प्री-स्टिच्ड साड़ी या फिर जैसा कि आम भाषा में कहा जाता है रेडी टू वेयर साड़ी ने उन महिलाओं और युवतियों के जीवन को आसान बना दिया है, जिन्हें साड़ी पहनना नहीं आता. अब तो प्री-स्टिच्ड साड़ियां भी कई तरह की और हर अवसर के लिए मिल जाती हैं. पर क्या आपको पता है कि इन साड़ियों को ख़रीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? ताकि ऐसा न हो कि आप साड़ी ख़रीदने के बाद इस बात पर दुखी हों कि अरे यह तो अच्छी तरह फ़िट नहीं हुई या अच्छी नहीं दिख रही. आइए जानें, इन साड़ियों को ख़रीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
प्री-स्टिच्ड साड़ी पहनते समय न तो आपको प्लीट्स कैसी आएंगी यह सोचना पड़ता है और न ही यह सोचना पड़ता है कि पल्लू कैसा लूं. जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है, पल्लू और प्लीट्स इसमें बनी हुई आती हैं. यही नहीं अब तो प्री-स्टिच्ड साड़ियों के कई वेरिएशन्स आते हैं, कई साड़ियों के साथ केप भी होता है. न सिर्फ़ बाज़ार में या डिज़ाइनर्स के पास, बल्कि ये रेडी टू वेयर साड़ियां ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं. लेकिन इनका चुनाव करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि ये आपको अच्छी तरह फ़िट हों और आप इनमें सहज महससू कर सकें. तो पेश हैं कुछ टिप्स, जिन्हें प्री-स्टिच्ड साड़ी ख़रीदते समय यदि आप ध्यान रखेंगी तो अपनी शॉपिंग से प्रसन्न व संतुष्ट रहेंगी.
साइज़ पर करें ग़ौर: हम सभी की लंबाई और चौड़ाई में अंतर होता है, तभी तो हमें अलग-अलग साइज़ के कपड़े फ़िट आते हैं, है ना? यदि आप बज़ार पर किसी दुकान से प्री-स्टिच्ड साड़ी ख़रीद रही हैं या किसी डिज़ाइनर से इसे अपने लिए कस्टमाइज़ करवा रही हैं तब तो आप इसे अपने नाप के मुताबिक़ बनवा सकती हैं. लेकिन यदि आप प्री-स्टिच्ड साड़ी ऑनलाइन ख़रीद रही हैं तो आपको बता दें कि ज़्यादातर रेडी टू वेयर साड़ियां मीडियम साइज़ में बनाई जाती हैं. ऐसे में यदि आप सामान्य से अधिक लंबी या कर्वी हैं तो बहुत संभव है कि यह साड़ी आपको फ़िट न हो. ऐसे में आपको साड़ी की लंबाई और दूसरे नापों पर ध्यान देकर ही इसे ख़रीदना चाहिए.
अवसर कौन-सा है: यदि आप इसे अपनी शादी के लिए ख़रीद रही हैं तो हमारी सलाह होगी कि आप इसे किसी डिज़ाइनर से ही बनवाएं, क्योंकि अक्सर प्री-स्टिच्ड साड़ियां लायक्रा से बनाई जाती हैं, जो किसी छोटी-मोटी पार्टी या समारोह के लिए तो ठीक रहती हैं, लेकिन बड़े या ख़ास फंक्शन्स के लिए नहीं. यदि फ़ंक्शन दिन का है तो हल्के रंग की साड़ी और रात का है तो गहरे रंग की साड़ी का चुनाव करें. फ़्लेयर वाली रेडी टू वेयर साड़ियां अमूमन युवतियों पर ही ज़्यादा अच्छी लगती हैं. अत: रंगों और स्टाइल्स का चयन आप अपनी उम्र व अपनी त्वचा के रंगत पर खिलने वाले रंगों का ध्यान रखते हुए करें.
ब्लाउज़ सही हो: प्री-स्टिच्ड साड़ी के साथ ब्लाउज़ का विकल्प भी मौजूद होता है या फिर हो सकता है कि आपको मिक्स मैच करना पड़े. दोनों ही स्थितियों में आपको ब्लाउज़ के लिए अपने नाप पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए. यहां भी वही समस्या पैदा हो सकती है, साइज़ की. कई महिलाओं और युवतियों के कंधे चौड़े होते हैं, ऐसे में बहुत संभव है कि मीडियम साइज़ के ब्लाउज़ उन्हें फ़िट न हों. अत: ब्लाउज़ किसी डिज़ाइनर से बनवाएं या फिर यदि वह साड़ी के साथ ही आ रहा हो तो उसके नाप को चेक करने के बाद ही ख़रीदें.
रिव्यूज़ पर दें ध्यान: यदि आप ऑनलाइन प्री-स्टिच्ड साड़ी ख़रीद रही हैं तो आपको चाहिए कि वहां नीचे दिए गए कस्टमर रिव्यूज़ को जांच लें. कई कस्टमर्स ख़रीदी गई साड़ी को पहनते वक़्त हुए अच्छे या बुरे अनुभव को साझा करते हैं. इससे आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि आपको यह साड़ी ख़रीदनी चाहिए भी या नहीं.
कपड़े व केयर के बारे में ज़रूर पढ़ें: ऑनलाइन साड़ी ख़रीदते वक़्त सबसे पहले इस बात पर ग़ौर करें कि साड़ी किस मटेरियल से बनी है. कई लोगों को कुछ मटेरियल सूट नहीं करते हैं, उसकी वजह से त्वचा पर रैशेज़ या खुजली की समस्या होने लगती है. अत: आप इस समस्या से बच सकेंगी. साथ ही उसके रख-रखाव और धोने के लिए दिए गए निर्देश को ज़रूर पढ़ें. साड़ी को किस तरह संभालकर रखना है, ड्राइक्लीन कराना है या हैंड वॉश करना है या फिर मशीन वॉश किया जा सकता है, जैसी जानकारी भी दी गई होती है. जिसे पढ़कर आप सही मटेरियल वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं.
ऑनलाइन व ऑफ़लाइन में हो सकता है अंतर: हो सकता है, जो रेडी टू वेयर साड़ी आपने ऑनलाइन चुनी थी, वह ऑफ़लाइन देखने पर आपको अच्छी न लगे या उसकी रंगत ज़्यादा चटकीली या फीकी लगे. जो साड़ी मॉडल पर ऑनलाइन अच्छी लग रही थी, आप पर उतनी अच्छी न लगे. ऐसे में प्री-स्टिच्ड साड़ी या तो ऐसे ऑनलाइन स्टोर से लें, जहां इसे वापस करने का विकल्प मौजूद हो या फिर बेहतर होगा कि आप स्टोर में जाकर ही इसे ख़रीदें. डिज़ाइनर्स से इसे कस्टमाइज़ करवाने का विकल्प तो आपके पास हमेशा ही मौजूद है.
फ़ोटो साभार: पिन्टरेस्ट