यदि आपको भी सीक्विन यानी सितारों वाली ड्रेस या साड़ी पसंद है तो उसे ज़रूर अपनी वॉर्ड्रोब का हिस्सा बनाएं, क्योंकि यह तुरंत ही आपके लुक को ब्राइट बना देती हैं. लेकिन सीक्विन ड्रेसेस पहनने के अपने नियम होते हैं, यदि आप उनका पालन करेंगी तो ये ड्रेस आपके व्यक्तित्व को निखारकर पेश करेगी अन्यथा हो सकता है कि आपका लुक चमकीली दुकान जैसा नज़र आए. तो यहां आप न सिर्फ़ चमक वाली ड्रेसेस को पहनने के नियम जानेंगी, बल्कि कुछ सितारों को देखकर यह भी तय कर सकेंगी कि आपको किस तरह से सीक्विन्ड लुक अपनाना है.
चमक और सितारे आपके फ़ैशन लुक को तुरंत ही सकारात्मक उभार देते हैं, लेकिन इन्हें पहनने के कुछ बेहद आसान से नियम होते हैं. यदि आप उन नियमों का पालन करेंगी तो यक़ीनन आपका फ़ैशन लुक ग़लत साबित नहीं होगा. तो यहां पेश हैं सीक्विन और ग्लिटरी ड्रेसेस पहने के सामान्य नियम:
पहला नियम: यदि आपने सीक्विन ड्रेस, बॉटम या टॉप पहना है तो आप जान लें कि यही आपकी ऐक्सेसरी भी है. कुल मिलाकर बात ये कि आपके पास एक समय केवल एक ही चमकभरी या सीक्विन वाली चीज़ होनी चाहिए.
दूसरा नियम: यदि आपने सीक्विन ड्रेस पहनी है तो आपके शूज़ न्यूट्रल होने चाहिए. वे किसी एक बोल्ड या सॉलिड कलर के हो सकते हैं, लेकिन चमकभरे न हों.
तीसरा नियम: सीक्विन ड्रेस/साड़ी पहन रही हैं तो आपको मेकअप बहुत ही हल्का होना चाहिए. चमकभरी ड्रेसेस के साथ हैवी मेकअप अच्छा नहीं लगता.
चौथा नियम: यदि सीक्विन या ब्लिंग वाली ड्रेस पहन रही हैं तो अपनी ऐक्सेसरीज़/ज्वेलरी आदि को आराम करने दें. यानी इनके साथ कोई फ़ैशन ऐक्सेसरी पहनने की ज़रूरत नहीं है.
अब जबकि आप चमकीली ड्रेसेस/साड़ी को पहनने के नियम जान चुकी हैं, नज़र डालिए कुछ बॉलिवुड अभिनेत्रियों के फ़ैशन लुक पर और तय कीजिए कि आप किस तरह का लुक अपनाना चाहेंगी.
इस चमकीली ब्लैक लिटिल ड्रेस में आलिया भट्ट को देखिए, वे कितनी आकर्षक नज़र आ रही हैं! और यदि आप ग़ौर से ध्यान देंगी तो पाएंगी कि उन्होंने ऊपर बताए गए हर नियम का पालन किया है. न तो कोई एक्सेसरी ली है और ना ही बोल्ड मेकअप किया है.
सारा अली ख़ान ने भी रेड-पिंक कलर की अपनी ग्लिटरी ड्रेस को ही अपने लुक का स्टेटमेंट पीस बनाया है और मेकअप को भी सटल रखा है.
जान्हवी कपूर ने सिल्वर कलर की सीक्विन ड्रेस का चुनाव किया है और जैसा कि उन्हें देखकर आप ख़ुद महसूस कर सकती हैं कि इसके अलावा इस लुक में किसी ऐक्सेसरी की जगह है ही नहीं. यह लुक इसी तरह अपने आप में पूरा नज़र आ रहा है.
कियारा अडवाणी गोल्डन कलर की सीक्विन ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नज़र आ रही हैं. हल्का मेकअप और इस लुक के साथ कोई ऐक्सेसरी नहीं. दरअसल, चमकीले कपडे पहनने का यही बुनियादी नियम है, जिसका कियारा ने भी पालन किया है.
शिल्पा शेट्टी अपनी फ़िल्म हंगामा 2 के प्रमोशन के लिए इस लुक में नज़र आईं. जहां उन्होंने सीक्विन पैंट्स को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाया है. बाक़ी का सारा लुक बहुत सादा रखने की वजह से उनका पूरा फ़ैशन लुक कमाल का लग रहा है.
वाइट कलर की सादी सीक्विन साड़ी में माधुरी दीक्षित का यह लुक भी बेहद मनमोहक है. जहां उन्होंने हाथों में बिल्कुल मैचिंग ब्रेसलेट और कॉकटेल रिंग पहनी है, वहीं कानों में बड़े और रंगीले ईयरिंग्स पहने हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम