• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home ज़रूर पढ़ें

आपका बच्चा खुलकर बात नहीं करता? ये स्ट्रैटजीज़ कारगर रहेंगी

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
December 2, 2021
in ज़रूर पढ़ें, पैरेंटिंग, रिलेशनशिप
A A
आपका बच्चा खुलकर बात नहीं करता? ये स्ट्रैटजीज़ कारगर रहेंगी
Share on FacebookShare on Twitter

आपका बच्चा प्री-टीन या फिर टीनएज में है और आपकी समस्या यह है कि वह ज़्यादा बात नहीं करता, खुलकर अपने बारे में नहीं बताता या फिर आपके सवालों के जवाब भी बचते हुए देता है तो आप अकेले ही ऐसे पैरेंट्स नहीं हैं. कई बच्चे जो अमूमन ज़्यादा बोलते भी हैं, उनमें भी इस उम्र में ये बदलाव दिखाई देते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप उनसे किस तरह बात करें, ताकि वे आपसे खुलकर बात कह सकें.

हमें पता है कि बतौर पैरेंट्स आप इन दिनों कैसा महसूस कर रहे हैं! आपका वो बच्चा, जो बचपन में सवालों की झड़ी लगाए रहता था और आप जवाब देते-देते थक जाया करते/करती थे, वही बच्चा अब आपसे बहुत कम या बिल्कुल काम की ही बातें करता है. तो हम तो यही कहेंगे कि अपने बच्चे की किशोर अवस्था से ठीक पहले वाली या फिर शायद किशोर अवस्था के इस दौर में आपका स्वागत है!
इस उम्र के बच्चों को हैंडल करने का तरीक़ा थोड़ा अलग होता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप पूरी तरह जान सकते हैं कि उनके मन में क्या चल रहा हैं. हां, लेकिन इसके लिए आपको बहुत धीरज की ज़रूरत होगी. जितना आप सोच रहे हैं, उससे लगभग 500 गुना ज़्यादा धीरज ही आपके काम आएगा.

ख़यालों में डूबा रहता/रहती है
इस उम्र के बच्चों को ऐसी बहुत सारी समस्याएं घेरे रहती हैं, जो शायद हमें-आपको बतौर पैरेंट्स समस्याएं लगें ही नहीं. अक्सर वे अपने दोस्तों के बीच ख़ुद को कमतर या कमज़ोर नहीं साबित होने देना चाहते. या फिर हो सकता है कि उनके मन में किसी लड़की या लड़के के लिए कोई सॉफ़्ट कॉर्नर पैदा हो रहा हो. वह इसी बारे में सोच रहा/रही हो. अब इस बारे में वह किससे बात करे? यह उसे अजीब लग रहा होगा और इस उम्र के बच्चे बहुत संवेदनशील भी होते हैं. तो आपको उससे बात निकलवाने के लिए तरक़ीब निकालनी होगी.
आप चाहें तो सीधा अप्रोच रख सकते/सकती हैं और यदि यह काम न करे तो खेल-खेल में भी यह किया जा सकता है. आप सीधे ही पूछ सकते/सकती हैं कि तुम अपसेट लग रहे/रही हो. क्या कारण है? क्या मेरी कोई मदद चाहिए? यदि वो फिर भी बचने की कोशिश करें तो बात को वहीं छोड़ दें. यह कहते हुए कि यदि उन्हें आपकी ज़रूरत है तो आप हर वक़्त उनके लिए मौजूद हैं.
कई बार जब सीधे पूछना कारगर नहीं रहता तो खेल-खेल में ऐसा किया जा सकता है, जैसे- आप अपने बचपन का ज़िक्र करते हुए उन्हें बता सकते/सकती हैं कि जब आप उनकी क्लास में थे तो आपको क्या पसंद था, क्या नहीं? इस बारे में उनसे भी पूछें. या फिर ये पूछें कि यदि आपकी कोई तीन विशेज़ पूरी होने वाली हों तो आप क्या मांगोगे? इस तरह के सवाल-जवाब खेल-खेल में ही पैरेंट्स और बच्चों के बीच संवाद स्थापित कर देते हैं.

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
Butterfly

तितलियों की सुंदरता बनाए रखें, दुनिया सुंदर बनी रहेगी

October 4, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024

पहले ही कम बोलता/बोलती थी, अब तो और कम हो गया
जो बच्चे हमेशा से ही कम बोलते हैं, कई बार वो इस उम्र में आकर और कम बोलने लगते हैं. यदि आप चाहते/चाहती हैं कि वे आपसे बातचीत करें तो उनकी हॉबीज़ ढूंढ़िए और ख़ुद भी उनके साथ उन हॉबीज़ को एंजॉय करना शुरू कीजिए. इससे बच्चा आपके साथ ज़्यादा कनेक्टेड फ़ील करेगा और फिर कई सारी बातें भी होंगी. उन बातों के बीच हौले-से एक सवाल आपकी चिंता से जुड़ा भी पूछ लें. यदि बच्चा जवाब दे तो ठीक, नहीं दे तो उसपर दबाव न बनाएं. बात का विषय बदल दें.
याद रखें कि जहां लड़कियां आमने-सामने बैठकर बात करना पसंद करती हैं, जैसे- हो सकता है कि जब आप टीवी देख रही हों तो आपकी बेटी आपके पास आकर आपसे बात करना चाहे. तो आप तुरंत टीवी से ध्यान खींच लीजिए, क्योंकि इस उम्र में ऐसे मौक़े कम ही आते हैं, जब बच्चे ख़ुद बात की पहल करें. वहीं लड़के खेलते-कूदते या फिर आपके आजू-बाजू बैठकर बात करते हैं, जैसे-कार में आते-जाते समय. यदि आपके बच्चे ने कार में कोई टॉपिक उठाया है तो उसकी बात ज़रूर सुनें.
बेटा हो या बेटी दोनों को बात पहले शुरू करने का मौक़ा दें. जब वे ऐसा करें तो आप उन्हें ‘जज’ बिल्कुल न करें, उन्हें बोलने दें और आप सुनते रहें. उनके एहसास को समझें और शांत रहें या फिर शांत बने रहें, न कि उन्हें पुराने अभिभावकों की तरह लेक्चर देना शुरू कर दें, क्योंकि वो दिन अब लद चुके हैं! यदि आपने उन्हें डांटना शुरू किया तो आपकी सारी मेहनत धरी की धरी रह जाएगी.

ज़्यादा पूछो तो झूठ बोल देता/देती है
हो सकता है कि वो झूठ बोल देता/देती हो, पर ये बताइए कि इस दुनिया में कौन ऐसा है, जिसने कभी झूठ न बोला हो? क्या आपने झूठ कभी नहीं बोला? और वह झूठ बोल भी रहा/रही हो तो इसका ये अर्थ नहीं है कि वह अपराधी बनने जा रहा/रही है या फिर उसमें नैतिकता की कमी है. हम सभी तो अक्सर तथ्यों को अपने हिसाब से व्यवस्थित करके अपना पक्ष रखते हैं, है ना?
कहने का मतलब सिर्फ़ यह है कि उसके झूठ बोलने (यदि वह बोलता है तो!) के पीछे के कारण को समझिए. इस उम्र के बच्चे कई बार केवल वही बातें बताते हैं, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि काश सच्चाई ऐसी होती या फिर शायद वे सच बताने पर आपकी होने वाली प्रतिक्रिया से डर रहे हों.
हम ये कहना चाहते हैं कि उनसे इसके बारे में ज़रूर बात कीजिए, लेकिन सही समय पर, सही सोच के साथ और बिल्कुल सीधी अप्रोच रखते हुए. इस बारे में जब भी पूछें, सवाल सीधे ही पूछना चाहिए, लेकिन उसका समय स्कूल से आने के तुरंत बाद का न हो या फिर रात को सोने से पहले तो बिल्कुल न हो. बच्चा स्कूल से आने के बाद थका हुआ होता है और सोन जाते समय उसे निश्चिंत होना चाहिए, ताकि वह अच्छी नींद ले सके.
तो फिर आपको यह कब पूछना चाहिए? रात के डिनर से ठीक पहले, जब आप मिलकर टेबल पर खाना परोसने की तैयारी कर रहे हों या उसके साथ पार्क में टहलते जाते समय या फिर शनिवार या रविवार की सुबह (जब आपकी और उसकी भी छुट्टी हो) ब्रेकफ़ास्ट के समय.
सबसे आख़िरी और सबसे ज़्यादा काम की बात ये है कि सीधा सवाल पूछने पर, जब बच्चा आपको सही जवाब दे तो उसे सुनकर अपने धीरज की सीमा को 500 गुना तक बढ़ाए रखें. यह अच्छी तरह समझ लें कि यहां आपने उनका जवाब सुनकर आपा खोया और वहां आपके और बच्चे के बीच की शुरू हो चुकी बातचीत पर लंबे समय का विराम लग गया. और आप घूम फिर कर उससे बुरी स्थिति में पहुंच जाएंगे, जहां से आपने शुरुआत की थी.
बेस्ट विशेज़!

फ़ोटो: पिन्टरेस्ट

Tags: Adolescent childrenchildren who doesn’t open-upHiding things from parentsHow to talk to childrenLow speaking childrenParentingpatiencePeer pressurePre-teen agePre-teen age childrenrestraintTeenagersWhat is going on in the child's mindकम बोलने वाले बच्चेकिशोर बच्चेकिशोरावस्था से पहले की उम्रकैसे करें बच्चों से बातचीतकैसे जानें क्या चल रहा है बच्चे के मन मेंखुलकर बात न कहने वाले बच्चेटीनएजर्सधीरजपीयर प्रेशरपैरेंटिंगप्री-टीन एज के बच्चेमाता-पिता से बातें छुपानासंयम
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ktm
ख़बरें

केरल ट्रैवल मार्ट- एक अनूठा प्रदर्शन हुआ संपन्न

September 30, 2024
Bird_Waching
ज़रूर पढ़ें

पर्यावरण से प्यार का दूसरा नाम है बर्ड वॉचिंग

September 30, 2024
food-of-astronauts
ख़बरें

स्पेस स्टेशन में कैसे खाते-पीते हैं ऐस्ट्रोनॉट्स?

September 25, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.