साल का वह मौसम आ चुका है, जो ऑइली त्वचा को भी ड्राइ त्वचा में बदलने का हुनर रखता है. ऐसे में आपको चाहिए कि अपनी त्वचा को प्राकृतिक दुलार दें, ताकि उसका रूखापन कम हो और वो भी नैसर्गिक तरीक़े से. ऐसा करना बहुत कठिन भी नहीं है. इसके लिए आपको केवल दो इन्ग्रीडिएंट्स की ज़रूरत होगी. इसमें से एक है शहद, जो हर घर में उपलब्ध होता ही है. दूसरा इन्ग्रीडिएंट भले ही हम हर बार अलग बताएं, लेकिन वह भी आसानी से आपके किचन में उपलब्ध होगा ही.
खिली हुई दमकती त्वचा हम सभी का सपना होती है. इस सपने का इस बात से कोई लेना-देना हीं होता कि आप युवक हैं या युवती. लेकिन सर्दियों के मौसम में इतनी शुष्कता होती है कि आपके चेहरे की नमी जैसे ग़ायब ही हो जाती है और चेहरा रूखा और बेजान नज़र आने लगता है. यदि आप उन लोगों में से हैं, जो इस रूखेपन को घरेलू नुस्ख़े की सहायता से हटाना चाहते/चाहती हैं तो यह आलेख पूरा पढ़ जाइए और इसमें बताए गए फ़ेस मास्क को इस्तेमाल कर के देखिए, आपका चेहरा सर्दियों में दमकता हुआ बना रहेगा.
शहद + केला
शहद और केला दोनों में ही मॉइस्चराइज़ करने के गुण होते हैं. शहद ऐंटीबैक्टीरियल भी होता है, जो इन्फ़ेक्शन्स और एलर्जीज़ से बचाता है. इन दोनों का मिश्रण रूखी त्वचा को नम बनाने का काम बख़ूबी करता है.
फ़ेस मास्क बनाने का तरीक़ा: छिलका उतारा हुआ आधा केला लें. इसे छोटे टुकड़ों में काट लें. इसमें एक टेबलस्पून शहद डालें और ब्लेंड कर लें. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे तक लगा रहने दें. फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. चेहरा तुरंत ही नम और दमकता हुआ महसूस होने लगेगा.
शहद + नारियल का तेल
शहद के गुण तो हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं. अपने गुणों के चलते शहद चेहरे को रूखी, बेजान त्वचा से राहत और पोषण देता है. वहीं नारियल का तेल भी अपने मॉइस्चराइज़िंग गुणों के कारण सदियों से सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल होता रहा है. शहद और नारियल के तेल से बना यह मास्क आपके रूखे चेहरे को तुरंत ही पोषण देता है और बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के आपकी त्वचा न सिर्फ़ भीतर से मॉइस्चराइज़्ड होती है, बल्कि नर्म-मुलायम भी नज़र आने लगती है.
फ़ेस मास्क बनाने का तरीक़ा: यह फ़ेस मास्क बनाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको शहद और नारियल के तेल की समान मात्रा लेनी होगी. एक बोल में एक टेबलस्पून शहद और एक टेबलस्पून नारियल का तेल डालें. इसे अच्छी तरह मिलाएं. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं. चाहें तो बचे हुए मिश्रण को गर्दन, गले और हाथ पैरों पर भी लगा सकते हैं. इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें. फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें. आपको अपनी त्वचा मॉइस्चराइज़्ड महसूस होगी.
शहद + मलाई
मलाई को सदियों से हमारी दादी-नानियां अपने चेहरे पर लगाती रही हैं और यह प्राकृतिक रूप से उनके त्वचा पर नमी बढ़ाने का काम करती रही है. मलाई त्वचा को सिर्फ़ हाइड्रेट ही नहीं करती, बल्कि उसे एक्स्फ़ॉलिएट भी करती है. त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को हटा कर बेजान त्वचा में नैसर्गिक चमक लाने में मलाई बहुत कारगर है. यह त्वचा पर मौजूद बारीक़ रेखाओं और झुर्रियों को भी कम करने का काम करती है.
फ़ेस मास्क बनाने का तरीक़ा: एक बोल में दो टेबलस्पून मलाई और एक टेबलस्पून शहद डालें. इसे अच्छी तरह मिलाएं और अपने चेहरे, गले, गर्दन व हाथ पैरों पर लगाएं. आधे घंटे तक लगा रहने दें. फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें. आप ख़ुद महसूस करेंगे कि आपकी त्वचा नर्म-मुलायम और चमकदार हो गई है.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट