अक्सर हम युवतियों को फ़ैशन गोल्स देते रहते हैं, अभिनेत्रियों के फ़ैशन लुक्स के ज़रिए. तो आज आपके ख़ुश होने की बारी है बॉएज़! ज़रा इन सेलेब्रिटीज़ के फ़ैशन लुक्स देख कर जांचिए कि कहीं आपके वॉर्ड्रोब को पारंपरिक समारोह में पहने जाने वाले नए आउटफ़िट्स की ज़रूरत तो नहीं है?
मौसम शादियों वाला है और हमें पता है कि आपको भी कई शादियों या रिसेप्शन्स को अटेंड करना ही होगा. अब जबकि आपको ऐसे समारोहों में भाग लेना है, आपके पास आउटफ़िट्स के कुछ विकल्प तो होने ही चाहिए. और जब आपके सामने कुछ फ़ैशन लुक्स किसी लक्ष्य की तरह हों तो अपनी क्रिएटिविटी से आप अपने पास मौजूद आउटफ़िट्स को मिक्स-मैच कर के भी पारंपरिक समारोहों में बेहद उम्दा नज़र आ सकते हैं. ऐसे ही कुछ फ़ैशन लुक्स पर आप नज़र डालिए, ताकि आप इनसे प्रेरित हो सकें.
बाबिल ख़ान ने डिज़ाइनर सरब खनिजा के कलेक्शन से यह क्लासिक बंदगला पहना है, जो सीक्वेन और मोती जड़कर बनाया गया है. इसके साथ उन्होंने पोल्का डॉट्स वाला वेस्टकोट पहना है. अब बाबिल कितने हैंडसम लग रहे हैं ये तो आप ख़ुद ही देख सकते हैं!
अपारशक्ति खुराना ने सरब खनिजा के महफ़िल-ए-बदनाम नामक वर्ष 2022 के फ़ेस्टिव कलेक्शन से यह ऑक्स्बल्ड रेड कलर का एम्बेलिशमेंट वाला आउटफ़िट पहना है. इस तरह के आउटफ़िट पारंपरिक समारोहों के लिए बिल्कुल उपयुक्त रहेंगे.
यूं तो वरुण धवन ने पायल सिंघाल द्वारा डिज़ाइन किया गया यह आउटफ़िट अपनी फ़िल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के लिए पहना था और उनके इस लुक को सेलेब्रिट स्टाइलिस्ट मोहित राय ने स्टाइल किया था. लेकिन इस बात से तो आप भी सहमत होंगे कि पारंपरिक अवसरों पर इस तरह का कुर्ता पहनने पर पब्लिक आपको पलट पलट कर देखेगी. है ना?
सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस बेहतरीन फ़ैशन लुक को भी सेलेब्रिट स्टाइलिस्ट मोहित राय ने ही स्टाइल किया है. यहां सिद्धार्थ ने जो कुर्ता पहना है वो डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से है. अब आप ही तय कीजिए कि ट्रडिशनल ऑकेशन पर यह कूल और हैपनिंग लुक आप अपने किस कुर्ते के साथ आज़माने जा रहे हैं.
इतना आकर्षक कुर्ता और ब्लैक जींस किसी पारिवारिक समारोह में आपको बेहद सहज, सरल और स्मार्ट दिखाएगा. अक्षय कुमार का यह लुक सेलेब्रिट स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने क्रिएट किया है. यहां अक्षय ने जो कुर्ता पहना है, वह डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से है.
डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के इस आउटफ़िट में सैफ़ अली ख़ान का यह लुक पारंपरिक अवसरों पर पूरी तरह अपनाने जैसा है इस बात का अंदाज़ा लगाने के लिए हम आपको कोई पॉइंट्स नहीं देने वाले हैं. क्यों? अरे भई, हाथ कंगन को आरसी क्या?
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम