यदि आपको गर्मियों में आंखों को ताज़गी से भर देने वाला हरा रंग पसंद है तो आपका ये आलेख पढ़ना ज़रूरी है, क्योंकि यहां आपको हमारे पसंदीदा सितारों के हरे रंग के स्टाइलिश आउटफ़िट्स मिलेंगे और यदि आपको हरा रंग पसंद नहीं है तो आपका ये आलेख पढ़ना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है, क्योंकि आगे हम जो कारण बताने जा रहे हैं, उसके बाद से हरा रंग यानी ग्रीन कलर आपका फ़ेवरेट हो या न हो, आप इस रंग की ड्रेसेस को अपनी वॉर्ड्रोब में जगह ज़रूर देंगी!
आंखों को ठंडक पहुंचाने वाले इस हरे रंग के भी, हर रंग की तरह, कई शेड्स होते हैं- पिस्ता ग्रीन से लेकर बॉटल ग्रीन तक. इनमें से कोई न कोई शेड तो आपको ज़रूर पसंद आता होगा. गर्मियों में यह रंग आपको फ्रेश लुक तो देता ही है, पर आपको एक राज़ की बात बताएं? कई प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफ़र्स मानते हैं कि हरे रंग के आउटफ़िट्स में फ़ोटोज़ बहुत सुंदर आते हैं! तो हमने सही कहा था न कि आपको हरा रंग पसंद नहीं भी हो, तब भी इस रंग के आउटफ़िट्स को वॉर्ड्रोब में रखना समझदारी का काम है.
और जब दिल से आवाज़ आए- गो ग्रीन, तो रुकना बिल्कुल भी नहीं चाहिए. ऐसे में यदि आप हरे रंग की ड्रेसेस लेना चाहती हैं तो इसके शेड्स और स्टाइल पर ग़ौर करने के लिए इन सितारों की पोशाक पर एक नज़र डाल लें, ताकि आपके लिए चयन आसान हो जाए.
पिस्ता ग्रीन कलर के इस चिकनकारी लहंगे में माधुरी दीक्षित कमाल लग रही हैं. गर्मी का मौसम, हरा रंग और चिकनकारी का काम, इससे ज़्यादा दिलकश क्या होगा भला? पिस्ता ग्रीन कलर की ड्रेस तो आपके पास होनी ही चाहिए.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की इस वन साइड ऑफ़ शोल्डर ग्रीन ड्रेस पर किसका दिल न आ जाए? हरे रंग का यह शेड ताज़गीभरा नज़र आता है. फ्रेश नज़र आने के लिए आप इस रंग को भी आज़मा सकती हैं.
हरे रंग की प्रिंटेड शर्ट और पलाज़ो में काजल अगरवाल बेहद स्टाइलिश नज़र आ रही हैं. हरे रंग पर प्रिंट्स कितने अच्छे लगते हैं, इस बात का अंदाज़ा तो काजल को देखकर अब आपको हो ही गया होगा. तो इसे ख़ुद पर भी ट्राय कर के देखें.
अमायरा दस्तूर की तरह आप ग्रीन कलर के चेक वाली ड्रेसेस भी पहन सकती हैं. ग्रीन चेक वाले स्कर्ट्स, पैंट्स और ट्यूनिक्स आपको फ्रेश दिखाने के साथ-साथ स्मार्ट भी दिखाएंगे.
राधिका आप्टे का मोनोक्रोम ऑलिव ग्रीन आउटफ़िट वाला यह लुक तो बिल्कुल इसी तरह कॉपी किए जाने जैसा है. आपका क्या ख़्याल है?
पिस्ता ग्रीन पर फ़ुशिया रंग की ऐम्ब्रॉयडरी से सजा गौहर ख़ान का यह लुक बेहद पारंपरिक है और यदि आप पारंपरिक लुक पसंद करती हैं तो इस तरह का चुनाव अच्छा विकल्प है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम