आपको मेकअप करना बहुत पसंद है, लेकिन आपकी समस्या ये है कि आपकी त्वचा मुहांसों के प्रति संवेदनशील है और अक्सर आपको मुहांसे हो जाते हैं? और आप यह सोच कर मेकअप नहीं करतीं कि कहीं इससे मुहांसे बढ़ न जाएं? तो आपको यहां अपनी समस्या का समाधान मिलेगा…
त्वचा पर मुहांसे होते हैं या वह मुहांसों के लिए संवेदनशील है तो इस बात की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है कि आप मेकअप करना छोड़ दें, बल्कि ज़रूरत इस बात की है कि आप मेकअप करने का सही तरीक़ा अपनाएं. मेकअप करने के सही तरीक़े को जानने, उस तरह से मेकअप करने के बाद जो बात सबसे ज़्यादा ज़रूरी है, वो ये है कि मेकअप को अच्छी तरह साफ़ किए बिना कभी-भी न सोएं.
यहां हम आपको मुहांसे वाली त्वचा पर मेकअप करने के लिए बुनियादी मंत्र दे रहे हैं, जिसे अपनाकर आप मुहांसे होने पर भी बिंदास मेकअप कर सकती हैं…
पहला स्टेप: क्लेंज़िग यानी चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें
मुहांसों के लिए संवेदनशील यानी ऐक्ने प्रोन त्वचा के लिए सही क्लेंज़र का चुनाव बहुत ज़रूरी है. आप ऐसा कोमल फ़ेस वॉश चुनें, जो आपकी त्वचा पर मुहांसे लाने वाले अतरिक्त तेल को तो हटा दे, लेकिन त्वचा की नमी और उसपर मौजूद नैचुरल ऑइल को न हटाए. बाज़र में ऑइली त्वचा के लिए फ़ेस वॉश की बड़ी रेंज उपलब्ध है आप उनमें से चुनाव कर सकती हैं या फिर अपने डर्मैटोलॉजिस्ट की सलाह पर फ़ेस वॉश का चुनाव कर सकती हैं.
इस बात का ध्यान रखें कि फ़ेस वॉश से चेहरे को धोने के बाद अपने चेहरे को कभी-भी रगड़कर न पोछें, बल्कि हल्के हाथों से थपथपाते हुए पोछें, ताकि यदि चेहरे पर मुहांसे हैं तो उन्हें आपकी ओर से कोई नुक़सान न पहुंचे और वे फटें नहीं.
दूसरा स्टेप: अब लगाएं ऐंटी-ऐक्ने ट्रीटमेंट
अपने डर्मैटोलॉजिस्ट से इनके बारे में पूछें, वे आपको इसके बारे में बताएंगे कि ऐंटी-ऐक्ने ट्रीटमेंट्स क्या हैं, आपके लिए कौन-सा अच्छा रहेगा और आप इन्हें कब व कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं. अमूमन इन ऐंटी-ऐक्ने ट्रीटमेंट को केवल मुहांसों पर ही लगाया जाता है. ये मुहांसे फैलानेवाले बैक्टीरिया को सुखाने का काम करते हैं. तो मेकअप से पहले अपने मुहांसों पर एक्स्पर्ट की सलाह से बताए गए ऐंटी ऐक्ने ट्रीटमेंट को लगाएं और इसके सूखने का इंतज़ार करें. जब यह सूख जाए तो मेकअप के अलगे स्टेप की ओर बढ़ें.
तीसरा स्टेप: मॉइस्चराइज़र लगाएं
अब त्वचा पर अपनी त्वचा के प्रकार के मुताबिक़ मॉइस्चराइज़र लगाएं. यह आपकी त्वचा को नर्म-मुलायम बनाएगा और त्वचा की प्राकृतिक नमी को उसके भीतर ही स्टोर करने में मदद करेगा.
चौथा स्टेप: हमेशा लगाएं प्राइमर
दरअसल, प्राइमर लगाना चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट्स अप्लाइ करने की एक उम्दा बुनियाद बना देता है. प्राइमर खुले रोमछिद्रों को ढंकता है, त्वचा को मेकअप के लिए चिकना बना देता है, जिसपर मेकअप प्रोडक्ट्स आसानी से लगते हैं और लंबे समय तक टिके रहते हैं.
पांचवां स्टेप: अब अप्लाइ करें अपने मनचाहे मेकअप प्रोडक्ट्स
प्राइमर लगाने के बाद आप फ़ाउंडेशन, कंसीलर लगाएं. अपने मन मुताबिक़ आइ मेकअप, लिप मेकअप करें. और ऐक्ने-प्रोन त्वचा पर भी मेकअप करने की अपनी इच्छा को दिल खोलकर पूरा करें.
छठवां (और सबसे इम्पॉटेंट!) स्टेप: मेकअप को सही तरीक़े से हटाना
यदि आपकी त्वचा मुहांसों के लिए संवेदनशील है और आपने ऊपर बताए हुए स्टेप्स को अप्लाइ करते हुए मेकअप किया है तब भी इस बारे में कोई कोताही न बरतें और मेकअप को सही ढंग से हटाने के बाद ही सोने जाएं. यदि आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपकी मुहांसों और ब्रेकआउट्स की समस्या बहुत ज़्यादा बढ़ सकती है. अत: चाहे आप कितनी ही थकी हुई क्यों न हों मेकअप को अच्छी तरह उतारने के बाद ही सोएं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट