क्या आप जानते/जानती हैं कि त्वचा की देखभाल से जुड़े ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जैसे- लोशन्स, क्रीम और मॉइस्चराइज़र्स वगैरह के इन्ग्रीडिएंट्स में पानी और ख़ुशबू के बाद सबसे ज़्यादा शामिल होने वाला इन्ग्रीडिएंट ग्लिसरीन है. यह बात वर्ष 2014 के कॉस्मेटिक इन्ग्रेडिएंट रिव्यू में बताई गई है. और एक सच्चाई जो एक स्टडी में सामने आई है, वह यह भी कहती है कि ग्लिसरी कई तरह से हमारी त्वचा पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. तो आइए, यहां इसके बारे में और बातें जानते हैं.
यूं तो आप ग्लिसरीन को जानते-पहचानते होंगे ही, लेकिन हम आपको बता दें कि ग्लिसरीन को ग्लिसरॉल के नाम से भी जाना जाता है और यह एक स्वाभाविक यौगिक है, जिसे वेजटेबल ऑइल या फिर ऐनिमल फ़ैट से निकाला जाता है. यह दिखने में पारदर्शी, बिना गंध वाला, सिरप जैसा तरल पदार्थ होता है, जिसका स्वाद मीठा होता है. एक स्टडी के अनुसार, ग्लिसरीन:
• त्वचा की ऊपरी सतह को नम बनाए रखता है
• त्वचा में जलन या रैशेज़ जैसी समस्याओं से सुरक्षा देता है
• घाव के भरने की प्रक्रिया को तेज़ करता है
यही वजह है कि इसका त्वचा पर सीधा इस्तेमाल करना भी बहुत असरकारी होता है. यहां हम आपको ग्लिसरीन के इस्तेमाल के त्वचा के लिए ऐसे फ़ायदे और तरीक़े बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में अब तक आपको शायद ही मालूम हो.
त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है
जैसा कि हम ऊपर भी बता चुके हैं, ग्लिसरीन त्वचा को नम बनाए रखने का काम करता है और जो नमी आपकी त्वचा में मौजूद है, उसे त्वचा के भीतर ही बनाए रखने का काम भी करता है. त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा का पीएच स्तर संतुलित रहता है और त्वचा नर्म-मुलायम व कोमल बनी रहती है.
कैसे करें इस्तेमाल: ग्लिसरीन के आप घर पर ख़ुद के लिए नैसर्गिक मॉइस्चराइज़र बना सकती हैं. इसके लिए एक बोल में 200 मिली लीटर ग्लिसरीन लें. इसमें एक नींबू का रस (बीज हटा लें) और 25 मिली लीटर गुलाब जल मिलाएं. इस मिश्रण को एक एयरटाइट बॉटल में भर लें. रात को सोने से पहले इसे अपने हाथ-पैरों पर अच्छी तरह लगाएं. रातभर में आपकी त्वचा नर्म-मुलायम हो जाएगी. साथ ही सर्दियों के मौसम में त्वचा में आनेवाला खुरदुरापन भी जाता रहेगा.
त्वचा की रंगत को एकसमान बनाता है
यदि पैचेस या मुहांसों के दाग़-धब्बों के चलते आपकी त्वचा की रंगत असमान है, तब भी आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते/सकती हैं. यह त्वचा की रंगत को एक जैसी बना देता है. हालांकि त्वचा की रंगत को पूरी तरह समान होने में थोड़ा वक़्त लगता है, लेकिन यह एक कारगर तरीक़ा है.
कैसे करें इस्तेमाल: एक बोल में आधा टीस्पून ग्लिसरीन और आधा टीस्पून पेट्रोलियम जेली मिलाएं. इस मिश्रण को दाग़-धब्बों और प्रभावित हिस्सों पर लगाएं. इसे आधे घंटे तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर पानी से चेहरा धो लें.
सौम्य सनस्क्रीन की तरह काम करता है
ग्लिसरीन त्वचा पर किसी रोधक यानी बैरियर की तरह काम करता है. अपने इसी गुण के चलते यह सौम्य सनस्क्रीन की तरह काम करता है और सूरज की हानिकारक किरणों व पर्यावरण में मौजूद धूल-गंदगी व प्रदूषक कणों से त्वचा की रक्षा करता है.
कैसे करें इस्तेमाल: एक बोल में चार टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल (चाहें तो ऐलोवेरा के पत्ते से निकाला हुआ ताज़ा जेल भी इस्तेमाल किया जा सकता है), एक टेबलस्पून ग्लिसरीन और दो टेबलस्पून गुलाब जल डालें. इन्हें अच्छी तरह मिलाएं और एक स्प्रे बॉटल में भर लें. तैयार होने के बाद इस मिश्रण को अपने शरीर के खुले हिस्सों पर स्प्रे करें और मल लें.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट