रंग किसको पसंद नहीं आते? यदि आप ख़ुश हों तो मन रंगीन हो जाता है और इस रंगीनी को लोगों के सामने रंग-बिरंगी ड्रेसेस के साथ व्यक्त कर ही देना चाहिए. मौक़े और जगह के हिसाब से आप भी कलरफ़ुल ड्रेसेस पहनकर अपने व्यक्तित्व के रंगीन पहलू को बख़ूबी उजागर कर सकती हैं. यहां से लीजिए इसकी प्रेरणा…
हम सबके पास सतरंगी दुनिया है, लेकिन हम इनमें से कितने ही और रंग बना लेते हैं, है ना? और ये दुनिया कितनी रंगीन है. जब कभी आप कैशुअल आउटिंग के मूड में हों, किसी अनौपचारिक समारोह का हिस्सा बन रही हों तो रंगों को बिंदास होकर अपनाएं. हां, इस बात का ध्यान रखें कि कलरफ़ुल ड्रेसेस के साथ बहुत ज़्यादा ऐक्सेसरीज़ या फिर गॉडी मेकअप बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. यदि आप भी रंगों को बेहतरीन ढंग से अपनी वॉर्ड्रोब में शामिल करना चाहती हैं तो इन महिलाओं की ड्रेसेस पर एक नज़र डाल लें.
सोनम कपूर ने फ़ुशिया रंग की अधिकता वाली सुकेत धीर की ड्रेस पहनी है. ब्लेज़र और प्लीटेड स्कर्ट के कॉम्बिनेशन वाला यह आउटफ़िट पहने सोनम कितनी वाइब्रेंट नज़र आ रही हैं, है ना? उन्होंने आम्रपाली ज्वेल्स की ज्वेलरी पहनी है.
प्रियंका चोपड़ा ने सब्यसाची की रंग-बिरंगी ड्रेस पहनी है. उनका मेकअप हल्का ही है, लेकिन ऐक्सेसरीज़ ढेर सारी हैं, पर यहां ध्यान देनेवाली बात ये है कि इन ज्वेलरीज़ का तालमेल इस तरह किया गया है कि वे इस रंग-बिरंगे आउटफ़िट पर पूरी तरह जंच रही हैं, उसे लाउड नहीं बना रही हैं. प्रियंका ने सब्यसाची की ही ऐक्सेसरीज़ पहनी हैं. और हमें उनका यह लुक बेहद पसंद आया. आपकी क्या राय है?
संजना सांघी ने साक्षा और किन्नी की यह कलरफ़ुल ड्रेस पहनी है, जिसे देखते ही उनकी ओर ध्यान खिंच सा जाता है. हां, यदि आप ये सोच रही हैं कि यह ड्रेस तो अच्छी है, पर आप ऑफ़ शोल्डर ड्रेस पहनने में सहज नहीं हैं तो आपको बता दें कि श्रग्स, शॉल, स्टोल्स, केप वगैरह को पहनने का मौक़ा भी तो आना चाहिए. आप इनमें से किसी एक चीज़ के साथ ऐसी ड्रेस बड़े आराम से पहन सकती हैं.
दुबई के बीच पर सैर कर रही सोफ़ी चौधरी शिवन ऐंड नरेश के कलरफ़ुल गाउन में हैं. अब समंदर के किनारे रंगों की बहार आना इसी को तो कहते हैं. उन्होंने शीक थेरैपी का नेकपीस पहना है.
शेफ़ाली जरीवाला ने सिद्धार्थ बंसल की डिज़ाइन की हुई यह ड्रेस पहनी है, जिसकी रंगों से सजी स्कर्ट ने हमें अपना प्रशंसक बना लिया है. उन्होंने रमा इंडिया की ज्वेलरी पहनी है. इस लुक तो आप अपने घर या दोस्तों के घर पर आयोजित पारंपरिक समारोहों के लिए भी अपना सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम