विभिन्न खेलों में किए गए मिले-जुले प्रदर्शन के बावजूद टोक्यो में मौजूद भारतीय ओलंपिक दल का मोराल आज हाई रहा, कारण महिलाओं की 49 किलोग्राम कैटेगरी की वेटलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में मीराबाई चानू द्वारा जीता गया सिल्वर मेडल. पिछले ओलंपिक यानी 2016 के रियो ओलंपिक में भारत को अपना पहला मेडल पाने के लिए 13 दिनों का इंतज़ार करना पड़ा था. इस बार मीराबाई चानू ने दूसरे ही दिन भारत को पदक तालिका में जगह दिला दी. आज का दिन वेटलिफ़्टिंग में मीराबाई की ख़िताबी सफलता और पुरुष हॉकी टीम के विजयी आगाज के नाम रहा.