सौंदर्य की दुनिया में हर रोज़ कई नए प्रोडक्ट्स का नाम जुड़ता जाता है और इससे आपका कन्फ़्यूशन बढ़ता जाता है कि आपके लिए इनमें से कौन सा प्रोडक्ट आपकी त्वचा के लिए सही रहेगा. बिल्कुल यही असमंजस तब भी होता है जब बात BB और CC क्रीम की हो. पर आपके लिए हम इसे आसान करने जा रहे हैं. आगे पढ़ती जाइए और जान लीजिए कि क्या अंतर है बीबी और सीसी क्रीम के बीच और इनमें से कौन सी क्रीम आपके लिए उपयुक्त रहेगी. तो देर किस बात की? आइए, जानते हैं…
बीबी क्रीम को जानिए
बीबी (BB)क्रीम का पूरा नाम है ब्यूटी बाम या ब्लेमिश बाम. इसके भीतर त्वचा को फ़ायदा पहुंचाने वाले कई गुण समाहित होते हैं. यह एक तरह से टिंटेड मॉइस्चराइज़र की तरह होती है, जो फ़ाउंडेशन का काम करती है. यह त्वचा को कोमल बनाती है, त्वचा की नमी और चमक को बरक़रार रखती है और सूरज की यूवी किरणों के नुक़सान से त्वचा की सुरक्षा करती है. चूंकि यह मॉइस्चराइज़र और फ़ाउंडेशन दोनों का ही काम करती है, इसे लगाने के बाद चेहर पर किया गया मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है.
बीबी क्रीम के गुण: बीबी क्रीम त्वचा पर मेकअप के लिए अच्छे बेस की तरह काम करती है. इसे आप रोज़ाना इस्तेमाल कर सकती हैं. यह त्वचा को मैट, नम और चमकीला लुक देती है. यदि आपकी त्वचा सामान्य है तो आप बीबी क्रीम का इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकती हैं.
सीसी क्रीम को जानिए
सीसी (CC) क्रीम का पूरा नाम है कलर करेक्शन या कॉम्प्लेक्शन केयर क्रीम. यह क्रीम त्वचा की रंगत को एक समान करने का काम करती है. कई लोगों की त्वचा संबंधी परेशानी यही होती है कि उनकी रंगत एक समान नहीं होती और चेहर पर पैचेस होते हैं. सीसी क्रीम इन पैचेस के साथ साथ चेहरे की लालिमा को छुपा कर त्वचा को एक समान रंगत देती है.
सीसी क्रीम के गुण: सीसी क्रीम का टेक्स्चर बीबी क्रीम की तुलना में थोड़ा हल्का होता है. इसे लगाने पर त्वचा को सॉफ़्ट मैट प्रभाव मिलता है. सीसी क्रीम का इस्तेमाल आपके लिए तब और भी बेहतर रहेगा, जबकि आपको त्वचा की रंगत के असमान होने के कारण नियमित रूप से कंसीलर का इस्तेमाल करना पड़ता हो. इसका इस्तेमाल करने से आपको कंसीलर की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
इनके इस्तेमाल कर सही तरीक़ा:
- अपनी त्वचा की ज़रूरत की अनुसार बीबी या सीसी क्रीम का चुनाव करें. इसका इस्तेमाल करने से पहले अपना चेहरा अच्छी तरह क्लेंज़ करें.
- अब अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार मॉइस्चराइज़र लें और चेहरे पर लगाएं. अब थोड़ी क्रीम (बीबी या सीसी) लें और उंगलियों की सहायता से चेहरे व गर्दन पर इसके डॉट्स बनाएं.
- उंगलियों की सहायता से इन डॉट्स को अच्छी तरह फैलाते हुए मिलाएं. आप चाहें तो यह काम फ़ाउंडेशन ब्रश की सहायता से भी कर सकती हैं.
- बीबी और सीसी दोनों ही क्रीमें त्वचा के साथ अच्छी तरह ब्लेंड हो जाती हैं और त्वचा को कोमल व चमकदार रंगत देती हैं.
हमें उम्मीद है कि हमने आपको इतनी जानकारी दे दी है कि अब आप बीबी और सीसी क्रीम में से अपने लिए सही क्रीम का चुनाव करते हुए उसका सही इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट