हेयर सीरम न सिर्फ़ आपके बालों को चमक देते हैं और उन्हें सुलझा हुआ बनाए रखते हैं, बल्कि उन्हें प्रदूषण से बचाते हैं और सेहतमंद भी बनाए रखते हैं. हां, इसके लिए आपको इनके इस्तेमाल का सही तरीक़ा जानना होगा. और यहां हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं.
बालों से जुड़ी कई समस्याएं, जैसे- उनका रूखा और बेजान नज़र आना, उनका उलझना और बेवजह टूटना आदि से निजात पाना चाहती हैं तो बालों के लिए एक अच्छा हेयर सीरम चुन लें. आपको इन समस्याओं से आसानी से निजात मिल जाएगी. लेकिन इससे पहले बहुत ज़रूरी है कि आप सीरम को चुनने और उसे इस्तेमाल करने का सही तरीक़ा पता हो. तो आइए, जानते हैं कैसे किया जाना चाहिए सीरम का इस्तेमाल, ताकि आपके बालों को इसके सभी लाभ मिल सकें.
अब यह जानना भी तो ज़रूरी है कि हेयर सीरम करता क्या है. दरअस्ल, सिलिकॉन से बना यह प्रोडक्ट बालों की ऊपरी सतह पर एक पर्त बना लेता है, जिससे बालों का टेक्स्चर तुरंत बदल जाता है और बालों में चमक आ जाती है. बालों पर बनी यह पर्त जहां एक ओर आपके बालों को वातावरण के प्रदूषण से बचाती है, वहीं दूसरी ओर बालों की उलझन को भी आसानी से सुलझा देती है, जिससे बाल कम टूटते हैं.
1. सही सीरम का चुनाव: बालों के लिए सही सीरम का चुनाव इसलिए आसान नहीं होता, क्योंकि बाज़ार में कई तरह के सीरम उपलब्ध हैं. वहीं ये बात भी सही है कि यदि आप बालों के लिए सही सीरम ढूंढ़ लें तो बालों की कई बड़ी समस्याओं का समाधान हो जाता है. आप सही सीरम का चुनाव करने के लिए अपने बालों के प्रकार पर ध्यान दें, जैसे- आपके बाल ड्राइ हैं, ऑइली हैं या फिर फ्रिज़ी हैं. आपके बता दें कि बाज़ार में केमिकली ट्रीटेड बालों के लिए भी विशेष हेयर सीरम्स उपलब्ध हैं. यदि आप पहली बार हेयर सीरम ख़रीद रही हैं तो अपने हेयर स्टाइलिस्ट या किसी प्रोफ़ेशनल की मदद ले सकती हैं, ताकि आप बालों के लिए सही प्रोडक्ट चुन सकें.
2. कब करना चाहिए सीरम का इस्तेमाल: सीरम का इस्तेमाल करने की सबसे पहली शर्त है कि आपके बाल धुले हुए और साफ़ हों. यह प्रोडक्ट साफ़-सुथरे बालों पर लगाने के लिए बनाया गया है. बालों शैम्पू करने के बाद जब अपने बालों को थपथपा कर सुखा लें और बालों में से पानी न टपक रहा हो (और वे हल्के गीले हों), बस यही वह समय है जब आपको हेयर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए.
3. कैसे लगाया जाना चाहिए सीरम: सीरम को कभी भी स्कैल्प पर न लगाएं. इसे लगाने की शुरुआत बालों के अंतिम सिरे से करें और ऊपर की ओर बढ़ती च ली जाएं. बालों के अंतिम सिरे रूखे, बेजान और स्प्लिट एंड्स वाले होते हैं. इस हिस्से पर सीरम की अधिक मात्रा का इस्तेमाल करें. जैसे-जैसे ऊपर की ओर बढ़ती जाएंगी, वैसे-वैसे आपको सीरम की कम मात्रा का इस्तेमाल करना होगा.
4. सीरम की कितनी मात्रा की ज़रूरत होती है: अपने बालों की लंबाई के अनुसार आपको सीरम की केवल कुछ बूंदों की ही ज़रूरत होगी. यदि आप आवश्यकता से अधिक मात्रा में सीरम का इस्तेमाल करेंगी तो आपके बाल चिपचिपे हो जाएंगे और बालों पर ज़्यादा धूल-गंदगी आ चिपकेगी. अत: सीरम की कुछ बूंदों का ही इस्तेमाल करें और इसे बालों पर समान रूप से लगाएं.
5. क्या है सीरम के इस्तेमाल का सही तरीक़ा: सबसे पहले बाल अच्छी तरह धोएं. हल्के हाथों से थपथपाते हुए तौलिए की सहायता से बालों का अतिरिक्त पानी हटाएं. अपने बालों की लंबाई के अनुसार तीन-चार बूंद सीरम अपनी एक हथेली पर लें. इसे अपनी हथेलियों के बीच रगड़ें और अब बालों के निचले सिरे से इसे लगाने की शुरुआत करते हुए ऊपर की ओर बढ़ती जाएं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट