गुलाबी यानी पिंक एक ऐसा रंग है, जो हर अवसर पर अच्छा लगता है और हर अवसर पर पहनने के लिए इसका एक ख़ास शेड मौजूद है. बीते दिनों कुछ बॉलिवुड अभिनेत्रियों ने फ़ैशन का जो गुलाबी माहौल रचा, हमें उम्मीद है कि वह आपको न केवल पसंद आएगा, बल्कि गुलाबी रंग के कई शेड्स आज़माने के लिए आपको प्रेरित भी करेगा.
बेबी पिंक, पेस्टल पिंक, लाइट पिंक, पिंक से लेकर फ़ुशिया तक; कैशुअल, फ़ॉर्मल से लेकर पार्टीवेयर और भारतीय पारंपरिक शादियों तक आप पिंक कलर को हर जगह पहन सकती हैं. यहां आपको जानने मिलेगा कि हाल ही में कुछ अभिनेत्रियों ने गुलाबी रंग को किस इस अंदाज़ में अपनाया. तो आइए, नज़र डाल लेते हैं…
मानुषी छिल्लर ने अर्पिता मेहता के कलेक्शन की यह हैंड एम्ब्रॉयडर्ड, बेबी पिंक कलर की साड़ी पहनी है. उनके इस लुक को इमेज कन्सल्टेंट शीफ़ा गिलानी ने क्रिएट किया है.
फ़ैशन स्टाइलिस्ट मालविका तातेर ने अभिनेत्री अमायरा दस्तूर के इस पिंक लहंगे वाले लुक को स्टाइल किया है. अमायरा का यह लहंगा फ़ैशन हाउस लश्कारा के कलेक्शन से है.
अपनी फ़िल्म डबल एक्सएल के प्रमोशन के दौरान हुमा क़ुरैशी ने यह सुंदर सी पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी, जो डिज़ाइनर नचिकेत बर्वे के क्लेक्शन से है. हुमा के इस लुक को क्रिएट किया है सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रतनसी ने.
अनीता डोंगरे के कलेक्शन से यह अलहदा पिंक लहंगा पहने मीरा कपूर के इस फ़ैशन लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट मोहित राय ने क्रिए किया है.
अदिति राव हैदरी ने डिज़ाइनर पायल खंडवाला के कलेक्शन से यह डीप पिंक आउटफ़िट पहना है और उनकी ज्वेलरी आम्रपाली ज्वेल्स की है. उनके इस लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रतनसी ने स्टाइल किया है.
बेनू सहगल के कलेक्शन का आउटफ़िट और ऐंड अदर स्टोरीज़ की ज्वेलरी के साथ वेबसीरीज़ फ़ोर मोर शॉट्स प्लीज़ सीज़न 3 के प्रमोशन के लिए कीर्ति कुल्हरी ने यह सॉलिड फ़ुशिया ड्रेस पहनी है. है ना यह लुक अपनाने जैसा?
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम