यदि ज्वेलरी आपको पसंद है और ख़ासतौर पर ईयरिंग्स पहनना पसंद है तो सोनाली बेंद्रे के ये लुक्स आपको ज़रूर देखने चाहिए, जिनमें उन्होंने एक से बढ़कर एक ख़ूबसूरत ईयरिंग्स पहने हैं.
यह तो हम सभी जानते हैं कि बात कपड़ों की हो या ज्वेलरी की, जब तक हम लड़कियां, युवतियां और महिलाएं बहुत सारे डिज़ाइन्स न देख लें न तो हमें मज़ा आता और न ही सबसे बेहतरीन चीज़ चुनी जा सकती है. ईयरिंग्स पहनना आपको भाता है तो ईयरिंग्स के कई डिज़ाइन्स आपको सोनाली बेंद्रे के इन लुक्स में मिल जाएंगे और आप भी इससे क्लू लेकर अपने आउटफ़िट्स के साथ मेल खाते या विरोधाभासी ईयरिंग्स का चुनाव कर अपने लुक को और भी बेहतर बना सकेंगी. तो आइए नज़र डालते हैं:
ब्लैक कलर की वाइट पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस के साथ ये ओवल डैंगलर्स, जो सिल्वर और ब्लैक हैं, बढ़िया लग रहे हैं न?
ब्लड रेड आटफ़िट के साथ डायमंड और ग्रीन स्टोन जड़े चौकोर डैंगलर्स इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
पेस्टल कलर की फ़्लोरल ड्रेस के साथ ड्रॉपलेट ईयरिंग्स आपके लुक को भी बेहतरीन बना देंगे.
पीले रंग की साड़ी के साथ ग्रीन-गोल्ड लेयर्ड ईयरिंग्स, इस लुक को ख़ास बना रहे हैं.
पिंक पेस्टल कलर के सिल्क सूट के साथ शैंडिलियर ईयरिंग का यह तालमेल सुंदर नज़र आ रहा है.
रेड ऐंड गोल्ड तो अपने आप में स्टाइल स्टेटमेंट कॉम्बिनेशन है. रेड आउटफ़िट के साथ छल्ले वाले गोल्डन लॉन्ग ईयरिंग्स इस लुक को दिलचस्प बना रहे हैं.
पेस्टल कलर की ड्रेस के साथ उसी रंग के एक गहरे शड के हूप्स सोनाली के लुक को जीवंत बना रहे हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम