यदि आप भी उन युवक या युवतियों में से हैं, जिन्हें ब्लैकहेड्स की समस्या है तो आप बिल्कुल सही आलेख पढ़ रहे हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं आपकी रसोई में मौजूद सामग्रियों से बननेवाला एक ऐसा स्क्रब, जो ब्लैकहेड्स को हटा देता है. और हां! यह बताना तो सबसे ज़्यादा ज़रूरी है कि इस स्क्रब को इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि जिस त्वचा पर यह काम कर रहा है, वो किसी युवती की है या युवक की.
हमें अच्छी तरह पता है कि चेहरे पर और ख़ासतौर पर नाक के आसपास ब्लैकहेड्स हों तो कितना ख़राब महसूस होता है. यूं तो बाज़ार में कई तरह के नोज़ स्ट्रिप्स मौजूद हैं, जो आपको ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं. लेकिन यदि आप उन लोगों में से हैं, जो प्राकृतिक और घरेलू चीज़ों से ब्लैकहेड्स रिमूव करना चाहती/चाहते हैं तो यहां मौजूद जानकारी आपके लिए काम की साबित होगी.
यहां हम यह ज़रूर ताकीद करना चाहेंगे कि यदि इस स्क्रब को बनाने के लिए बताई गई किसी भी सामग्री से आपको एलर्जी हो तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें. साथ ही यह जानने के लिए कि आपको इसके इन्ग्रीडिएंट्स से एलर्जी तो नहीं है, आप इनमें से हर एक चीज़ का पैच टेस्ट करके देख सकते/सकती हैं और इसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें. तो आइए जानते हैं कैसे बनेगा ब्लैकहेड्स को हटानेवाला घरेलू स्क्रब.
सामग्री
2 टीस्पून ओटमील, यदि दानें बड़ें हों तो इसे ग्राइंट कर लें
2 चुटकी बेकिंग सोडा
1 टीस्पून नींबू का रस
1 टीस्पून गुलाब जल
विधि
• इन तीनों सामग्रियों को एक बोल में डालें और अच्छी तरह मिलाएं. यदि यह बहुत गाढ़ा हो तो थोड़ा-सा गुलाब जल और मिला लें.
• अपने चेहरे को अच्छी तरह धो लें और थपथपाते हुए पोछ लें.
• इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं. ख़ासतौर पर वहां, जहां ब्लैकहेड्स की समस्या है.
• अब उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए चेहरे को हल्के हाथों से स्क्रब करें.
• लगभग दो-तीन मिनट तक स्क्रब करें और जो ब्लैकहेड्स की समस्या से ग्रस्त हिस्से पर ज़्यादा ध्यान देते हुए स्क्रब करें.
• अब चेहरा धो लें और थपथपाते हुए पोछ लें.
• इसके बाद अपनी त्वचा के अनुरूप सीरम या मॉइस्चराइज़र लगा लें. सप्ताह में दो बार इसे दोहराएं. कुछ ही महीनों में आपके ब्लैकहेड्स दूर हो जाएंगे.
यह कैसे काम करता है?
ओटमील्स को यूं भी चेहरे को सौम्यता से एक्स्फ़ॉलिएट करने के लिए जाना जाता है. यह त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोखने का काम भी करता है. वहीं बेकिंग सोडा त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाता है और त्वचा के पीएच के स्तर को संतुलित बनाए रखता है. नींबू का रस पोर्स के भीतर तक जाकर त्वचा की गंदगी को हटाता है. यह नैचुरल क्लेंज़र है, जो त्वचा पर मौजूद दाग़-धब्बों को हटाते हुए त्वचा की रंगत को एक समान बना देता है. गुलाब जल चेहरे को प्राकृतिक नमी देता है, राहत पहुंचाता है और अपनी भीनी-सी ख़ुशबू भी छोड़ जाता है. इस तरह इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स हटने लगते हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट