यूं तो देसी त्यौहारों पर देसी सज-धज ही जंचती है और बात साड़ी की हो तब तो और भी ज़्यादा. लेकिन यदि आप फ़ैशनपसंद हैं, एक ही तरह से साड़ी पहन कर बोर हो जाती हैं तो त्यौहारों के दौरान इस लिबास यानी साड़ी को पहनने में भी बदलाव किया जा सकता है.
परंपरागत तरीक़े से जिस तरह साड़ी पहनी जाती है, वह बहुत ही गरिमामयी और आकर्षक लगती है, पर इसका अर्थ यह तो नहीं कि हम त्यौहारों पर केवल पारंपरिक तरीक़े से या फिर पारंपरिक साड़ियां ही पहनें. यदि आपको प्रयोग करना पसंद है तो इन सितारों की साड़ियों पर नज़र डालिए जहां आपको पारंपरिक तरीक़े के साथ-साथ, परंपरा से हट कर पहनी गई साड़ियां भी नज़र आएंगी.
फ़ैशन डिज़ाइनर मोहम्मद मज़हर के कलेक्शन की इस सफ़ेद और सुनहरे रंग की साड़ी में कृति सैनन जैसे त्यौहार की छंटा बिखेर रही हैं. उनके इस लुक को देखते ही ख़ुशनुमा एहसास होता है. कृति के इस लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने तैयार किया है.
ख़ूबसूरत डायना पेंटी इस एमरल्ड ग्रीन साड़ी गाउन में मनमोहक नज़र आ रही हैं. साड़ी को फ़ेस्टिव सीज़न में इस फ़्यूशन अंदाज़ में भी पहना जा सकता है और ग्लैमरस नज़र आया जा सकता है. यह साड़ी गाउन क्लोदिंग ब्रैंड सोनाक्षी राज के कलेक्शन है और उनके लुक को क्रिएट किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट नमिता ऐलेग्ज़ैंडर ने.
डिज़ाइनर अनीता डोंगरे की साड़ी पहनी हुई कट्रीना कैफ़ के इस लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट अमि पटेल ने स्टाइल किया है. लग रहा है न ये लुक सादा, लेकिन बहुत ही सुंदर और त्यौहार के उजास से भरा?
शनाया कपूर ने सीक्विंड साड़ी को बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में पहना है. उनकी साड़ी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से है और उनके इस लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घाव्री ने तैयार किया है.
मलाइका अरोरा ने यहां जेड बाइ मोनिका ऐंड करिश्मा के कलेक्शन से ब्लैक कलर की जो साड़ी पहनी है, वह त्यौहारों के हिसाब से ज़रा हट के है. दरअसल, यह ब्रैंड पारंपरिक चीज़ों को सामयिक तरीक़े से पेश करने के लिए जाना जाता है. मलाइका के इस लुक को भी सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घाव्री ने तैयार किया है.
क्लोदिंग ब्रैंड थाउज़ैंड थ्रेड्स की इस ख़ूबसूरत सी साड़ी में विद्या बालन त्यौहारों के लिए बिल्कुल पारंपरिक तरीक़े से तैयार नज़र आ रही हैं!
माधुरी दीक्षित ने यहां जो साड़ी पहनी है वो डिज़ाइनर गौरांग शाह के कलेक्शन से है. उनके इस पारंपरिक लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट अमि पटेल ने स्टाइल किया है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम