बड़े-बुज़ुर्ग कहते हैं, चीज़ों को ही नहीं, लोगों के भी क़रीब जाने से पहले उन्हें परख लेना चाहिए, पर आम आदमी के शायर कहे जानेवाले बशीर बद्र की मानें तो अगर किसी को अपना बनाना चाहते हैं तो उसे परखने से बचना चाहिए.
परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता
किसी भी आईने में देर तक चेहरा नहीं रहता
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहां दरिया समन्दर में मिले, दरिया नहीं रहता
हज़ारों शेर मेरे सो गए काग़ज़ की कब्रों में
अजब मां हूं कोई बच्चा मेरा ज़िन्दा नहीं रहता
तुम्हारा शहर तो बिल्कुल नए अन्दाज़ वाला है
हमारे शहर में भी अब कोई हमसा नहीं रहता
मोहब्बत एक ख़ुशबू है, हमेशा साथ रहती है
कोई इन्सान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता
कोई बादल हरे मौसम का फ़िर ऐलान करता है
ख़िज़ा के बाग में जब एक भी पत्ता नहीं रहता
Illustration: Pinterest