मौसम चाहे कोई भी हो, लिपस्टिक लगाना तो बनता है. और ख़ासतौर पर सर्दियोंवाला मौसम तो पार्टीज़, शादियों और समारोहों वाला मौसम भी होता है. पर ये भी तो सच है कि सर्दियों का मौसम त्वचा को रूखा बनानेवाला भी होता है. ऐसे में लिपस्टिक लगाने से कहीं आपके होंठ और रूखे न हो जाएं इसीलिए हम बता रहे हैं कि लिपस्टिक के टेक्स्चर के मुताबिक़ उन्हें लगाते समय आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.
सर्दियों के मौसम में तो त्वचा और बालों की नमी खो ही जाती है. होंठ भी पपड़ीदार हो जाते हैं, फट जाते हैं. जिस तरह आप अपने त्वचा और बालों को इस मौसम में नम बनाए रखने के लिए उनका अतिरिक्त ख़्याल रखती हैं, बिल्कुल उसी तरह बहुत ज़रूरी है कि अपने होंठों का अतिरिक्त ख़्याल रखें. क्योंकि यही मौसम तो शादियों और पार्टियों वाला होता है, जहां हमें सज-धज के जाना होता है.
अब यदि बात होंठों के मेकअप की करें तो लिपस्टिक लगाने से पहले यह ज़रूरी है कि आपके होंठ लिपस्टिक लगाने के लिए तैयार हों. इसके लिए सप्ताह में एक-दो बार अपने होंठों को अच्छी तरह स्क्रब करें, जिससे होंठों की पपड़ीदार त्वचा निकल जाए और फिर लिप बाम लगाएं, ताकि होंठ को नमी मिल सके. हां, आप जिस भी टेक्स्चर की लिपस्टिक लगाने जा रही हों, उसके लिए भी आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी. आइए जानते हैं कि क्या हैं वो सावधानियां:
जब लगाना हो सैटिन लिपस्टिक
हमारी मानें तो सैटिन लिपस्टिक्स का टेक्स्चर सर्दियों में लगाने के लिए सबसे बेहतरीन होता है. यह लिपस्टिक का सबसे सामान्य टेक्स्चर है, जो लगाने पर किसी बाम की तरह मसूस होता है और होंठों पर रंग का हल्का-सा असर छोड़ देती हैं. यूं लगता है जैसे आपने कोई टिंटेड बाम लगाई हो, जो अपने आप में भी सर्दियों के लिए उपयुक्त होती है.
सैटिन लिपस्टिक लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है (जो किसी भी तरह की लिपस्टिक लगाने से पहले ज़रूरी है) कि आपके होंठ पपड़ीदार या फटे हुए न हों. अन्यथा लिपस्टिक ठीक से नहीं लगती और अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ती. इसके अलावा सैटिन लिपस्टिक को जल्दी-जल्दी टचअप की ज़रूरत पड़ती है. अत: जो भी शेड आपने लगाया हो, उस लिपस्टिक को अपने साथ कैरी करें, ताकि ज़रूरत पड़ने पर टचअप किया जा सके.
जब लगाना हो ग्लॉसी लिपस्टिक
यदि इसे पढ़कर आप असमंजस में हैं कि ये हम क्या बता रहे हैं? कि ग्लॉसी लिपस्टिक्स तो बीते ज़माने की बात हैं? तो आप बिल्कुल ग़लत सोच रही हैं. ग्लॉसी लिपस्टिक्स आपके होंठों को भरा-भरा और आकर्षक दिखाती हैं और यदि आपके होंठ पतले हैं तो यह आपकी पहली चॉइस होनी चाहिए. ग्लॉसी लिपस्टिक्स के गाढ़े रंगों के शेड्स सर्दियों में लगाने के लिए बेहद उपयुक्त होते हैं.
अब बात ग्लॉसी लिपस्टिक लगाते समय बरतनेवाली सावधानियों की करें तो इन्हें भी सेहतमंद होंठों पर, जो कटे-फटे या पपड़ीदार न हों, लगाया जाना चाहिए. आप इन्हें सीधे ही होंठों पर लगा सकती हैं, लेकिन इन्हें भी टचअप की ज़रूरत पड़ती रहती है अत: लिपस्टिक को साथ कैरी करें. हां, एक तरीक़ा और है, जिससे ग्लॉसी लिपस्टिक्स होंठों पर लंबे समय तक टिक सकती हैं और वो ये है कि आप इन्हें किसी मैट लिपस्टिक पर टॉप कोट की तरह लगाएं.
जब लगाना हो मैट लिपस्टिक
हमें पता है मैट लिपस्टिक्स हम सब की पहली पसंद होती है, लेकिन इन्हें लगाने के बाद होंठ रूखे हो जाते हैं इस बात से इनकार तो नहीं किया जा सकता. और जब मौसम सर्दियों का हो तो होंठ वैसे ही रूखे रहते हैं, ऐसे में मैट लिपस्टिक्स लगाने से बचना चाहिए. पर यदि आप लगाना चाहती हैं तो इसके लिए पहले से थोड़ी तैयारी ज़रूरी है.
सर्दियों में मैट लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों को एक्स्फ़ॉलिएट करें, फिर इन पर लिप बाम लगाएं, ताकि ये मॉइस्चराइज़्ड रहें. अब इन मॉइस्चराइज़्ड होंठों पर मैट लिपस्टिक लगाएं. जब लिपस्टिक को हटा रही हों तो नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हुए हटाएं और रात को सोने से पहले इनपर लिप बाम लगाकर ही सोएं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट