इस बार मैजिकल मंडे में जानिए: आंध्रप्रदेश के सैनिक स्कूल ने लड़कियों के लिए अपने दरवाज़े खोले. सुप्रीम कोर्ट के दखल से अब NDA दे कर 12वीं के बाद ही अधिकारी बन सकेंगी लड़कियां. चीफ जस्टिस रमना की अध्यक्षता वाले कोलेजियम ने इस बार तीन महिला जजेस के नाम की वक़ालत की है. खेलों में शैली सिंह ने जीता लंबी कूद में रजत पदक, अंडर 20 वर्ल्ड athletics चैंपियनशिप में. इसके अलावा भी आपको यहां मिलेंगी कई और ख़ुशनुमा ख़बरें…