लॉन्जरी ख़रीदना चाहे ऑनलाइन हो या ऑफ़लाइन अपने आप में बड़ी चुनौती है. यहां बताई जा रही कुछ बातें आपको इस चुनौती और दुविधा से बाहर लाने में मददगार होंगी.
लॉन्जरी की ख़रीददारी, देखभाल और पहनने के तरीक़े से संबंधित ये 10 टिप्स आपके बड़े काम आनेवाली हैं.
सलाह #1: हमेशा सही फ़िटिंग की लॉन्जरी ही ख़रीदें. अगर आप दुकान से जाकर ख़रीद रही हैं तो बहुत हद तक संभव है कि आप सही फ़िटिंग की लॉन्जरी लेंगी, पर ऑनलाइन ख़रीददारी करते समय ख़ास ध्यान रखें. लॉन्जरी की लगभग सभी प्रमुख वेबसाइट्स पर साइज़ मेज़र करने के चार्ट्स होते हैं. जहां आपको मेज़र लिखने होते हैं, जिसके अनुसार वे कैल्क्युलेट करके बताते हैं कि किस ब्रैंड में कौन-सी साइज़ आपके लिए सही रहेगी.
सलाह #2: लॉन्जरी ख़रीदते समय क्वॉलिटी और कम्फ़र्ट के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए. अगर क्वॉलिटी अच्छी होगी तो ज़ाहिर है उसकी फ़िटिंग भी अच्छी होगी. उसे पहनकर आपको फ़ील भी अच्छा होगा.
सलाह #3: एक ही तरह की लॉन्जरी सभी ड्रेसेस के साथ नहीं पहनी जा सकती. अपनी वॉर्डरोब में बेसिक लॉन्जरीज़ के साथ-साथ अच्छी फ़िटिंग वाली फ़ंक्शन स्पेसिफ़िक लॉन्जरी होनी चाहिए. जैसे-ब्रा में बेसिक ब्रा के अलावा स्ट्रैपलेस, पुशअप्स और बैकलेस ब्रा का होना बहुत ज़रूरी होता है.
सलाह #4: कॉटन अंडरवेयर को प्राथमिकता दें. अगर फ़ैंसी मटेरियल वाली अंडरवियर हो तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसकी इनर लाइनिंग कॉटन की हो. ऐसा इसलिए क्योंकि कॉटन एक ब्रेथेबल फ़ैब्रिक माना जाता है. इसमें आप दिनभर कंफ़र्टेबल महसूस करेंगी.
सलाह #5: अपनी लॉन्जरी को समय-समय पर चेंज करते रहें. यह नहीं कि इलैस्टिक पूरी तरह टूट जाने का इंतज़ार करें. हर छह महीने पर लॉन्जरी चेंज कर देना सही होता है.
सलाह #6: बाज़ार में कई रंगों और पैटर्नवाली लॉन्जरी उपलब्ध हैं. आप ख़ुद को किसी एक तरह के रंग या पैटर्न में सीमित न करें. कहने का मतलब केवल न्यूट्रल टोन्स के बजाय बोल्ड रंगों और प्रिंट्स का चुनाव करें. हां, फ़िटिंग के साथ किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज़ आपको यहां भी नहीं करना है.
सलाह #7: ख़रीददारी करते समय यह न मानकर चलें कि महंगी लॉन्जरी, बेहतर भी होगी. ख़रीदते समय क्वॉलिटी चेक करें, महंगे-सस्ते के बहकावे में न आएं.
सलाह #8: लॉन्जरी की देखभाल और धुलाई के लिए इंस्ट्रक्शन्स पर ख़ास ध्यान दें. हाथ से धोने के बाद लॉन्जरी को छाया में सुखाएं. डायरेक्ट सनलाइट में लॉन्जरी सुखाने से उनका कलर फ़ेड हो जाता है.
सलाह #9: लॉन्जरी को हमेशा अपने हाथों से धोएं. मशीन वॉश करने से लॉन्जरी जल्दी ख़राब होती हैं. ख़ासकर उनके इलैस्टिक को सबसे ज़्यादा नुक़सान पहुंचता है. इलैस्टिक ढीले हो जाते हैं तो फ़िटिंग की समस्या पैदा हो जाती है.
सलाह #10: डार्क रंग की पारदर्शी ड्रेस के नीचे कभी भी सफ़ेद ब्रा न पहनें. अगर आपकी ड्रेस डार्क और पारदर्शी हो तो आपको न्यूड शेड की ब्रा लेनी चाहिए, ताकि वह आपकी त्वचा से मेल खाए.
Photo: Rawpixel.com