यदि आपको नल आर्ट पसंद हैं, लेकिन बेहद सादे तो आपको बता दें कि सादे-से नेल आर्ट्स बेहद आकर्षक लगते हैं और वे तुरंत ही देखनेवालों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. कुछ सादे, लेकिन बहुत सुंदर दिखनेवाले ये नेल आर्ट्स हमने ख़ासतौर पर आपके लिए ही चुने हैं.
समय ऐसा चल रहा है कि हम आसपास, अपनों की कोरोना से जुड़ी दुखद ख़बरों के साए में आ ही जाते हैं. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि हम अपने ध्यान को किसी दूसरी ओर डाइवर्ट करें और वो काम ढूंढ़े, जिन्हें करने से हमें थोड़ा ही सही, पर सुकून मिले. कला ऐसा ही क्षेत्र है और यदि बात नेल आर्ट की हो तो वो अधिकतर युवतियों को पसंद भी आता है. और यदि आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें नाख़ूनों को सलीके से, लेकिन हल्के रंगों में सजाना पसंद है तो यहां हमने आपका ध्यान रखते हुए कुछ नेल आर्ट डिज़ाइन्स को चुना है. इन पर नज़र डालें और जो डिज़ाइन पसंद आए उसे ख़ुद बनाने का प्रयास करें.
ग्लॉसी, सादा और सुंदर ये तीन शब्द इस ख़ूबसूरत नेल आर्ट को परिभाषित करते हैं. और इसे बनाना बहुत मुश्क़िल भी नहीं.
इतने सादगीभरे नेल आर्ट डिज़ाइन को देखकर आपको भी हमारी तरह सुकून का एहसास हो ही रहा होगा. गर्मी के मौसम में ऐसे नाख़ून किसे पसंद नहीं आएंगे?
नाख़ून के टिप पर बड़ी से छोटी होती हुई डॉट्स से बना यह नेल आर्ट बनाने में आसान है और दिखने में लाजवाब. यदि आपको हल्के रंग पसंद हैं तो इस तरह का नेल आर्ट ज़रूर बनाएं.
पोल्का डॉट्स तो हम सभी को बचपन से पसंद आते हैं. न्यूट्रल कलर के पेंट पर सफ़ेद रंग से बने ये डॉट्स शांति दे रहे हैं, सुकून दे रहे हैं. इन्हें तो आप अपने नाख़ूनों पर ख़ुद ही बना सकती हैं.
न्यूट्रल कलर के साथ गोल्डन का मेल सादा भी है और सुंदर भी. यह तुरंत आपके हाथों का आकर्षण बढ़ा देगा, वो भी बहुत ब्राइट लगे बिना.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट, इन्स्टाग्राम @leenalepcha