तो आप भी पर्फ़ेक्ट मेकअप की शौक़ीन हैं और जानना चाहती हैं कि आख़िर कॉन्टूरिंग से क्या होता है? तो सुनिए, कॉन्टूरिंग के ज़रिए आप अपने चेहरे के आकार को तराश सकती हैं, उसकी शार्पनेस को बढ़ा सकती हैं. इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा संतुलित भी नज़र आता है और चेहरे का आकर्षण बढ़ भी जाता है. मेकअप एक्स्पर्ट्स सहित मेकअप की शौक़ीन सभी महिलाएं अपने चेहरे को आकर्षक तीखापन और संतुलन देने के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं.
कॉन्टूरिंग के ज़रिए आप चेहरे की ख़ूबियों को उभार सकती हैं और कमियों को संतुलित कर सकती हैं. यदि सही तरीक़े से की जाए तो कॉन्टूरिंग आपके मेकअप लुक को कई स्तर तक ऊपर ले जा सकती है. चूंकि हम सभी के चेहरे का आकार अलग-अलग होता है, हमारे चेहरे को कॉन्टूर करने का तरीक़ा भी अलग-अलग ही होता है. यहां हम आपको चेहरे के आकार के अनुसार कॉन्टूरिंग का तरीक़ा बता रहे हैं.
यदि आपका चेहरा है: चौकोर यानी स्क्वैर
चौकोर चेहरे के जॉलाइन तीखी और माथा चौड़ा होता है. कॉन्टूरिंग के ज़रिए अपने चेहरे को संतुलित दिखाने के लिए अपको अपनी जॉलाइन को बढ़ा हुआ दिखाना होगा और इसके लिए आपको चीकबोन्स के आसपास के हिस्से पर काम करना होगा.
अपने चेहरे को संतुलित दिखाने के लिए आप माथे, कनपटी और अपनी जॉबोन्स के किनारों पर दोनों ओर कॉन्टूरिंग करें, ताकि ये जगहें कम चौड़ी नज़र आएं. चीकबोन्स के ठीक निचले हिस्से से कॉन्टूरिंग की शुरुआत करें और अपने कानों के बीच वाले हिस्से तक कॉन्टूर करें.
यदि आपका चेहरा है: गोल यानी राउंड
गोल चेहरे की ठोड़ी और जॉलाइन दोनों के गोल होने की वजह से इस आकार का चेहरा भरा हुआ नज़र आता है. गाल भी भरे-भरे दिखाई देते हैं. गोल चेहरे की कॉन्टूरिंग इस तरह की जानी चाहिए कि जॉलाइन और चीकबोन्स थोड़ी तीखी नज़र आएं. इससे चेहरे को लंबाई मिलेगी, जिससे उसकी गोलाई में कमी नज़र आएगी.
गोल चेहरे की सही तरीक़े से कॉन्टूरिंग करने के लिए माथे के दोनों ओर कनपटी पर और चीकबोन्स के नीचे से अपनी कानों की ओर तक कॉन्टूरिंग करें. साथ ही, जॉलाइन को भी कॉन्टूर करें.
यदि आपका चेहरा है: अंडाकार यानी ओवल
अंडाकार चेहरा स्वाभाविक रूप से संतुलित होता है और इसे कॉन्टूर करना सबसे आसान भी होता है. ओवल चेहरे को चीकबोन्स के नीचे कॉन्टूर करें. कान के बीचोंबीच से शुरुआत करें और मुंह के कोने तक कॉन्टूर करें. माथे के बिल्कुल ऊपरी हिस्से को भी कॉन्टूर करें, ताकि चेहरा तराशा हुआ नज़र आए.
यदि आपका चेहरा है: हृदयाकार यानी हार्ट शेप
हृदयाकार चेहरे में माथा चौड़ा और ठोड़ी तीखी होती है. इसे संतुलित दिखाने के लिए माथे और चीकबोन्स को जॉ के साथ एक सीध में रखने की ज़रूरत होती है.
चेहरे के इस आकार के लिए माथे के दोनों ओर कनपटी पर कॉन्टूरिंग करें, जिससे चेहरे का ऊपरी और निचला हिस्सा संतुलित हो जाए. ठोड़ी के निचले हिस्से पर कॉन्टूर करें और इसे ऊपर की ओर ठोड़ी के बीचोंबीच ब्लेंड करें.
यदि आपने अपने चेहरे के अनुसार सही तरीक़े से कॉन्टूरिंग करना सीख लिया तो यक़ीन मानिए आपका मेकअप बहुत पर्फ़ेक्ट नज़र आएगा, लोग ज़रूर इसकी प्रशंसा करेंगे और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट