• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

बलिदान: एक किसान की व्यथा कथा (लेखक: मुंशी प्रेमचंद)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
April 4, 2023
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
Munshi-Premchand_Kahani
Share on FacebookShare on Twitter

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024

किसान और किसानी की दुर्दशा पर मुंशी प्रेमचंद से ज़्यादा भला किसने लिखा होगा. कहानी बलिदान भले ही आज़ादी के पहले लिखी गई हो, पर आज भी देश के किसानों की हालत बयां करती है.

मनुष्य की आर्थिक अवस्था का सबसे ज़्यादा असर उसके नाम पर पड़ता है. मौजे बेला के मंगरू ठाकुर जब से कान्सटेबल हो गए हैं, इनका नाम मंगलसिंह हो गया है. अब उन्हें कोई मंगरू कहने का साहस नहीं कर सकता. कल्लू अहीर ने जब से हलके के थानेदार साहब से मित्रता कर ली है और गांव का मुखिया हो गया है, उसका नाम कालिकादीन हो गया है. अब उसे कल्लू कहें तो आंखें लाल-पीली करता है. इसी प्रकार हरखचन्द्र कुरमी अब हरखू हो गया है. आज से बीस साल पहले उसके यहां शक्कर बनती थी, कई हल की खेती होती थी और कारोबार ख़ूब फैला हुआ था. लेकिन विदेशी शक्कर की आमदनी ने उसे मटियामेट कर दिया. धीर-धीरे कारखाना टूट गया, ज़मीन टूट गई, गाहक टूट गए और वह भी टूट गया. सत्तर वर्ष का बूढ़ा, जो तकिएदार माचे पर बैठा हुआ नारियल पिया करता, अब सिर पर टोकरी लिए खाद फेंकने जाता है. परन्तु उसके मुख पर अब भी एक प्रकार की गंभीरता, बातचीत में अब भी एक प्रकार की अकड़, चाल-ढाल से अब भी एक प्रकार का स्वाभिमान भरा हुआ है. इस पर काल की गति का प्रभाव नहीं पड़ा. रस्सी जल गई, पर बल नहीं टूटा. भले दिन मनुष्य के चरित्र पर सदैव के लिए अपना चिह्न छोड़ जाते हैं. हरखू के पास अब केवल पांच बीघा ज़मीन है, केवल दो बैल हैं. एक ही हल की खेती होती है.
लेकिन पंचायतों में, आपस की कलह में, उसकी सम्मति अब भी सम्मान की दृष्टि से देखी जाती है. वह जो बात कहता है, बेलाग कहता है और गांव के अनपढ़े उनके सामने मुंह नहीं खोल सकते.
हरखू ने अपने जीवन में कभी दवा नहीं खायी थी. वह बीमार ज़रूर पड़ता, कुआंर मास में मलेरिया से कभी न बचता था. लेकिन दस-पांच दिन में वह बिना दवा खाए ही चंगा हो जाता था. इस वर्ष कार्तिक में बीमार पड़ा और यह समझकर कि अच्छा तो ही जाऊंगा, उसने कुछ परवाह न की. परन्तु अब की ज्वर मौत का परवाना लेकर चला था. एक सप्ताह बीता, दूसरा सप्ताह बीता, पूरा महीना बीत गया, पर हरखू चारपाई से न उठा. अब उसे दवा की ज़रूरत मालूम हुई. उसका लड़का गिरधारी कभी नीम की सीखे पिलाता, कभी गुर्च का सत, कभी गदापूरना की जड़. पर इन औषधियों से कोई फ़ायदा न होता था. हरखू को विश्वास हो गया कि अब संसार से चलने के दिन आ गए.
एक दिन मंगलसिंह उसे देखने गए. बेचारा टूटी खाट पर पड़ा राम नाम जप रहा था. मंगलसिंह ने कहा-बाबा, बिना दवा खाए अच्छे न होंगे; कुनैन क्यों नहीं खाते? हरखू ने उदासीन भाव से कहा-तो लेते आना.
दूसरे दिन कालिकादीन ने आकर कहा-बाबा, दो-चार दिन कोई दवा खा लो. अब तुम्हारी जवानी की देह थोड़े है कि बिना दवा-दर्पण के अच्छे हो जाओगे.
हरखू ने उसी मंद भाव से कहा-तो लेते आना. लेकिन रोगी को देख आना एक बात है, दवा लाकर देना उसे दूसरी बात है. पहली बात शिष्टाचार से होती है, दूसरी सच्ची समवेदना से. न मंगलसिंह ने ख़बर ली, न कालिकादीन ने, न किसी तीसरे ही ने. हरखू दालान में खाट पर पड़ा रहता. मंगल सिंह कभी नज़र आ जाते तो कहता-भैया, वह दवा नहीं लाए?
मंगलसिंह कतराकर निकल जाते. कालिकादीन दिखाई देते, तो उनसे भी यही प्रश्न करता. लेकिन वह भी नज़र बचा जाते. या तो उसे सूझता ही नहीं था कि दवा पैसों के बिना नहीं आती, या वह पैसों को भी जान से प्रिय समझता था, अथवा जीवन से निराश हो गया था. उसने कभी दवा के दाम की बात नहीं की. दवा न आयी. उसकी दशा दिनोंदिन बिगड़ती गई. यहां तक कि पांच महीने कष्ट भोगने के बाद उसने ठीक होली के दिन शरीर त्याग दिया. गिरधारी ने उसका शव बड़ी धूमधाम के साथ निकाला! क्रियाकर्म बड़े हौसले से किया. कई गांव के ब्राह्मणों को निमंत्रित किया.
बेला में होली न मनायी गई, न अबीर न गुलाल उड़ी, न डफली बजी, न भंग की नालियां बहीं. कुछ लोग मन में हरखू को कोसते ज़रूर थे कि इस बुड्ढ़े को आज ही मरना था; दो-चार दिन बाद मरता.
लेकिन इतना निर्लज्ज कोई न था कि शोक में आनंद मनाता. वह शरीर नहीं था, जहां कोई किसी के काम में शरीक नहीं होता, जहां पड़ोसी को रोने-पीटने की आवाज़ हमारे कानों तक नहीं पहुंचती.
हरखू के खेत गांववालों की नज़र पर चढ़े हुए थे. पांचों बीघा ज़मीन कुएं के निकट, खाद-पांस से लदी हुई मेंड़-बांध से ठीक थी. उनमें तीन-तीन फसलें पैदा होती थीं. हरखू के मरते ही उन पर चारों ओर से धावे होने लगे. गिरधारी तो क्रिया-कर्म में फंसा हुआ था. उधर गांव के मनचले किसान लाला ओंकारनाथ को चैन न लेने देते थे, नजराने की बड़ी-बड़ी रकमें पेश हो रही थीं. कोई साल-भर का लगान देने पर तैयार था, कोई नजराने की दूनी रकम का दस्तावेज लिखने पर तुला हुआ था. लेकिन ओंकारनाथ सबको टालते रहते थे. उनका विचार था कि गिरधारी के बाप ने खेतों को बीस वर्ष तक जोता है, इसलिए गिरधारी का हक़ सबसे ज़्यादा है. वह अगर दूसरों से कम भी नजराना दे, तो खेत उसी को देने चाहिए. अस्तु, जब गिरधारी क्रिया-कर्म से निवृत्त हो गया और उससे पूछा- खेती के बारे में क्या कहते हो?
गिरधारी ने रोकर कहा-सरकार, इन्हीं खेतों ही का तो आसरा है, जोतूंगा नहीं तो क्या करूंगा.
ओंकारनाथ-नहीं, ज़रूर जोतो खेत तुम्हारे हैं. मैं तुमसे छोड़ने को नहीं कहता. हरखू ने उसे बीस साल तक जोता. उन पर तुम्हारा हक़ है. लेकिन तुम देखते हो, अब ज़मीन की दर कितनी बढ़ गई है. तुम आठ रुपए बीघे पर जोतते थे, मुझे दस रुपए मिल रहे हैं और नजराने के सौ अलग. तुम्हारे साथ रियायत करके लगान वही रखता हूं, पर नजराने के रुपए तुम्हें देने पड़ेंगे.
गिरधारी-सरकार, मेरे घर में तो इस समय रोटियों का भी ठिकाना नहीं है. इतने रुपए कहां से लाऊंगा? जो कुछ जमा-जथा थी, दादा के काम में उठ गई. अनाज खलिहान में है. लेकिन दादा के बीमार हो जाने से उपज भी अच्छी नहीं हुई. रुपए कहां से लाऊं?
ओंकरानाथ-यह सच है, लेकिन मैं इससे ज़्यादा रिआयत नहीं कर सकता.
गिरधारी-नहीं सरकार! ऐसा न कहिए. नहीं तो हम बिना मारे मर जाएंगे. आप बड़े होकर कहते हैं, तो मैं बैल-बछिया बेचकर पचास रुपया ला सकता हूं. इससे बेशी की हिम्मत मेरी नहीं पड़ती.
ओंकारनाथ चिढ़कर बोले-तुम समझते होगे कि हम ये रुपए लेकर अपने घर में रख लेते हैं और चैन की बंशी बजाते हैं. लेकिन हमारे ऊपर जो कुछ गुजरती है, हम भी जानते हैं. कहीं यह चंदा, कहीं वह चंदा; कहीं यह नजर, कहीं वह नजर, कहीं यह इनाम, कहीं वह इनाम. इनके मारे कचूमर निकल जाता है. बड़े दिन में सैकड़ों रुपए डालियों में उड़ जाते हैं. जिसे डाली न दो, वही मुंह फुलाता है. जिन चीज़ों के लिए लड़के तरसकर रह जाते हैं, उन्हें बाहर से मंगवाकर डालियां सजाता हूं. उस पर कभी कानूनगों आ गए, कभी तहसीलदार, कभी डिप्टी साहब का लश्कर आ गया. सब मेरे मेहमान होते हैं. अगर न करूं तो नक्कू बनूं और सबकी आंखों में कांटा बन जाऊं. साल में हज़ार बारह सौ मोदी को इसी रसद-खुराक के मद में देने पड़ते हैं. यह सब कहां से आएं? बस, यही जी चाहता है कि छोड़कर चला जाऊं. लेकिन हमें परमात्मा ने इसलिए बनाया है कि एक से रुपया सताकर लें और दूसरे को रो-रोकर दें, यही हमारा काम है. तुम्हारे साथ इतनी रियायत कर रहा हूं. मगर तुम इतनी रियायत पर भी ख़ुश नहीं होते तो हरि इच्छा. नज़राने में एक पैसे की भी रिआयत न होगी. अगर एक हफ़्ते के अंदर रुपए दाखिल करोगे तो खेत जोतने पाओगे, नहीं तो नहीं. मैं कोई दूसरा प्रबंध कर दूंगा.
लेकिन सुभागी यों चुपचाप बैठनेवाली स्त्री न थी. वह क्रोध से भरी हुई कालिकादीन के घर गयी. और उसकी स्त्री को ख़ूब लथेड़ा-कल का बानी आज का सेठ, खेत जोतने चले हैं. देखें, कौन मेरे खेत में हल ले जाता है? अपना और उसका लोहू एक कर दूं. पड़ोसिन ने उसका पक्ष लिया, तो क्या गरीबों को कुचलते फिरेंगे? सुभागी ने समझा, मैंने मैदान मार लिया. उसका चित्त बहुत शांत हो गया. किन्तु वही वायु, जो पानी में लहरे पैदा करती हैं, वृक्षों की जड़ से उखाड़ डालती है. सुभागी तो पड़ोसियों की पंचायत में अपने दुखड़े रोती और कालिकादीन की स्त्री से छेड़-छेड़ लड़ती.
इधर गिरधारी अपने द्वार पर बैठा हुआ सोचता, अब मेरा क्या हाल होगा? अब यह जीवन कैसे कटेगा? ये लड़के किसके द्वार पर जाएंगे? मजदूरी का विचार करते ही उसका हृदय व्याकुल हो जाता. इतने दिनों तक स्वाधीनता और सम्मान को सुख भोगने के बाद अधम चाकरी की शरण लेने के बदले वह मर जाना अच्छा समझता था. वह अब तक गृहस्थ था, उसकी गणना गांव के भले आदमियों में थी, उसे गांव के मामले में बोलने का अधिकार था. उसके घर में धन न था, पर मान था. नाई, कुम्हार, पुरोहित, भाट, चौकीदार ये सब उसका मुंह ताकते थे. अब यह मर्यादा कहां? अब कौन उसकी बात पूछेगा? कौन उसके द्वार आएगा? अब उसे किसी के बराबर बैठने का, किसी के बीच में बोलने का हक़ नहीं रहा. अब उसे पेट के लिए दूसरों की गुलामी करनी पड़ेगी. अब पहर रात रहे, कौन बैलों को नांद में लगाएगा. वह दिन अब कहां, जब गीत गाकर हल चलाता था. चोटी का पसीना एड़ी तक आता था, पर जरा भी थकावट न आती थी. अपने लहलहाते हुए खेत को देखकर फूला न समाता था. खलिहान में अनाज का ढेर सामने रखे हुए अपने को राजा समझता था. अब अनाज को टोकरे भर-भरकर कौन लाएगा? अब खेती कहां? बखार कहां?
यही सोचते-सोचते गिरधारी की आंखों से आंसू की झड़ी लग जाती थी. गांव के दो-चार सज्जन, जो कालिकादीन से जलते थे, कभी-कभी गिरधारी को तसल्ली देने आया करते थे, पर वह उनसे भी खुलकर न बोलता. उसे मालूम होता था कि मैं सबकी नज़रों में गिर गया हूं.
अगर कोई समझता था कि तुमने क्रिया-कर्म में व्यर्थ इतने रुपए उड़ा दिए, तो उसे बहुत दु:ख होता. वह अपने उस काम पर ज़रा भी न पछताता. मेरे भाग्य में जो कुछ लिखा है वह होगा, पर दादा के ऋण से तो उऋण हो गया; उन्होंने अपनी ज़िंदगी में चार को खिलाकर खाया. क्या मरने के पीछे उन्हें पिंडे-पानी को तरसाता?
इस प्रकार तीन मास बीत गए और आषाढ़ आ पहुंचा. आकाश में घटाएं आयीं, पानी गिरा, किसान हल-जुए ठीक करने लगे. बढ़ई हलों की मरम्मत करने लगा. गिरधारी पागल की तरह कभी घर के भीतर जाता, कभी बाहर जाता, अपने हलों को निकाल देखता, इसकी मुठिया टूट गई है, इसकी फाल ढीली हो गई है, जुए में सैला नहीं है. देखते-देखते वह एक क्षण अपने को भूल गया. दौड़ा हुई बढ़ई के यहां गया और बोला-रज्जू, मेरे हाल भी बिगड़े हुए है, चलो बना दो. रज्जू ने उसकी ओर करुण-भाव से देखा और अपना काम करने लगा. गिरधारी को होश आ गया, नींद से चौक पड़ा, ग्लानि से उसका सिर झुक गया, आंखें भर आयीं. चुपचाप घर चला आया.
गांव में चारों ओर हलचल मची हुई थी. कोई सन के बीज खोजता फिरता था, कोई जमींदार के चौपाल से धान के बीज लिए आता था, कहीं सलाह होती, किस खेत में क्या बोना चाहिए. गिरधारी ये बातें सुनता और जलहीन मछली की तरह तड़पता था.
एक दिन संध्या समय गिरधारी खड़ा अपने बैलों को खुजला रहा था कि मंगलसिंह आए और इधर-उधर की बातें करके बोले-गोई को बांधकर कब तक खिलाओगे? निकाल क्यों नहीं देते?
गिरधारी ने मलिन भाव से कहा-हां, कोई गाहक आए तो निकाल दूं.
मंगलसिंह-एक गाहक तो हमीं हैं, हमीं को दे दो.
गिरधारी अभी कुछ उत्तर न देने पाया था कि तुलसी बनिया आया और गरजकर बोला-गिरधारी! तुम्हें रुपए देने हैं कि नहीं, वैसा कहो. तीन महीने से हील-हवाला करते चले आते हो. अब कौन खेती करते हो कि तुम्हारी फसल को अगोरे बैठ रहें?
गिरधारी ने दीनता से कहा-साह, जैसे इतने दिनों माने हो, आज और मान जाओ. कल तुम्हारी एक-एक कौड़ी चुका दूंगा.
मंगल और तुलसी के इशारों से बातें की और तुलसी भुनभुनाता हुआ चला गया. तब गिरधारी मंगलसिंह से बोला-तुम इन्हें ले लो, तो घर-के-घर ही में रह जाऊं. कभी-कभी आंख से देख तो लिया करूंगा.
मंगलसिंह-मुझे अभी तो कोई ऐसा काम नहीं, लेकिन घर पर सलाह करूंगा.
गिरधारी-मुझे तुलसी के रुपए देने हैं, नहीं तो खिलाने को तो भूसा है.
मंगलसिंह-यह बड़ा बदमाश है, कहीं नालिश न कर दे.
सरल हृदय गिरधारी धमकी में आ गया. कार्यकुशल मंगलसिंह को सस्ता सौदा करने का अच्छा सुअवसर मिला. 80 रुपए की जोड़ी 60 रुपए में ठीक कर ली.
गिरधारी ने अब तक बैलों को न जाने किस आशा से बांधकर खिलाया था. आज आशा का वह कल्पित सूत्र भी टूट गया. मंगलसिंह गिरधारी की खाट पर बैठे रुपए गिन रहे थे और गिरधारी बैलों के पास विषादमय नेत्रों से उनके मुंह की ओर ताक रहा था. आह! ये मेरे खेतों के कमाने वाले, मेरे जीवन के आधार, मेरे अन्नदाता, मेरी मान-मर्यादा की रक्षा करने वाले, जिनके लिए पहर रात से उठकर छांटी काटता था, जिनके खली-दाने की चिन्ता अपने खाने से ज़्यादा रहती थी, जिनके लिए सारा दिन-भर हरियाली उखाड़ा करता था, ये मेरी आशा की दो आंखें, मेरे इरादे के दो तारे, मेरे अच्छे दिनों के दो चिह्न, मेरे दो हाथ, अब मुझसे विदा हो रहे हैं.
जब मंगलसिंह ने रुपए गिनकर रख दिए और बैलों को ले चले, तब गिरधारी उनके कंधों पर सिर रखकर खूब फूट-फूटकर रोया. जैसा कन्या मायके से विदा होते समय मां-बाप के पैरों को नहीं छोड़ती, उसी तरह गिरधारी इन बैलों को न छोड़ता था. सुभागी भी दालान में पड़ी रो रही थी और छोटा लड़का मंगलसिंह को एक बांस की छड़ी से मार रहा था!
रात को गिरधारी ने कुछ नहीं खाया. चारपाई पर पड़ा रहा. प्रात:काल सुभागी चिलम भरकर ले गयी, तो वह चारपाई पर न था. उसने समझा, कहीं गए होंगे. लेकिन जब दो-तीन घड़ी दिन चढ़ आया और वह न लौटा, तो उसने रोना-धोना शुरू किया. गांव के लोग जमा हो गए, चारों ओर खोज होने लगी, पर गिरधारी का पता न चला.
गिरधारी उदास और निराश होकर घर आया. 100 रुपए का प्रबंध करना उसके काबू के बाहर था. सोचने लगा, अगर दोनों बैल बेच दूं तो खेत ही लेकर क्या करूंगा? घर बेचूं तो यहां लेने वाला ही कौन है? और फिर बाप दादों का नाम डूबता है. चार-पांच पेड़ हैं, लेकिन उन्हें बेचकर 25 रुपए या 30 रुपए से अधिक न मिलेंगे. उधार लूं तो देता कौन है? अभी बनिए के 50 रुपए सिर पर चढ़ हैं. वह एक पैसा भी न देगा. घर में गहने भी तो नहीं हैं, नहीं उन्हीं को बेचता. ले देकर एक हंसली बनवायी थी, वह भी बनिए के घर पड़ी हुई है. साल-भर हो गया, छुड़ाने की नौबत न आयी. गिरधारी और उसकी स्त्री सुभागी दोनों ही इसी चिंता में पड़े रहते, लेकिन कोई उपाय न सूझता था. गिरधारी को खाना-पीना अच्छा न लगता, रात को नींद न आती. खेतों के निकलने का ध्यान आते ही उसके हृदय में हूक-सी उठने लगती. हाय! वह भूमि जिसे हमने वर्षों जोता, जिसे खाद से पाटा, जिसमें मेड़ें रखीं, जिसकी मेड़ें बनायी, उसका मज़ा अब दूसरा उठाएगा.
वे खेत गिरधारी के जीवन का अंश हो गए थे. उनकी एक-एक अंगुल भूमि उसके रक्त में रंगी हुई थी. उनके एक-एक परमाणु उसके पसीने से तर हो रहा था.
उनके नाम उसकी जिह्वा पर उसी तरह आते थे, जिस तरह अपने तीनों बच्चों के. कोई चौबीसो था, कोई बाईसो था, कोई नालबेला, कोई तलैयावाला. इन नामों के स्मरण होते ही खेतों का चित्र उसकी आंखों के सामने खिंच जाता था. वह इन खेतों की चर्चा इस, तरह करता, मानो वे सजीव हैं. मानो उसके भले-बुरे के साथी हैं. उसके जीवन की सारी आशाएं, सारी इच्छाएं, सारे मनसूबे, सारी मिठाइयां, सारे हवाई किले, इन्हीं खेतों पर अवलम्बित थे.
इनके बिना वह जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकता था. और वे ही सब हाथ से निकले जाते हैं. वह घबराकर घर से निकल जाता और घंटों खेतों की मेड़ों पर बैठा हुआ रोता, मानो उनसे विदा हो रहा है. इस तरह एक सप्ताह बीत गया और गिरधारी रुपए का कोई बंदोबस्त न कर सका. आठवें दिन उसे मालूम हुआ कि कालिकादीन ने 100 रुपए नजराने देकर 10 रुपए बीघे पर खेत ले लिए. गिरधारी ने एक ठंडी सांस ली. एक क्षण के बाद वह अपने दादा का नाम लेकर बिलख-बिलखकर रोने लगा. उस दिन घर में चूल्हा नहीं जला. ऐसा मालूम होता था, मानो हरखू आज ही मरा है.
संध्या हो गई थी. अंधेरा छा रहा था. सुभागी ने दिया जलाकर गिरधारी ने सिरहाने रख दिया था और बैठी द्वार की ओर तार रही थी कि सहसा उसे पैरों की आहट मालूम हुई. सुभागी का हृदय धड़क उठा. वह दौड़कर बाहर आयी इधर-उधर ताकने लगी. उसने देखा कि गिरधारी बैलों की नांद के पास सिर झुकाएं खड़ा है.
सुभागी बोल उठी-घर आओ, वहां खड़े क्या कर रहे हो, आज सारे दिन कहां रहे?
यह कहते हुए वह गिरधारी की ओर चली. गिरधारी ने कुछ उत्तर न दिया. वह पीछे हटने लगा और थोड़ी दूर जाकर ग़ायब हो गया. सुभागी चिल्लायी और मूर्च्छित होकर गिर पड़ी.
दूसरे दिन कालिकादीन हल लेकर अपने नए खेत पर पहुंचे, अभी कुछ अंधेरा था. वह बैलों को हल में लगा रहे थे कि यकायक उन्होंने देखा कि गिरधारी खेत की मेड़ पर खड़ा है. वही, मिर्जई, वही पगड़ी, वही सोंटा.
कालिकादीन ने कहा-अरे गिरधारी मरदे आदमी, तुम यहां खड़े हो, और बेचारी सुभागी हैरान हो रही है. कहां से आ रहे हो?
यह कहते हुए बैलों को छोड़कर गिरधारी की ओर चले. गिरधारी पीछे हटने लगा और पीछेवाले कुएं में कूद पड़ा. कालिकादीन ने चीखमारी और हल-बैल वहीं छोड़कर भागा. सारे गांव में शोर मच गया, लोग नाना प्रकार की कल्पनाएं करने लगे! कालिकादीन को गिरधारी वाले खेतों में जाने की हिम्मत न पड़ी.
गिरधारी को गायब हुए छ: महीने बीत चुके हैं. उसका बड़ा लड़का अब एक ईंट के भट्टे पर काम करता है और 20 रुपए महीना घर आता है. अब वह कमीज और अंगरेजी जूता पहनता है, घर में दोनों जून तरकारी पकती है और जौ के बदले गेहूं खाया जाता है, लेकिन गांव में उसका कुछ भी आदर नहीं. अब वह मजूर है. सुभागी अब पराए गांव में आए कुत्ते की भांति दबकती फिरती है. वह अब पंचायत में भी नहीं बैठती, वह अब मज़दूर की मां है.
कालिकादीन ने गिरधारी के खेतों से इस्तीफ़ा दे दिया है, क्योंकि गिरधारी अभी तक अपने खेतों के चारों तरफ़ मंडराया करता है. अंधेरा होते ही वह मेंड़ पर आकर बैठ जाता है और कभी-कभी रात को उधर से उसके रोने की आवाज़ सुनाई देती है. वह किसी से बोलता नहीं, किसी को छेड़ता नहीं. उसे केवल अपने खेतों को देखकर संतोष होता है. दीया जलने के बाद उधर का रास्ता बंद हो जाता है.
लाला ओंकारनाथ बहुत चाहते हैं कि ये खेत उठ जाएं, लेकिन गांव के लोग उन खेतों का नाम लेते डरते हैं.
Illustration: Pinterest

Tags: BalidanBalidan charitra chitranBalidan SummaryBalidan SynopsisFamous Indian WriterFamous writers’ storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersIndian WritersKahaniKahani Balidankahani Balidan fullMunshi PremchandMunshi Premchand ki kahaniMunshi Premchand StoriesPremchand ki kahani Balidanकहानीबलिदानमशहूर लेखकों की कहानीमुंशी प्रेमचंदमुंशी प्रेमचंद की कहानियांमुंशी प्रेमचंद की कहानीमुंशी प्रेमचंद की कहानी बड़े घर की बेटीहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.