• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home ज़रूर पढ़ें

क्या सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर एआइ को चकमा दिया जा सकता है?

संभव तो है, पर इसके साथ बहुत सारे ‘यदि’ और ‘लेकिन’ वाबस्ता हैं!

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
November 23, 2023
in ज़रूर पढ़ें, नज़रिया, सुर्ख़ियों में
A A
क्या सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर एआइ को चकमा दिया जा सकता है?
Share on FacebookShare on Twitter

एआइ से जुड़ी बातों को समझने के लिए अशफ़ाक अहमद के नज़रिए के पहले दो आलेखों में हमने जाना कि आख़िर एआइ का असर आम आदमी पर कैसे पड़ता है और कहीं आपकी पसंद और नापसंद को भी एआइ ही तो संचालित नहीं कर रहा. इस श्रृंखला की अंतिम कड़ी में हम उनसे जानेंगे कि क्या सोशल मीडियाई मंचों पर नज़र आने वाले हमारे व्यवहार को किसी तरह से नियंत्रित करके हम एआइ को चकमा दे सकते हैं? यह जानने के लिए आपको आलेख पढ़ना होगा…

हम आज सोशल मीडियाई मंचों में इस्तेमाल होने वाले एआइ के बारे में आगे बात करेंगे, जो लोगों के व्यवहार को, उनकी पसंद/नापसंद, उनके विरोध/समर्थन को नियंत्रित कर रहा है. इसमें सिर्फ़ कुछ तस्वीरों, लिखे हुए शब्दों, और वीडियोज़ के सहारे लोगों को एक ट्रैक पर लाया जाता है और उनमें एक विचार रोपा जाता है.

आगे इस विचार को धारणा में कनवर्ट करने के लिये लगातार उस तरह के कंटेंट से दो-चार कराया जाता है, जो उस धारणा की पुष्टि करता हो— फिर भले वह कंटेंट कोरे झूठ, भ्रामक आंकड़ों या सच-झूठ के मिश्रण पर आधारित हो. डेटा के इस महासागर में हर तरह का कंटेंट तो उपलब्ध है ही… लेकिन फिर भी किसी इंसान में एक विचार रोपकर, उस विचार को धारणा बना पाने का सफ़र केवल तब संभव है, जब उस इंसान में किसी भी तरह की (धर्म/पंथ/नेता/सेलिब्रेटी/वाद आदि) आस्था, निष्ठा या भक्ति मौजूद हो.

इन्हें भीपढ़ें

इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

इस दर्दनाक दौर की तुमको ख़बर नहीं है: शकील अहमद की ग़ज़ल

February 27, 2025
फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
Butterfly

तितलियों की सुंदरता बनाए रखें, दुनिया सुंदर बनी रहेगी

October 4, 2024

अगर यह फ़ीचर इंसान में मिसिंग है तो उसे टार्गेट करके उसके दिमाग को अपनी फ्रीक्वेंसी पर चला पाना दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है… लेकिन आप ग़ौर करेंगे तो पाएंगे कि ऐसी एक आस्था, निष्ठा दुनिया के लगभग हर इंसान में मौजूद है. ख़ुद आप में भी— न समझ में आए तो अपनी ज़िंदगी में मौजूद कोई धार्मिक कैरेक्टर/महापुरुष, समाज सुधारक, सेलिब्रिटी, नेता को याद कीजिए, जिसकी आलोचना या अपमान पर आप उबल जाते हैं और रिऐक्ट करने से ख़ुद को नहीं रोक पाते.

तो मूल मंत्र यह है कि इससे बचने का अकेला रास्ता अप्रत्याशित होने में है यानी अनप्रिडिडेक्टिबल होने में. कोई इंसान या तकनीक, जल्दी यह अंदाज़ा न लगा पाए कि किसी बात पर आपका क्या रिऐक्शन होगा. मुश्किल यह है कि इस मशीनी दौर में लोग इतने प्रिडेक्टिबल हैं कि चतुर लोग इनके दिमागों से बच्चों की तरह खेल रहे हैं और यह सब जानते-बूझते भी हम मोहरा बने रहते हैं.
एक-दो उदाहरण मुसलमानों और वर्तमान सत्ता समर्थक हिंदुओं के ले लीजिए. इन दोनों से कैसे प्रतिक्रिया लेनी है, यह किसी विशेषज्ञ को तो छोड़िए, आपको भी पता होगा. यह इतने ऑब्वियस और प्रिडेक्टिबल हैं कि वर्तमान सत्ता एक अरसे से इन्हें मनमाने तरीके से कंट्रोल करते हुए अपनी उंगलियों पर नचा रही है.

अब सवाल ये कि यह चीज़ पोस्टकर्ता यानी मुझ पर क्यों प्रभावी नहीं रही— उल्टा मैं इसके सहारे इच्छित सूचनाएं निकाल कर इसे अपने फ़ेवर में ही यूज़ कर लेता हूं. इसकी मुख्य वजह है कि मैंने इसे कभी यह समझने ही नहीं दिया कि मेरी पसंद या नापसंद का पैमाना क्या है. एक दिन मैं बड़ी दिलचस्पी से माननीय को देखता हूं, उनसे सम्बंधित पोस्टों को देखता हूं तो दूसरे दिन उन्हें पूरी तरह इग्नोर कर देता हूं. फिर यह मुझे देर तक सत्ता समर्थक के तौर पर कंटेंट उपलब्ध कराता रहता है.

एक दिन मैं स्क्रीन पर किसी तरह के कंटेंट पर टिकता हूं तो दूसरे दिन उस तरह के कंटेंट को पूरी तरह इग्नोर करके कोई दूसरा टाइप पकड़ लेता हूं. मैं दो फ़ोन और एक लैपटॉप इस्तेमाल करता हूं और यह तीनों आज तक यह डिसाइड नहीं कर पाए हैं कि मुझे राजनीति में सत्ता पक्ष पसंद है या विपक्ष, या भूतपूर्व/वर्तमान महापुरुषों में कौन पसंद है या फिर ऐक्टर/क्रिकेटर कौन पसंद है. रील्स में मैं महिलाओं का मेकअप तक बड़ी दिलचस्पी से देखता हूं तो अगले कुछ दिन मेरे फ़ोन मुझे उसी से सम्बंधित कंटेंट और विज्ञापन दिखाते रहते हैं.

मेरे फ़ोन और लैपटॉप मिलकर कई सालों के बाद भी यह नहीं तय कर पाए हैं कि मेरे मूल विचार क्या हैं और सपोर्टिंग कंटेंट/विज्ञापन के सहारे मेरी विचारधारा को किस दिशा में मोड़ना है. मेरे लेखन के चलते होने वाली हज़ार तरह की सर्च हिस्ट्री गूगल के ऐल्गरिदम को भी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचने देती. इनके कन्फ़्यूज़न के चलते मेरे फ़ोन/लैपटॉप में पूरी डायवर्सिटी बनी रहती है और मेरे ऐसा कर पाने की सबसे मुख्य वजह मेरी कोई आस्था या निष्ठा का न होना है.

आप ख़ुद को देखिए, धर्म से लेकर कोई महापुरुष, खेल/मनोरंजन से जुड़े किसी सेलिब्रिटी से लेकर राजनीति या समाज सेवा से जुड़ा कोई तो होगा, जिससे आपका जुड़ाव होगा, जिससे आपकी आस्था जुड़ी होगी, जिसमें आपकी निष्ठा होगी, जिसकी आप भक्ति में होंगे… जिनके खिलाफ़ आप कुछ पढ़/सुन/देख नहीं पाते और फौरन अपनी आपत्ति ज़ाहिर करते हैं. ऐसा कुछ भी है तो आप एक पोटेंशियल शिकार हैं इस खेल के और आपका इस्तेमाल होना तय है.

मेरी ज़िंदगी में ऐसी कोई आस्था, निष्ठा नहीं— ऐसा कुछ भी नहीं, जिसकी आलोचना या अपमान मैं सह न सकता होऊं या कर न सकता होऊं. ईश्वरीय जैसा कुछ होता नहीं और दुनिया में पैदा हुए हर इंसान को मैं अच्छाई और बुराई का कंबाइंड मॉडल मानता हूं, यह फ़ीचर उसमें कम या ज्यादा हो सकते हैं. यह कारण है कि मैं किसी को पसंद भी करता हूं तो उसकी खामियों के साथ.
मसलन, मुझे सलमान खान पसंद है, लेकिन मुझे यह स्वीकारने में कोई दिक्कत नहीं कि वह एक घटिया ऐक्टर है. मुझे क्रिकेटर के तौर पर सबसे पसंदीदा सौरव गांगुली रहा, लेकिन मैं मानता हूं कि वह तकनीकी रूप से राहुल द्रविड़ से कमज़ोर था और पुल शॉट में वह लचर साबित होता था. मुझे नेताओं में राहुल गांधी पसंद है, लेकिन मानता हूं कि राजनीतिक परिपक्वता का उसमें अभाव है और अक्सर जिन बातों का वह मंच से विरोध करता है, राज्यों में उसकी सरकारें वही काम कर रही होती हैं.

जब अपनी पसंद के लोगों की कमी को मान ही रहा हूं तो भला उनकी आलोचना या अपमान से मुझे क्या दिक्कत होगी. आप धर्म के सहारे मुझे हिट करना चाहो तो सबसे मुख्य मुहम्मद साहब थे, उस धर्म के संस्थापक जिसमें मैं पैदा हुआ, मानता हूं कि अरब के बद्दू समाज को एकीकृत कर एक राजीनीतिक ताक़त बनाने में उनका बड़ा योगदान था और उस नज़रिए से उन्हें समाज सुधारक का दर्जा भी दिया जा सकता है, लेकिन इंसान ही थे. आप मुझे हर्ट करने की कोशिश में उनकी कमियां और बुराईयां लेकर मेरे पास आओगे तो हर्ट होने की बजाए मैं उनकी चार और खामियां बता दूंगा.

तो कुल जमा जोड़ यह कि अगर आपका ख़ुद पर इतना कंट्रोल है कि आप स्क्रीन पर अपनी दिलचस्पी तय न होने दें और हर्ट या उत्तेजित होने के लिये आपमें किसी भी तरह की आस्था या निष्ठा का घोर अभाव है— तब तो आप इस एआइ के खेल से इस फ़ील्ड में सुरक्षित हैं कि यह आपकी विचारधारा को नियंत्रित नहीं कर सकता. बाकी चूंकि इससे आपकी सारी बायोमेट्रिक/नॉन-बायोमेट्रिक/फ़ाइनेंशियल इन्फ़र्मेशन जुड़ी है तो बाकी जगहों पर आप तब भी इसके निशाने पर हैं और यह कभी भी आपका अहित कर सकता है, किसी हैकर का टूल बन कर या आपसे आँख टेढ़ी करने वाली सत्ता का टूल बन कर.

फ़ोटो साभार: फ्रीपिक

Tags: AIAI and Smart PhonesArtificial IntelligenceCommon Man and AIDataHollywoodHow to Trick AIImpact of AIinternetScience Fiction MoviesSmartphonesSocial Media and AITechnologyआम आदमी और एआइआर्टिफ़िशल इंटेलिजेंसइंटरनेटएआइएआइ और स्मार्ट फ़ोनएआइ का असरएआइ को कैसे दें चकमाडेटातकनीकसाइंस फ़िक्शन फ़िल्मेंसोशल मीडिया और एआइस्मार्टफ़ोनहॉलिवुड
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)
क्लासिक कहानियां

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
ktm
ख़बरें

केरल ट्रैवल मार्ट- एक अनूठा प्रदर्शन हुआ संपन्न

September 30, 2024
Bird_Waching
ज़रूर पढ़ें

पर्यावरण से प्यार का दूसरा नाम है बर्ड वॉचिंग

September 30, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.