आप कितना ही अच्छा आई मेकअप क्यों न करें, यदि पलकें लंबी और घनी दिखाई नहीं देंगी तो आइ मेकअप बहुत आकर्षक लग ही नहीं सकता. पलकों को लंबा, घना और ख़ूबसूरत दिखाने के लिए बहुत ज़रूरी है कि उन पर सही तरीक़े से मस्कारा अप्लाइ किया जाए. और हम आपको यहां पांच आसान से स्टेप्स में यही बात बताने जा रहे हैं कि मस्कारा कैसे लगाएं.
हो सकता है कि कई बार आप कुछ लड़कियों को देख कर अनायास ही मुंह से निकल जाता हो कि हाय! इनकी पलकें कितनी घनी और सुंदर हैं! तो हमारा यक़ीन मानिए कि उन लड़कियों को मस्कारा लगाने का सही तरीक़ा पता है और आपकी पलकें भी घनी और सुंदर नज़र आ सकती है, यदि आप उन पर सही तरीक़े से मस्कारा लगाएं. साथ ही, आपको यह भी बता दें कि केवल आइ मेकअप के साथ ही मस्कारा लगाए जाए, ऐसा नहीं है. आप अपने डे लुक में यदि आइ मेकअप न करना चाहें, तब भी केवल मस्कारा लगा कर अपनी पलकों को लंबा, घना और सुंदर दिखा सकती हैं. तो आइए जान लेते हैं मस्कारा लगाने का सही तरीक़ा…
पहला स्टेप
अपने लिए सही मस्कारा चुनें. अब अपनी पलकों पर तेल या पेट्रोलियम जेली लगाएं, ताकि आपकी पलकें अलग-अलग हो जाएं.
दूसरा स्टेप
मस्कारा का बॉटल खोलें और चेक करें कि कहीं मस्कारा वान्ड (ब्रश) पर बहुत ज़्यादा मस्कारा तो नहीं लगा हुआ है. यदि ऐसा है तो अतिरिक्त मस्कारा को हटा लें. ऐसा करने से जब आप मस्कारा लगाएंगी तो वह एकसमान तरीक़े से लगेगा और पलकें आपस में बिल्कुल नहीं चिपकेंगी.
तीसरा स्टेप
अब मस्कारा वान्ड को ऊपरी पलकों के सबसे निचले हिस्से पर रखें और बाहर व ऊपर की ओर फिराएं. मस्कारा का एक कोट लग चुका है.
चौथा स्टेप
अक्सर लड़कियां यह ग़लती कर जाती हैं कि वे ऊपरी पलकों पर तो मस्कारा लगाती हैं, लेकिन निचली पलकों को भूल जाती हैं. आप ऐसा बिल्कुल न करें. निचली पलकों पर मस्कारा लगाने के लिए वान्ड को सौम्य हाथों से पलकों की जड़ों से सिरों तक फिराएं.
पांचवा स्टेप
अब तक ऊपरी पलकों का मस्कारा सूख चुका होगा. यदि आप पलकों को और भी घना दिखाना चाहती हैं तो मस्कारा का दूसरा कोट लगाएं. यही प्रक्रिया निचली पलकों पर भी दोहराएं. और अपनी पलकों को आईने में निहारें आप पाएंगी कि आपकी पलकें भी लंबी, घनी और आकर्षक नज़र आ रही हैं. तो देखा आपने कितना आसान है ख़ूबसूरत पलकें पाना!
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट