शोध से पता चला है कि जिन लोगों के गुम हुए बटुए में बच्चों की फ़ोटो होती है, उनके वापस लौटा देने के चांस औरों की तुलना में 88% ज़्यादा होते हैं. कहने का मतलब बच्चों की फ़ोटो देखकर लोग आपके प्रति नरम हो जाते हैं. ऐसा ही ऑब्ज़र्वेशन हम सोशल मीडिया पर लोगों की डीपी के साथ भी देखते हैं. डॉ अबरार मुल्तानी बता रहे हैं, डीपी का मनोविज्ञान यानी सोशल मीडिया पर आपकी डीपी देखकर लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं.
#1 बच्चों के साथ वाली डीपी
जिन लोगों की डीपी में वे बच्चों के साथ होते हैं, उनके प्रति लोग ज़्यादा नरम और सहयोगी होते हैं. उनकी ग़लतियों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं या जल्दी माफ़ कर देते हैं.
#2 धार्मिक प्रतीकों वाली डीपी
धार्मिक प्रतीकों के साथ वाली डीपी वाले आम व्यक्ति के साथ लोग कम जुड़ना चाहते हैं, उनके अपने धर्म के भी और दूसरे धर्मों के भी. ऐसे व्यक्ति की ग़लतियों पर लोग तुरंत प्रतिक्रिया करते हैं. लेकिन अगर धार्मिक प्रतीकों के साथ किसी प्रसिद्ध धार्मिक व्यक्ति ने डीपी डाली है तो उसके अपने धर्म के लोग उससे ज़्यादा संख्या में जुड़ेंगे.
#3 माचो इमेज वाली डीपी
माचो इमेज वाले लोगों की डीपी वाले यूज़र्स के प्रति लोग थोड़े सख़्त होते हैं और उनके प्रति सहयोग भी कम करते हैं.
#4 दोस्तों के साथ वाली डीपी
दोस्तों के साथ वाली डीपी में लोग आपको सहयोगी और दोस्ताना समझेंगे, लेकिन आपकी ग़लतियों पर नरमी नहीं दिखाएंगे.
#5 जीवनसाथी के साथ वाली डीपी
सुंदर जीवनसाथी के साथ वाली आपकी डीपी पर लोग आपको अमीर, सफल और सभ्य मानेंगे, लेकिन आपकी ग़लतियों पर नरमी नहीं दिखाएंगे.
#6 मां के साथ वाली डीपी
मां के साथ मुस्कुराती हुई डीपी में लोग आपको केयरिंग और संस्कारी व्यक्ति समझेंगे, लेकिन दिखावा करते हुए खिंचवाई ऐसी तस्वीर वाली डीपी में इसका ठीक विपरीत प्रभाव लोगों पर पड़ेगा.
#7 प्रोफ़ेशनल यूनिफ़ॉर्म वाली डीपी
अपने प्रोफ़ेशन की यूनिफॉर्म में या अपने ऑफ़िस की कुर्सी पर बैठे हुए खिंचवाई गई फ़ोटो वाली डीपी वाले व्यक्ति से ज़्यादा संख्या में लोग जुड़ना चाहेंगे और उन्हें सम्मान भी देंगे. उनके प्रोफ़ेशन से जुड़े विषयों पर लोग उनकी राय का भी इंतज़ार करेंगे. हां, स्टूडेंट्स यूनिफ़ॉर्म में लगी डीपी वाले युवा से केवल उनकी उम्र के लोग या उनके स्कूल के संगी साथी ही जुड़ना चाहेंगे और उनकी ग़लतियों पर उन्हें सभी अनुशासन का पाठ पढ़ाने आ जाएंगे.