बीते दिनों कुछ बॉलिवुड अभिनेत्रियां लहंगे में नज़र आईं. ये लहंगे इतन ख़ूबसूरत थे कि हमें लगा कि यदि आप भी लहंगा लेना चाहती हैं तो इन लहंगों के डिज़ाइन्स और रंग दोनों ही आपको ज़रूर देख लेने चाहिए, ताकि आप इस सीज़न में लहंगों के रंग और डिज़ाइन्स के ट्रेंड्स जान सकें. और आपके लिए लहंगे का चुनाव करना आसान हो जाए.
अदिति राव हैदरी ने क्लोदिंग ब्रैंड शेहला चतूर का बेज-गोल्हन कलर का ब्राइडल लहंगा पहना है. उनका लुक भव्य नज़र आ रहा है. इन दिनों हल्के रंगों और भारी काम वाले लहंगे काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं, क्योंकि ये क्लासी नज़र आते हैं.
मालविका मोहनन ने क्लोदिंग ब्रैंड तोरानी का एक नाज़ुक-से गुलाबी रंग का लहंगा पहना है. इस तरह का लहंगा शादी समारोह में संगीत के अवसर पर बेहद उम्दा और अनुकूल नज़र आएगा. मालविका ने करिश्मा जूलरी की ज्वेलरी पहनी है और इस लुक के लिए उनकी स्टाइलिस्ट हैं प्रणिता शेट्टी.
तारा सुतारिया ने डिज़ाइनर द्वय फ़ाल्गुनी ऐंड शेन पीकॉक का बारीक़ी से डिज़ाइन किया गया अलमस्त सफ़ेद रंग का लहंगा पहना है, जिसे देखते ही आपको प्यार हो जाए. यदि आप लीक से हटकर चलना पसंद करती हैं, प्रयोगधर्मी हैं तो अपने विवाह के अवसर पर यह लुक अपना सकती हैं. तारा सुतारिया ने महेश नोतनदास के ईयरिंग्स पहने हैं.
निधि अगरवाल का यह पीले रंग का लहंगा, पारंपरिक भी है और शुभ अवसरों पर मान्य रंग का भी. इस तरह का चयन आपको अपने विवाह के अवसर पर अलहदा और ख़ूबसूरत दिखाएगा. निधि ने डिज़ाइनर द्वय पालोमी ऐंड हर्ष का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना है. उनकी ज्वेलरी प्रीमियम ज्वेलरी हाउस मंगतराय नीरज की है. उनके इस लुक की स्टाइलिंग अनाहिता ने की है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम