लाल रंग सभी पर अच्छा लगता है. अवसर चाहे जो हो, यदि आप इस रंग की ड्रेस पहनें तो देखनेवालों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित हो ही जाता है. किस तरह आप इस विभिन्न अवसरों पर पहन सकती हैं, इस बात की प्रेरणा आप इन अभिनेत्रियों से ले सकती हैं, जो हाल ही में लाल रंग के लिबास में कहर बरपाती हुई नज़र आईं.
प्रियंका चोपड़ा ने क्लोदिंग ब्रैंड सेरिगो हड्सन का लाल रंग का आउटफ़िट पहना है और उनकी स्टाइलिंग की है लॉ रोश ने. अब हमारी तो निगाहें प्रियंका पर से हट ही नहीं रहीं, और आपकी?
फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के पोस्टर लॉन्च के अवसर पर आलिया भट्ट इस दिल जीत लेनेवाली लाल रंग की ड्रेस में नज़र आईं. यह ड्रेस क्लोदिंग ब्रैंड टी स्काफ़ की है और ज्वेलरी ऐक्वामरीन की. आलिया के इस लुक की स्टाइलिंग अनैता श्राफ़ अदाजानिया ने की है.
एडिडास के लाल और गुलाबी रंग वाली इस स्पोर्टी ड्रेस में दीपिका पादुकोन को देखकर आप भी समझ ही गई होंगी कि यह रंग यानी लाल हर अवसर पर पहना जा सकता है. दीपिका के इस लुक की स्टाइलिंग की है, शालीना नाथानी ने.
पिछले दिनों अनन्या पांडे क्लोदिंग ब्रैंड आद्नेविक की इस सुंदर सी लाल रंग की ड्रेस में दिखाई दीं. इस लुक के लिए उनकी स्टाइलिस्ट थीं सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर
श्रुति हसन ने लेबल अनुश्री की ख़ूबसूरत-सी लाल रंग की ड्रेस पहनी है. इस तरह की ड्रेस तो आप भी आसानी से कैरी कर सकती हैं. इस लुक के लिए श्रुति की स्टाइलिस्ट थीं नीरजा कोना.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम
Comments 5