हमें पता है कि अपने बालों को मनचाहे तरीक़े से संवारने के लिए ब्लो ड्राइ करना कितना ज़रूरी है. हम कभी-कभी ही इतने भाग्यशाली होते हैं कि बाल बिना ब्लो ड्राइ के हमारा कहना मान लें. बाक़ी दिनों में तो हमें ड्रायर का इस्तेमाल करना ही पड़ता है. पर क्या आपको पता है कि ग़लत तरीक़े से ड्रायर का इस्तेमाल करने से आपके बालों की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है? बाल रूखे, बेजान और ब्रिटल हो सकते हैं? यही वजह है कि हम आपको ब्लो ड्राइ से जुड़ी ऐसी ग़लतियों के बारे में बता रहें, जिनसे आपको बचना चाहिए.
बाल सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, फिर चाहे आप महिला हों या पुरुष, क्योंकि बाल ही तो हमारा पूरा लुक बना या बिगाड़ देते हैं. जिस दिन बाल अच्छी तरह सेट हों यानी आपका ‘गुड हेयर डे’ हो तो आप ख़ुद को कितना आत्मविश्वासी महसूस करते हैं, है ना? और गुड हेयर डे बनाने के लिए बालों को ब्लो ड्राइ कर अपने मनचाहे आकार में संवारना ही पड़ता है. पर याद रखिए कि अंतत: ब्लो ड्रायर भी एक हीटिंग टूल है, जिसे यदि सही तरीक़े से इस्तेमाल न किया जाए तो इसका बालों पर बुरा असर पड़ सकता है.
क्या आपने बालों पर हीट प्रोटेक्टैंट लगाया है?
हमने आपको ऊपर ही बता दिया है कि ब्लो ड्रायर एक हीटिंग टूल है. अत: अपने बालों को ऊष्मा से होने वाले नुक़सान से बचाने के लिए आपको बालों पर हीट प्रोटेक्टैंट ज़रूर लगाना चाहिए. बाज़ार में उपलब्ध हीट प्रोटेक्टैंट की रेंज में से अपने बालों के प्रकार के अनुसार एक प्रोडक्ट चुनें और ब्लो ड्राइ करने से पहले इसे बालों पर लगाएं. इससे आपके बालों पर एक सुरक्षात्मक पर्त बन जाएगी और ड्रायर की हीट से बालों को कोई क्षति नहीं पहुंचेगी.
क्या आपने ड्रायर को सही तरीक़े से पकड़ा है?
क्या आप यह जानते हैं कि हेयर ड्रायर को सही तरीक़े से पकड़ा जाना भी बहुत ज़रूरी है? यह आपके बाल से चिपका हुआ बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. अन्यथा यह आपके बालों को नुक़सान पहुंचाना शुरू कर देगा. बाल और ड्रायर के बीच कम से कम दो सेंटीमीटर की दूरी होनी चाहिए. साथ ही, कभी भी सबसे तेज़ स्पीड पर रखकर ब्लो ड्राइ न करें. यदि ऐसा करना ज़रूरी हो तो ड्रायर के एक्स्टेंशन का इस्तेमाल ज़रूर करें.
कहीं आप गीले बालों पर ही ड्रायर का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे?
यदि आप शैम्पू कर के बाहर निकलते ही पानी से तर बालों पर ब्लो ड्राइ करते हैं तो जान लें कि आपके बालों के क्षतिग्रस्त होने, जलने और टूटने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. क्योंकि गीले बाल बेहद कमज़ोर होते हैं. जब आपके बाल कम से कम 40 प्रतिशत तक सूख चुके हों, तभी आप उनपर ब्लो ड्राइ का प्रयोग करें.
क्या आपने बालों को छोटे-छोटे सेक्शन्स में बांट लिया है?
अस्त-व्यस्त बालों पर कहीं से भी ब्लो ड्राइ करना शुरू न करें. यदि आप ऐसा करेंगे तो आपके बाल फ्रिज़ी और रूखे हो सकते हैं. बालों को छोटे-छोटे सेक्शन्स में बांटने के बाद ही ब्लो ड्राइ करना शुरू करें. इस काम में भले ही आपको थोड़ा समय ज़्यादा लगेगा, लेकिन हमारा विश्वास कीजिए कि इसके नतीजे बेहतर मिलेंगे.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट