आंखों के निचले हिस्से के बेजान नज़र आने की वजह चाहे जो भी हो, आपको नींद न आना या फिर आंखों के नीचे के काले घेरे यह बात तो आप भी जानती होंगी कि कंसीलर की सहायता से इन्हें बख़ूबी छुपाया जा सकता है. पर इसका सही तरीक़ा क्या है? वही तो हम आपको बताने जा रहे हैं…
यदि आपने हल्की-सी भी ड्रॉइंग या पेंटिंग की होगी तो आपके लिए आंखों के नीचे मौजूद काले घेरों या फिर दाग़-धब्बों को छुपाना बड़ा आसान सा काम है. हां, लेकिन इसे करने की सही ट्रिक मालूम होना भी बेहद ज़रूरी है. यह बात तो हम सभी जानते हैं कि आंखों के नीचे के काले घेरे हमें उम्रदराज़ और थका हुआ दिखाते हैं, लेकिन कंसीलर से इन्हें छुपा लेने के बाद न तो आप थकी हुई दिखेंगी और ना ही उम्रदराज़. तो आइए, जान लेते हैं कि किस तरह लगाया जाना चाहिए कंसीलर, ताकि आंखों का निचला हिस्सा नज़र आए पर्फ़ेक्ट.
पहले से करनी होगी तैयारी
आंखों के आसपास का हिस्सा नाज़ुक और संवेदनशील तो होता ही है. अत: बहुत ज़रूरी है कि इस हिस्से की अच्छी तरह देखभाल की जाए, इसे पोषण दिया जाए. इस हिस्से पर रोज़ाना आइ क्रीम का इस्तेमाल करें. यदि आप आइ क्रीम न लगाना चाहती हों तो सोने से पहले बादाम के तेल से इस हिस्से की रोज़ मालिश करें. यदि आप ऐसा करेंगी तो इस हिस्से पर मौजूद झुर्रियां, बारीक़ रेखाएं कम हो जाएंगी और जब इस पर कंसीलर लगाएंगी तो वह ज़्यादा अच्छी तरह लगेगा.
सही जगह पर लगाएं
अक्सर कंसीलर लगाते समय हम ये ग़लती कर जाते हैं. ध्यान रखें कि कंसीलर आंखों के आसपास हर जगह नहीं लगाना है. आंखों के नीचे का जितना हिस्सा काला या गहरे रंग का नज़र आ रहा है कंसीलर केवल उसी जगह लगाया जाना चाहिए. कंसीलर के इस्तेमाल का यह थंब रूल है कि उसे केवल दाग़-धब्बे वाली जगह पर ही लगाया जाना चाहिए. अत: जब इसे आंखों के नीचे लगाना है तो आंखों के नीचे बनने वाले नीले-स्लेटी रंग के हिस्से पर अंग्रेजी के अक्षर C का आकार बनाते हुए लगाएं. जब इसे ब्लेंड करना हो तो बाहर की ओर लाते हुए ब्लेंड करें.
उंगलियों से न लगाएं
यदि आप चाहती हैं कि कंसीलर के इस्तेमाल के बारे में कोई और जानने भी न पाए तो इसे कभी भी उंगलियों से न लगाएं. क्योंकि उंगली पर कंसीलर आवश्यकता से ज़्यादा मात्रा में लग जाता है, जबकि कंसीलर ब्रश की सहायता से इसे लगाने पर आप इसकी मात्रा को आवश्यकता के अनुसार कम या ज़्यादा कर सकती हैं. ब्रश के इस्तेमाल से आप कंसीलर को अच्छी तरह ब्लेंड कर सकती हैं, जिससे किसी को यह पता भी नहीं चलेगा कि आपने कंसीलर का इस्तेमाल किया है. एक बात और ध्यान रखें, कंसीलर को ब्लेंड बहुत अच्छी तरह करें. जितनी अच्छी तरह ब्लेंड करेंगी, उसके उतने ही अच्छे नतीजे मिलेंगे.
बहुत ज़्यादा यानी बहुत ख़राब
यदि आपको लगता है कि आप ज़्यादा मात्रा में कंसीलर लगा कर ज़्यादा अच्छा कवरेज पा सकेंगी तो आप ग़लत हैं. दाग़-धब्बों को छुपाने के लिए इसकी झीनी सी पर्त ही काफ़ी है. एक साथ बहुत ज़्यादा कंसीलर लगाने से वह थोपा हुआ और नक़ली सा नज़र आने लगता है. जबकि थोड़ा-थोड़ा कर के ज़रूरत के मुताबिक़ लगाना और उसे अच्छी तरह ब्लेंड करना, कंसीलर लगाने का सही तरीक़ा है.
फ़ोटो : फ्रीपिक