बालों को स्ट्रेट रखने का चलन आज भी ट्रेंड में है. यदि आप उन लोगों में से हैं जो अपने बालों को ख़ुद ही स्ट्रेट करने का मन बना रही हैं तो आपको हेयर स्ट्रेटनर ख़रीदना ही होगा. यहां जानिए, वे बातें जिनकी जानकारी आपको स्ट्रेटनर ख़रीदने से पहले जुटा लेनी चाहिए, ताकि आप अपने बालों के मुताबिक़ सही स्ट्रेटनर ख़रीदें और आपको इसके सारे फ़ायदे मिलें.
जब भी हम बाज़ार में कोई चीज़ ख़रीदने जा रहे होते हैं, उसके पहले बहुत ज़रूरी होता है कि उसके बारे में सारी जानकारी जुटा लें. इससे हमें अपने लिए उपयुक्त चीज़ मिलती है, पैसों की वाजिब वसूली होती है, हम उस प्रोडक्ट के नतीजों से ख़ुश होते हैं और यक़ीन मानें तो आप ऐसा कर के पर्यावरण संरक्षण भी कर रहे होते हैं. कैसे? यदि बिना देखे-भाले आप कोई चीज़ ख़रीद लेते हैं और वह आपको पसंद नहीं आती तो कबाड़ में ही जाती है ना? इस तरह आप अनजाने ही धरती पर कचरा बढ़ा रहे होते हैं. तो आइए, मुद्दे पर लौट आते हैं और आपको बताते हैं कि हेयर स्ट्रेटनर ख़रीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
स्ट्रेटनर ख़रीदने की वजह ध्यान में रखें
यह ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है कि आख़िर आप स्ट्रेटनर ख़रीद क्यों रही हैं. इसकी वजह ये है कि बाज़ार में कई तरह के स्ट्रेटनर मौजूद हैं, जैसे: अलग-अलग प्लेट्स साइज़ में, बड़े, छोटे, कॉर्डलेस, वायर वाले, ट्रैवल-फ्रेंडली वगैरह. यदि आप केवल फ्रिंजेज़ को स्ट्रेटन करना चाहती हैं तो छोटा स्ट्रेटनर ख़रीदें, ट्रैवल करती हैं तो हैंड-सा स्ट्रेटनर ख़रीदें.
स्ट्रेटनर की प्लेट्स का आकार
जी हां. यह सबसे महत्वपूर्ण बात है, जिस पर आपको स्ट्रेटनर ख़रीदने के पहले ध्यान देना चाहिए. यदि आपके बाल कर्ली हैं, कसे हुए हैं और उन्हें मैनेज करना कठिन है तो आपको चौड़े प्लेट्स वाला स्ट्रेटनर ख़रीदना चाहिए. जितने चौड़े प्लेट्स होंगे आपके बाल उतनी ही आसानी से स्ट्रेटन होंगे. यदि आपके बाल वेवी हैं तो आप कम चौड़ाई की प्लेट्स वाले स्ट्रेटनर को चुनें.
स्ट्रेटनर की प्लेट्स का प्रकार
बाज़ार में उपलब्ध स्ट्रेटनर्स की प्लेट्स कई मटेरियल्स में उपलब्ध होती है. जिनमें टाइटेनियम और सिरैमिक कोटेड प्रमुखहैं. जहां टाइटेनियम प्लेट्स से बने स्ट्रेटनर टिकाऊ और हल्के होते हैं, वहीं सिरैमिक कोटेड प्लेट्स जल्दी गर्म हो जाती हैं. टाइटेनियम प्लेट्स बालों पर तापमान को समान रूप से वितरित करती हैं, जबकि सिरैमिक कोटेड प्लेट्स में यदि तापमान ज़्यादा हो जाए तो आपके बाल जल भी सकते हैं. अत: टाइटेनियम प्लेट्स वाले स्ट्रेटनर चुनना सही होगा.
टेम्प्रेचर सेटिंग पर ध्यान दें
यदि आप यह सोचती हैं कि स्ट्रेटनर जितना ज़्यादा गर्म होगा, वह उतने ही अच्छे नतीजे देगा तो आपको अपनी सोच बदल लेनी चाहिए. मामला बालों का है और स्ट्रेटनर का ऊंचा तापमान बालों को आसानी से क्षतिग्रस्त भी कर सकता है. अत: स्ट्रेटनर ख़रीदने से पहले उसकी टेम्प्रेचर सेटिंग पर ध्यान दें और ज़रूरत हो तो इसके बारे में पूछताछ भी कर लें.
सस्ता सौदा न करें
बालों से आपका पूरा लुक परिभाषित होता है और आप इन्हें स्ट्रेटन के लिए यह इक्विपमेंट ख़रीद रही हैं, ताकि आपका लुक बेहतर नज़र आए. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप सस्ते स्ट्रेटनर्स की ओर आकर्षित न हों. एक महंगा, लेकिन बालों को सही तरीक़े से संवारने वाला स्ट्रेटनर यदि महंगा हो तो बचत कर के इसे ख़रीदें, लेकिन सस्ता स्ट्रेटनर ख़रीद कर अपने बालों को ख़राब करने का खतरा मोल न लें.
फ़ोटो: फ्रीपिक