाहते हैं सब्ज़ी में और उन्हें घर पर ख़ुद बनाकर खाते हैं और तारीफ़ें भी पाने लगते हैं. मेरे और नवरत्न कोरमा के साथ भी बस यही हुआ. मैं इसे उत्तर और दक्षिण भारतीय दोनों तरीक़े से बनाती हूं और खाने में दोनों ही सच में बहुत अच्छे लगते हैं. इसका थोड़ा मीठा थोड़ा तीखा स्वाद नान या रोटी दोनों के साथ बेहतरीन लगता है.
आप भी बताइएगा अपना कोई क़िस्सा या भोजन संबंधी कोई अनुभव इस आईडी पर : [email protected]
जल्द ही मिलेंगे… कहां? यहीं और कहां, इसी जगह जहां हम सब मिलकर लेंगे चटखारे भोजन के और उसकी बातों के…
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट