क्या आप अपनी शादी के लिए लहंगा ढूंढ़ रही हैं? तो ज़रा एक नज़र यहां भी डालिए! हमने यहां नामचीन डिज़ाइनर्स के द्वारा बनाए हुए लहंगों में से हमारे पसंदीदा लहंगों को शामिल किया है.
यदि विवाह वाले इस मौसम में आप भी शादी करने जा रही हैं और अपने लिए एक सुंदर-से लहंगे की तलाश में हैं तो थोड़ा रिलैक्स हो जाइए. यहां हम आपको कुछ नामी डिज़ाइनर्स के ब्राइडल लहंगे दिखाने जा रहे हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर आप भी अपने लिए लहंगा बनवा सकती हैं.
नामचीन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के कलेक्शन में शामिल हाथ से बुना गया बनारसी लहंगा. अनीता के ब्राइडल लहंगों के इस कलेक्शन में इस्तेमाल किए गए हाथ से बुने हुए कपड़े का हल्कापन इसकी ख़ासियत है और बनारसी काम तो पुराने समय से दुल्हनों का पसंदीदा रहा है. इस लहंगे का कत्थई रंग पारंपरिक होने के साथ-साथ सामयिक भी है. आप इससे प्रेरणा लेकर अपनी शादी के लिए कोई लहंगा चुन सकती हैं.
दुल्हन बनने जा रही हैं और अपने लिए लहंगे की तलाश में हैं तो प्रसिद्ध डिज़ाइनर सब्यसाची के कलेक्शन पर नज़र डाले बिना बात बन ही नहीं सकती. द न्यू पेस्टल नामक उनके कलेक्शन का यह पेस्टल ग्रीन लहंगा, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया है हमें तो बहुत पसंद आया. यदि आपकी पसंद में भी पेस्टल कलर्स शामिल हैं और अपने विवाह के अवसर पर आप रंगों के साथ प्रयोग करना चाहती हैं तो आप इससे प्रेरणा ले सकती हैं.
यदि आप अपनी शादी पर पारंपरिक दुल्हन नहीं नज़र आना चाहतीं तो डिज़ाइनर ड्यूओ अबू जानी संदीप खोसला के इस हैंड-एम्ब्रॉयडर्ड, बेबी पिंक कलर के लहंगे पर नज़र डालें. इइ पर पिंक गोटा, बीड्स और स्टोन्स का काम किया गया है और ब्लाउज़ को गोल्ड लेस लगाकर फ़िनिशिंग दी गई है. इसके साथ सीक्वेंड गोटा दुपट्टा है. यह यूं है, जैसे किसी ने दुल्हन को रोमैंटिक लुक दे दिया हो. आप इससे भी प्रेरणा ले सकती हैं.
भारतीय दुल्हन के लिए तयशुदा गहरे लाल रंग का रेशम पर ज़रदोज़ी के काम वाला यह लहंगा नामी डिज़ाइनर नीता लुल्ला की प्रस्तुति है. यदि आपने शादी पर ख़ुद को पारंपरिक दुल्हन की तरह इमैजिन किया है तो इस लाल रंग से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता!
काजल अगरवाल के लिए डिज़ाइनर अनामिका खन्ना ने इस लहंगे को डिज़ाइन किया था. उनका कहना है कि ज़रदोज़ी एम्ब्रॉयडर्ड फ़्लोरल पैटर्न वाले इस लहंगे को बनाने में 20 लोगों ने एक महीने तक मेहनत की है. जब मेहनत इतनी की गई है तो उसका नतीजा, इतना ख़ूबसूरत आना ही था. पारंपरिक लाल रंग का होते हुए भी इस लहंगे में जटिल काम की वजह से नवीनता दिख रही है. आप इससे भी अपनी शादी के लिए लहंगा सलेक्ट करने की प्रेरणा ले सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम