फ़िल्में बनाना ही नहीं सबकुछ नहीं होता, फ़िल्म की टीम उसके प्रमोशन में जी जान लगा देती है. जब फ़िल्म बड़ी हो तो यह काम और शिद्दत से किया जाता है. ऐसा ही कुछ किया एसएस राजामौली की आगामी फ़िल्म आरआरआर की टीम ने.
कई बार रिलीज़ की तारीफ़ आगे खिसकने के बाद अब आख़िरकार एसएस राजामौली की भव्य फ़िल्म ‘आरआरआर’ दर्शकों के सामने अपनी भव्यता का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आरआरआर से जुड़े सुपरस्टार एनटीआर जूनियर, राम चरण और निर्देशक एसएस राजामौली फ़िल्म के प्रमोशन में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ रहे हैं. जी हां, जिस तरह फ़िल्म इतनी भव्य है तो इसका प्रचार भी कुछ अलग और भव्य तरीक़े से ही होना चाहिए. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फ़िल्म का प्रचार गुजरात में स्थित भव्य स्मारक ‘स्टैचू ऑफ़ यूनिटी’ पर किया गया और ऐसा हो भी क्यों ना आख़िरकार जिस तरह यह स्मारक एकता का प्रतीक है ठीक उसी तरह यह फ़िल्म भी एकता को दर्शाती है. सुपरस्टार एनटीआर जूनियर, राम चरण और एसएस राजामौली ने ‘स्टैचू ऑफ़ यूनिटी’ के पास खड़े होकर फ़ोटो खिंचवाई और अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विज़िटर्स डायरी में अपने हस्ताक्षर भी किए.
फ़िल्म आरआरआर से एसएस राजामौली के साथ ये सभी तेलुगू सितारे सभी भाषाओं के लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं, ख़ासकर एनटीआर जूनियर. एनटीआर जूनियर इस फ़िल्म में कोमाराम भीम की भूमिका निभा रहे हैं, जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी हैं. देशभर के दर्शकों से उनकी अपनी भाषा में मुख़ातिब होने के लिए उनके लिए राजामौली के निर्देशन में बनी इस बहुभाषी फ़िल्म से बेहतर भला और क्या हो सकता था. आरआरआर में एनटीआर जूनियर के शानदार डांस और ख़तरनाक स्टंट की ख़ूब चर्चा हो रही है. ‘आरआरआर’ 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. बहरहाल स्टैचू ऑफ़ यूनिटी के विज़िट के बाद से आरआरआर की टीम बेहद उत्साहित है.