हममें से अधिकतर युवतियों और महिलाओं की यह आम समस्या होती है- क्या पहनूं? और कोई त्यौहार आ जाए या किसी पार्टी में जाना हो तब तो यह समस्या गंभीर रूप धारण कर लेती है. हम सब चाहते हैं कि हमार स्टाइल सबसे अलग और अनूठा हो. लेकिन कैसा हो? यदि आप भी ऐसे ही किसी पसोपेश हैं तो यहां मौजूद परिधानों पर नज़र डालें, हमें पूरा भरोसा है कि आपकी यह मुश्क़िल आसान हो जाएगी.
यहां जिन अभेनेत्रियों को हमने दिखाया है, उनकी ड्रेसेस पर एक नज़र डालिए, क्योंकि इससे आपको अपने लिए कई क्लूज़ मिल जाएंगे. जहां कुछ ड्रेसेस एकदम अलहदा हैं, वहीं कुछ ड्रेसेस को पहनने का अंदाज़ निराला है. जब कोई हमें अपनी समस्या का समाधान बताए, बिना देर किए उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए, है ना? तो झटपट डालिए एक नज़र…
राधिका आप्टे की इस ड्रेस में बेहद अपारंपरिक रंगों का इतना सुकूनदेह तालमेल है कि यह पूरा आउटफ़िट पारंपरिक त्यौहारों के लिए भी पूरी तरह उपयुक्त बन गया है. यह आउटफ़िट पूरी तरह भारतीय नहीं है, लेकिन पूरी तरह वेस्टर्न भी नहीं है. तो आप भी इंडो-वेस्टर्न को इस तरह अपना सकती हैं. राधिका ने पायल खंडवाला का आउटफ़िट पहना है और उनकी ज्वेलरी आम्रपाली ज्वेल्स की है.
सान्या मल्होत्रा का आउटफ़िट वाणी वत्स का डिज़ाइन किया हुआ है और ज्वेलरी कोहार (कनिका) की है. मिरर वर्क वाले इस ख़ूबसूरत पीले रंग के लहंगे में सान्या तो जैसे किसी ख़ास अवसर के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रही हैं. आप भी उनसे प्रेरणा ले सकती हैं.
भरे हुए काम वाला लॉन्ग कुर्ता और स्कर्ट. यह त्यौहारों के बिल्कुल उपयुक्त ड्रेस है. अदिति राव हैदरी ने रॉ मैंगो की ड्रेस और संगीता बूचरा की ज्वेलरी पहनी है. यदि आप साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह की ड्रेसेस पहनी जा सकती हैं, जो पूरी तरह देसी न होते हुए भी, पूरी तरह देसी नज़र आती हों.
विद्या बालन ने हाउस ऑफ़ रमी की इस ख़ूबसूरत साड़ी को बेहद अलग और आकर्षक स्टाइल में पहना है. साड़ी को अलग अंदाज़ में पहनकर भी पार्टी या किसी ख़ास अवसर के लिए तैयार हुआ जा सकता है. इस तरह आप एक ही साड़ी में अलग-अलग अंदाज़ में नज़र आ सकती हैं. विद्या ने द एमेथिस्ट स्टोर की ज्वेलरी पहनी है.
जेनेलिया डिसूज़ा ने वाणी वत्स की ड्रेस और रितिका सचदेव की ज्वेलरी पहनी है. गोटा पट्टी के काम वाली इस ड्रेस का रंग किसी भी ख़ास अवसर पर पहनने के अनुकूल है. यदि आप लहंगा या साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह के काम वाले आउटफ़िट भी आपको सामयिक लुक देंगे.
अभिनेत्री कीर्ति सुरेश का साड़ी के साथ केप का यह तालमेल हमें तो बहुत सुरुचिपूर्ण लगा. यह आपके लुक में पारंपरिक, आधुनिक और सामयिक तीनों ही बातों का संतुलित तड़का देगा. कीर्ति का आउटफ़िट कस्तूरी कुंडल का है और उनकी ज्वेलरी कृष्णदास ऐंड कंपनी की है.
प्रज्ञा जैसवाल की तरह साड़ी को सलीकेदार तरीक़े से पहनकर भी त्यौहारों और ख़ुशी का जश्न मनाया जा सकता है. साड़ी के साथ जैकेट और बेल्ट का यह तालमेल हमें बेहद पसंद आया. यह कॉम्बिनेशन आपको बेहद स्टालिश दिखाएगा. प्रज्ञा की साड़ी लेबल अर्चना राव की है.
माधुरी दीक्षित ने वाणी वत्स का डिज़ाइन किया हुआ मुगल बूटा शरारा सूट पहना है, जिसके रंग बेहद ग़ैर-पारंपरिक होते हुए भी लुभावने हैं. आप चाहें तो रंगों का ऐसा अलग-सा संयोजन भी अपना सकती हैं. अक्सर अलग से रंगों के तालमेल पर लोगों की नज़र सहज ही पड़ जाती है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम